‘जीवन धन्य हो गया…’, कड़ी-सुरक्षा के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भगवान महाकाल का लिया आर्शीवाद ‘जीवन धन्य हो गया…’, कड़ी-सुरक्षा के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भगवान महाकाल का लिया आर्शीवाद मध्य प्रदेश 5वीं और 8वीं क्लास में फेल करने के केंद्र के फैसले पर अखिलेश यादव बोले- ‘मानसिक दबाव देना उचित नहीं’
Related Posts
लुधियाना में ओवरस्पीड टिप्पर का कहर:3 कारों को मारी टक्कर, ड्राइवर बोला-ब्रेक फेल होने से संतुलन बिगड़ा
लुधियाना में ओवरस्पीड टिप्पर का कहर:3 कारों को मारी टक्कर, ड्राइवर बोला-ब्रेक फेल होने से संतुलन बिगड़ा लुधियाना में आज देर शाम ओवर स्पीड टिप्पर ने जवद्दी पुल नजदीक 3 कारों को जबरदस्त टक्कर मारी। हादसा इतना भयावक था कि कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि कारों के ड्राइवर और बीच बैठे लोगों को सुरक्षित राहगीरों की मदद से बाहर निकाल लिया गया। हादसे में ब्रेजा, सियाज और और पंच थी। हादसे में कई कारों के एयर बैग भी खुल गए। अंसतुलित टिप्पर ने मारी टक्कर जानकारी देते हुए कार चालक जगजीवन कुमार ने कहा कि वह पुल से नीचे गाड़ी सियाज उतार रहा था। तभी तेज रफ्तार टिप्पर चालक ने उसे जबरदस्त टक्कर मारी। उसके आगे जा रही ब्रेजा कार को भी उससे टक्कर लग गई। टक्कर लगने से उसकी गाड़ी घूम गई। जगजीवन ने कहा कि वह जालंधर से लुधियाना आया था। लोगों ने टिप्पर चालक को रोक लिया है। टिप्पर के मालिक को जब शिकायत की तो वह मौके पर आने का बजाए क्षतिग्रस्त गाड़ियों की तस्वीरें ड्राइवर से मंगवा रहा है। नशे की हालत में था ड्राइवर ब्रेजा कार चालने सक्षम गोयल ने कहा कि टिप्पर चालक ओवर स्पीड था। वेरका प्लांट से ही उसकी गाड़ी असंतुलित नजर आ रही थी। सक्षम मुताबिक वह जवद्दी पुल से उतर रहे थे। अचानक टिप्पर ने सियाज कार को टक्कर मारी और सियाज कार उनकी कार से जा टकराई। सड़क पर जा रही पंच से ब्रेजा टकरा गई। हादसे के तुरंत बाद ड्राइवर को काबू कर लिया। लोगों ने ही पुलिस को सूचित किया। सक्षम मुताबिक ड्राइवर नशे की हालत में लग रहा है। उधर, टिप्पर के ड्राइवर का कहना है कि गाड़ी की ब्रेक फेल हो जाने के कारण ये हादसा हुआ है।
दिल्ली ब्लास्ट मामले में खालिस्तान कनेक्शन? पाकिस्तान के सोशल मीडिया चैनल पर किया जा रहा बड़ा दावा
दिल्ली ब्लास्ट मामले में खालिस्तान कनेक्शन? पाकिस्तान के सोशल मीडिया चैनल पर किया जा रहा बड़ा दावा <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Rohini Blast News:</strong> दिल्ली के रोहिणी इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के पास बीते रविवार (20 अक्टूबर) को एक बड़ा ब्लास्ट हुआ जिससे खिड़कियों के शीशे टूट गए और आसपास की गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं. इस मामले में दिल्ली पुलिस लगातार जांच कर रही है. मौके पर एनएसजी भी मौजूद है और हर एंगल से ब्लास्ट मामले को इन्वेस्टिगेट किया जा रहा है. अब इस पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, देर रात पाकिस्तान से चलने वाले टेलीग्राम चैनल पर इस धमाके में खालिस्तानी उग्रवादियों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है. सबसे पहले दावा टेलीग्राम चैनल justice league india पर CCTV फुटेज डालकर बम धमाके का दावा किया गया. उसके बाद इस मैसेज को पाकिस्तान से चलने वाले कई टेलीग्राम चैनल पर सर्कुलेट किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>टेलीग्राम चैनल को चलाती है ISI </strong><br />ये वो तमाम टेलीग्राम चैनल हैं, जिसमें ज्यादातर कश्मीर में होने वाले आतंकी गतिविधियों की TRF की अपडेट्स शेयर की जाती हैं. ISI द्वारा संचालित कश्मीर जिहाद से जुड़े टेलीग्राम चैनलों पर दिल्ली बम ब्लास्ट में खालिस्तान समर्थकों का हाथ होने का इशारा किया गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ISI