लुधियाना| माता वैष्णो देवी मंदिर आत्म नगर ब्लाक डी में गोवर्धन पूजा का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक जारी रहा। मंदिर के सेवादार सुभाष गर्ग ने बताया कि सुबह 11 बजे गोवर्धन महाराज की पूजा अर्चना की जाएगी। जिसमें गोवर्धन महाराज की प्रतिमा बनाकर उनका श्रृंगार किया गया और तरह तरह के व्यंजन अर्पित कर उनको भोग लगाया गया। संकीर्तन मंडली की ओर से संकीर्तन कर प्रभु की महिमा का गुणगान किया गया। 2 बजे त्रिकुट अन्नकूट प्रसाद लगाया गया और परिक्रमा के बाद भक्तों में प्रसाद रुपी वितरित किया गया। सुभाष गर्ग, नरेश बांसल, अमरजीत गांधी, महिंद्रपाल जिंदल ने कहा कि जो लोग जीवन में सात बार गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा कर लेते हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं लुधियाना| माता वैष्णो देवी मंदिर आत्म नगर ब्लाक डी में गोवर्धन पूजा का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक जारी रहा। मंदिर के सेवादार सुभाष गर्ग ने बताया कि सुबह 11 बजे गोवर्धन महाराज की पूजा अर्चना की जाएगी। जिसमें गोवर्धन महाराज की प्रतिमा बनाकर उनका श्रृंगार किया गया और तरह तरह के व्यंजन अर्पित कर उनको भोग लगाया गया। संकीर्तन मंडली की ओर से संकीर्तन कर प्रभु की महिमा का गुणगान किया गया। 2 बजे त्रिकुट अन्नकूट प्रसाद लगाया गया और परिक्रमा के बाद भक्तों में प्रसाद रुपी वितरित किया गया। सुभाष गर्ग, नरेश बांसल, अमरजीत गांधी, महिंद्रपाल जिंदल ने कहा कि जो लोग जीवन में सात बार गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा कर लेते हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
गुरदासपुर स्टेशन के पास से मिले 10 बम:सभी राकेट लांचर के, बम निरोधक दस्ते ने किए डिस्पोज, कराई जा रही है खुदाई
गुरदासपुर स्टेशन के पास से मिले 10 बम:सभी राकेट लांचर के, बम निरोधक दस्ते ने किए डिस्पोज, कराई जा रही है खुदाई पंजाब में गुरदासपुर रेलवे स्टेशन पर खुदाई के दौरान दस राकेट लांचर के बम मिले हैं। राकेट लांचर के बम मिलने से स्टेशन और आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही थाना सिटी गुरदासपुर के डीएसपी मोहन सिंह और जीआरपी के डीएसपी बिक्रमजीत सिंह मौके पर पहुंचे। मौके पर बम डिस्पोजल टीम को भी अमृतसर से बुलाया गया। कुछ समय के बाद रेलवे पुलिस ने बम स्क्वायड टीम की सहायता से राकेट लांचर के बम को डिस्पोज कर दिया। जमीन में दबे थे बम जीआरपी के डीएसपी बिक्रमजीत सिंह ने बताया कि कल देर शाम बरामद हुए सभी बम जंग लगी हालत में पाए गए हैं। सभी पूरी तरह से मिट्टी से सने हुए थे। जिससे जाहिर होता है कि ये काफी पुराने है। अमृतसर से बम डिस्पोजल टीम और बस स्क्वायड टीमों ने सभी बमों को डिस्पोज कर दिया है। बता दें कि, रेलवे के नवीनीकरण का काम चल रहा है। इस दौरान जेसीबी की सहायता से पंछी कालोनी में पड़ती रेलवे की जमीन पर खुदाई की जा रही थी कि जमीन में दबे हुए यह बम नजर आए। इस जगह पर काफी समय पहले सीमा सुरक्षा बल की टुकड़ियों द्वारा कैंप बनाए गए थे। समझा जा रहा है कि राकेट लांचर के यह बम उन्हीं बीएसएफ की यूनिटों के ही थे।
पंचायत चुनाव मामले की आज HC में सुनवाई:100 से अधिक याचिकाएं हुई हैं दाखिल, कल 250 पंचायतों के चुनाव पर लगी थी स्टे
पंचायत चुनाव मामले की आज HC में सुनवाई:100 से अधिक याचिकाएं हुई हैं दाखिल, कल 250 पंचायतों के चुनाव पर लगी थी स्टे पंजाब में पंचायत चुनावों से जुड़े मामले की आज (वीरवार) को फिर से पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में अहम सुनवाई होगी। इस दौरान सुनवाई के लिए 100 से अधिक याचिकाएं लगी हैं। इसमें अधिकतर याचिकाएं शिरोमणि अकाली दल, कांग्रेस व अन्य लोगों द्वारा दायर की गई हैं। इससे पहले बुधवार को अदालत ने 250 के करीब याचिकाओं की सुनवाई पर करते अदालत ने उनकी चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगा दी थीं। मामले की अगली सुनवाई 14 अक्टूबर तय की है। पार्टी निशान पर चुनाव नहीं, फिर