लुधियाना| माता वैष्णो देवी मंदिर आत्म नगर ब्लाक डी में गोवर्धन पूजा का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक जारी रहा। मंदिर के सेवादार सुभाष गर्ग ने बताया कि सुबह 11 बजे गोवर्धन महाराज की पूजा अर्चना की जाएगी। जिसमें गोवर्धन महाराज की प्रतिमा बनाकर उनका श्रृंगार किया गया और तरह तरह के व्यंजन अर्पित कर उनको भोग लगाया गया। संकीर्तन मंडली की ओर से संकीर्तन कर प्रभु की महिमा का गुणगान किया गया। 2 बजे त्रिकुट अन्नकूट प्रसाद लगाया गया और परिक्रमा के बाद भक्तों में प्रसाद रुपी वितरित किया गया। सुभाष गर्ग, नरेश बांसल, अमरजीत गांधी, महिंद्रपाल जिंदल ने कहा कि जो लोग जीवन में सात बार गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा कर लेते हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं लुधियाना| माता वैष्णो देवी मंदिर आत्म नगर ब्लाक डी में गोवर्धन पूजा का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक जारी रहा। मंदिर के सेवादार सुभाष गर्ग ने बताया कि सुबह 11 बजे गोवर्धन महाराज की पूजा अर्चना की जाएगी। जिसमें गोवर्धन महाराज की प्रतिमा बनाकर उनका श्रृंगार किया गया और तरह तरह के व्यंजन अर्पित कर उनको भोग लगाया गया। संकीर्तन मंडली की ओर से संकीर्तन कर प्रभु की महिमा का गुणगान किया गया। 2 बजे त्रिकुट अन्नकूट प्रसाद लगाया गया और परिक्रमा के बाद भक्तों में प्रसाद रुपी वितरित किया गया। सुभाष गर्ग, नरेश बांसल, अमरजीत गांधी, महिंद्रपाल जिंदल ने कहा कि जो लोग जीवन में सात बार गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा कर लेते हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
गैंगस्टर लक्की पटियाल के 6 गुर्गे काबू:अपराधियों को मुहैया करवाते थे हथियार, 8 पिस्तौल-कारतूस बरामद, एमपी से लाते थे
गैंगस्टर लक्की पटियाल के 6 गुर्गे काबू:अपराधियों को मुहैया करवाते थे हथियार, 8 पिस्तौल-कारतूस बरामद, एमपी से लाते थे पंजाब पुलिस ने एक इंटर स्टेट हथियार तस्करी गिरोह का पर्दाफाश कर विदेश में छिपे बंबीहा गैंग के गैंगस्टर लक्की पटियाल के 6 गुर्गों को दबोचा है। उनके पास से 8 पिस्तौल, 16 कारतूस और एक फोर्ड एंडेवर कार बरामद हुई है। DGP पंजाब गौरव यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट डालकर इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने यह बताया कि पकड़े गए आरोपी अपराधियों को हथियारों की सप्लाई करते थे। वहीं, यह गिरोह मध्य प्रदेश से हथियार लाकर सप्लाई करता था। इस मामले में मोगा पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस की तरफ मामले की पड़ताल की जा रही है। मध्य प्रदेश से आने वाले हथियार बने चुनौती पंजाब पुलिस के लिए इस समय पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए व मध्य प्रदेश से आने वाले हथियार चुनौती बने हुए हैं। अब तक की जांच में सामने आया है कि अधिकतर अपराधी दोनों जगह से आने वाले हथियार प्रयोग कर रहे हैं। मध्य प्रदेश से आने वाले हथियारों की तो होम डिलीवरी हो रही है। यानी की इस काम में जुटे लोग आपको आपके पते पर ही हथियार मुहैया करवा देते है। इससे पहले इस तरह के गिरोह मोहाली, रोपड़, खन्ना, लुधियाना और जालंधर पुलिस पकड़ चुकी है। पंजाब पुलिस की टीमों ने मध्य प्रदेश में भी दबिश दे चुकी है। कुछ लोगों को पकड़कर भी लाई थी।