की भूमिका होने का भी दावा</strong><br />हालांकि, एक्सपर्ट्स का यह भी मानना है कि इसके पीछे पाकिस्तानी इंटेलिजेंस एजेंसी ISI का ही रोल है और इस बम ब्लास्ट से खालिस्तान का एंगल जोड़कर खालिस्तान उग्रवाद को हवा देने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल, ये तमाम क्लेम को प्रोपोगेंडा की तरह देखा जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सभी मैसेज की जांच कर रही एजेंसी</strong><br />दिल्ली के रोहिणी में रविवार सुबह हुए बम ब्लास्ट की जांच एजेंसियां तेज़ी से कर रही हैं. धमाके की जांच की जा रही है और अभी तक इसमें कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है. न ही किसी संगठन का नाम सामने आया है. एजेंसियां इन सभी मैसेज की बारीकी से जांच कर रही हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”‘हरियाणा में पराली जलाकर, यूपी से यमुना में गंदा पानी छोड़कर दिल्ली की हवा-पानी दूषित कर रही BJP’, सीएम आतिशी ने घेरा” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-cm-atishi-allegations-against-bjp-on-issue-of-pollution-haryana-up-yamuna-aap-ann-2807535″ target=”_blank” rel=”noopener”>’हरियाणा में पराली जलाकर, यूपी से यमुना में गंदा पानी छोड़कर दिल्ली की हवा-पानी दूषित कर रही BJP’, सीएम आतिशी ने घेरा</a></strong></p>
हरियाणा के कोर्ट में पुलिसकर्मी की हरकत पर हंगामा:हेड कॉन्स्टेबल ने कर्मचारी को थप्पड़ जड़ा; पेशी आए मुजरिम को पुड़िया पकड़ाने का आरोप
हरियाणा के कोर्ट में पुलिसकर्मी की हरकत पर हंगामा:हेड कॉन्स्टेबल ने कर्मचारी को थप्पड़ जड़ा; पेशी आए मुजरिम को पुड़िया पकड़ाने का आरोप हरियाणा में रेवाड़ी के कोर्ट परिसर में बुधवार को उस समय हंगामा हो गया जब एक हेड कॉन्स्टेबल ने कोर्ट कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया। पुलिसकर्मी एक आरोपी को लेकर पेशी के लिए कोर्ट में लेकर पहुंचा था। इसी दौरान यह घटना हुई। पुलिसकर्मी का आरोप था कि कोर्ट कर्मचारी ने पेशी के लिए आए मुजरिम के हाथ में नशीली पुड़िया थमा दी थी। इस कारण उसे गुस्सा आ गया और उसने कोर्ट कर्मचारी के थप्पड़ मार दिया। अब इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। पीछे चल रहे युवक ने पकड़ाई पुड़िया
जानकारी के अनुसार, EHC सुधीर कुमार एक मुजरिम को पेश करने के लिए कोर्ट ले जा रहे थे। उनके पीछे साथ-साथ 3 लड़के और एक कोर्ट कर्मचारी धीरज कुमार भी चल रहे थे। इसी दौरान मौका पाकर किसी ने मुजरिम के हाथ में एक पुड़िया दे दी। आशंका जताई जा रही है कि उसमें नशीला पदार्थ रहा होगा। सुधीर ने मुजरिम के हाथ में पुड़िया देखी तो उसने पुड़िया छीन कर उससे पूछा कि कहां से आई है। बताया जा रहा है कि मुजरिम ने साथ चल रहे युवकों में किसी का नाम लेने के बजाय कोर्ट कर्मचारी धीरज का नाम ले दिया। पुलिस को दी मामले की शिकायत
गुस्से में आकर सुधीर ने धीरज को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद कोर्ट परिसर में हंगामा हो गया। कोर्ट परिसर में धीरज के समर्थक चिल्लाने लगे कि मुजरिम को पुड़िया देने में कोर्ट कर्मचारी का कोई रोल नहीं था। इसके बावजूद पुलिसकर्मी ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। धीरज के समर्थन में कोर्ट के दूसरे कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया। इसकी शिकायत धीरज ने अपने विभागाध्यक्ष को दी। विभागाध्यक्ष ने इसकी जानकारी पुलिस को देने के लिए कहा। मामले की जानकारी मिलने के बाद सेक्टर-3 चौकी की पुलिस भी कोर्ट परिसर पहुंची। SP ने जांच के आदेश दिए
SP गौरव राजपुरोहित ने मामले की जांच मॉडल टाउन थाना प्रभारी को सौंपी। साथ ही आदेश दिया कि इस पर फौरन एक्शन लिया जाए। SHO कृष्ण कुमार ने बताया कि कोर्ट कर्मचारी की तरफ से मारपीट करने की शिकायत दी गई थी। जांच के बाद ही मामले की तस्वीर साफ हो पाएगी।