भी हो रहा है विवाद पंजाब में 15 अक्टूबर को पंचायत चुनाव तय है। वहीं, इस बार पार्टी निशान पर भी चुनाव नहीं हो रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी विरोधी पार्टियों का आरोप है कि उनसे जुड़े लोगों और उम्मीदवारों के नामांकन धक्के से कैंसिल कर दिए गए हैं। किसी को NOC जारी नहीं की गई। कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल की तरफ से आम आम आदमी पार्टी की पर सवाल उठाए जा रहे हैं। मामला निर्वाचन आयोग तक भी पहुंचा है। हालांकि आम आदमी पार्टी का कहना है कि अकाली दल और कांग्रेस वाले धक्का कर रहे हैं। हमारे कार्यकर्ता तक हत्या कर दी गई है। वहीं, अब लोगों की तरफ से पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की शरण ली गई है। 1.33 करोड़ लोग करेंगे मतदान राज्य में इस समय 13937 गांव पंचायतें हैं। जिनमें चुनाव करवाए जा रहे हैं। 15 अक्टूबर को चुनाव में कुल 1 करोड़ 33 लाख मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। 96 हजार मुलाजिम इलेक्शन में तैनात किए गए हैं। चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से करवाना सरकार ने कई कदम उठाए हैं। चुनाव तक सारे पुलिस मुलाजिमों व अफसरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा मतदान वाले दिन पूरे पंजाब में छुट्टी घोषित कर दी गई है। कंट्रोल रूम भी किया है गठित पंचायत चुनावों के लिए राज्य इलेक्शन कमीशन की तरफ से चंडीगढ़ के सेक्टर 17-ई स्थित अपने कार्यालय एससीओ नंबर 49 में कंट्रोल रूम गठित किया गया है। इसके अलावा लोगों की सुविधा के लिए एक स्पेशल नंबर पर शुरू किया है। जहां पर रोजाना सुबह साढ़े आठ बजे से रात नौ बजे तक लोगों की शिकायतों को सुना जाता है। कंट्रोल रूम पर संपर्क करने के लिए लोगों को लैंडलाइन नंबर 0172- 2771326 पर कॉल करनी होगी। इसके अलावा विभाग की वेबसाइट पर भी जानकारी अपलोड की गई है।
लुधियाना में बाइक सवार युवकों का एक्सीडेंट:दो बाइक पर सवार थे 4 लड़के, राहगीर महिला ने 3 को पहुंचाया अस्पताल, 1 की मौत
लुधियाना में बाइक सवार युवकों का एक्सीडेंट:दो बाइक पर सवार थे 4 लड़के, राहगीर महिला ने 3 को पहुंचाया अस्पताल, 1 की मौत पंजाब के लुधियाना में बीती रात 12:30 बजे बाइक सवार 4 लोगों का एक्सीडेंट हो गया। चार युवक दो बाइक पर सवार थे। दोनों मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। तेज रफ्तार होने के कारण चारों युवक खून से लथपथ होकर सड़क पर गंभीर हालत में पड़े रहे। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी तीन को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मृतक युवक शेफ का काम करता था। उसकी पहचान हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के रहने वाले रोहित के रूप में हुई है। उसके घायल दोस्त राजकुमार को पीजीआई रेफर किया गया है। अन्य घायलों में मुखविंदर सिंह और विक्की हैं। मुखविंदर के पैर की हड्डी टूट गई है। उसके दोस्त विक्की की नाक की हड्डी टूट गई है। राहगीर महिला ने बचाई तीन युवकों की जान जानकारी देते हुए राहगीर महिला नैंसी विरदी ने कहा वह अपने भाई के साथ किसी काम से जा रही थी। जनपथ नहर के पास काफी भीड़ लगी हुई थी। उसने देखा कि 3 युवक सड़क पर घायल अवस्था में थे। एक युवक को पहले कोई ले गया था। लोगों ने एम्बुलेंस और पुलिस को फोन किया लेकिन करीब डेढ़ घंटे तक कोई घटना स्थल पर नहीं पहुंचा। नाका पुलिस को हादसे की खबर नहीं पुलिस का इंतजार करने के बाद कुछ युवक पुलिस चौकी गई और एक पुलिस कर्मी को अपने साथ लेकर आए। उस पुलिस कर्मी ने काफी साथ दिया। घटना स्थल से करीब 1 किलोमीटर दूरी पर पुलिस ने नाका लगाया हुआ था लेकिन अगली गाड़ी डिप्पर मार रही थी कोई पुलिस कर्मी नाका पर तैनात नहीं था। नैंसी ने कहा कि राहगीरों ने ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल चौकी रघुनाथ की पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घायलों के होश में आने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो सकेगा।