लुधियाना में चलती थार में लगी आग, VIDEO:बच्चों को स्विमिंग पूल लेकर जा रहा था चालक, धुआं निकलता देख भागा
लुधियाना में चलती थार में लगी आग, VIDEO:बच्चों को स्विमिंग पूल लेकर जा रहा था चालक, धुआं निकलता देख भागा पंजाब के लुधियाना में फिरोजपुर रोड पर अंसल प्लाजा के बाहर चलती थार कार में अचानक आग लग गई। कार चालक ने जब थार के इंजन और डैशबोर्ड से धुआं निकलता देखा तो वह तुरंत बच्चों को लेकर कार से बाहर भागा। कार चालक ने शोर मचाया तो केएफसी रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्रों की मदद से आग पर काबू पाया। बच्चों को स्वीमिंग के लिए ले जा रहा था कार चालक की पहचान हैबोवाल निवासी तजिंदर सिंह के रूप में हुई है। तजिंदर के साथ कार में उसके दो बच्चे भी थे। वह बच्चों को श्री राम ग्लोबल स्कूल सराभा नगर स्थित स्वीमिंग पूल में छोड़ने जा रहा था। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार मालिक ने कार से धुआं निकलते ही तुरंत शोर मचा दिया। तारों में स्पार्किंग के कारण लगी आग जब तक कुछ लोग इकट्ठा हुए, तब तक तारों में काफी स्पार्किंग हो चुकी थी। कंडक्टर सीट से सेफ्टी एयर बैग खुल चुका था। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि कार में आग किस कारण से लगी। मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक पुलिस ने सड़क पर लगे जाम को खुलवाया और गाड़ी को सर्विस स्टेशन पहुंचाया।
होशियारपुर जेल से आया फोन:MLA गुरिंदर गैरी के नाम पर मांगे रुपए, जेल में बंद है आरोपी, प्रॉडक्शन वारंट की तैयारी
होशियारपुर जेल से आया फोन:MLA गुरिंदर गैरी के नाम पर मांगे रुपए, जेल में बंद है आरोपी, प्रॉडक्शन वारंट की तैयारी फतेहगढ़ साहिब के हलका अमलोह से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरिंदर सिंह गैरी बडिंग के नाम पर लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं। एक केस तो ऐसा सामने आया है कि फोन करने वाले ने होशियारपुर जेल में बंद एक कैदी की आईडी में पैसे डालने की मांग कर डाली। जिसके बाद विधायक के पीए तक मामला पहुंचा। थाना मंडी गोबिंदगढ़ में विधायक के पीए दविंदर कुमार निवासी गुरु तेग बहादुर नगर खन्ना की शिकायत पर बलिंदरपाल सिंह उर्फ भलिंदर जसराज निवासी माटौर (एसएएस नगर) के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीए के साथी को आया फोन दविंदर कुमार के अनुसार उसके साथी अमित सैनी निवासी शांति नगर मंडी गोबिंदगढ़ को 1 जुलाई को फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह गुरिंदर गैरी एमएलए मंडी गोबिंदगढ़ बोल रहा है। एक आईडी बताते हुए पैसे उसमें ट्रांसफर करने की बात कही गई। जब विधायक के पीए ने अपने स्तर पर पड़ताल कराई तो पता चला कि यह आईडी होशियारपुर जेल में बंद बलिंदरपाल सिंह के नाम पर है। प्रोडक्शन वारंट पर लाएंगे आरोपी मंडी गोबिंदगढ़ थाना के एसएचओ अर्शदीप शर्मा ने कहा कि बलिंदरपाल सिंह होशियारपुर जेल में बंद है। उसे प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ करेंगे। जिस नंबर से फोन आया है उसका पता किया जा रहा है कि वह जेल के अंदर चल रहा है या किसी अन्य व्यक्ति ने बाहर से फोन किया है। पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।