विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में आषाढ़ मास शुल्क पक्ष में परंपरानुसार गुप्त नवरात्र के दौरान मां ज्वाला का प्रकटोत्सव मनाया जा रहा है। श्रद्धालु बड़ी श्रद्धा से मां ज्वाला को भोग प्रसाद भेंट कर रहे हैं। मां ज्वाला के प्रकटोत्सव के पावन दिवस पर मंदिर को 100 क्वींटल फूलों से सजाया गया है। रंग बिरंगी लाईटें भी लगाई गई हैं, ताकि मां ज्वाला का दरबार कि भव्यता और ज्यादा दिव्य रुप में दिखाई दे। इसके अलावा मां ज्वाला के प्रकटोत्सव पर मंदिर में मैया को विभिन्न प्रकार के 56 भोग अर्पित किए जाएंगे। 51 शक्तिपीठों में सर्वोपरि है मां ज्वाला का स्थान हिमाचल के विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर सैकड़ों वर्षो से साक्षात रुप में चमत्कारी ज्योतियों के रुप में मां ज्वाला दर्शन देती हैं। यह शक्तिपीठ अपने आप में इसलिए अनूठा है, क्योंकि यहां पर मूर्ति पूजा नहीं होती। मां ज्वाला के मंदिर में यह साक्षात ज्योति अपने ओज से वर्षोंत् से प्रकाशमान हो रही हैं। देश हो या विदेश मां ज्वाला देवी के दर्शनों के लिए वर्षों से करोड़ों श्रद्धालु इस स्थान पर आज के वैज्ञानिक युग में भी मां के चमत्कार को साक्षात देखकर नतमस्तक होते हैं। मां ज्वाला देवी के मुख्य मंदिर के गर्भ गृह में 7 अखंड ज्योतियों विराजमान है, जिन्हे अलग-अलग नामों से पुकारा जाता है। ज्योतियों में सर्वप्रथम मां ज्वाला महाकाली के रुप में प्रकट हैं। चंडी, हिंगलाज, विध्यवासिनी,अन्नपूर्णा, महालक्ष्मी, महासरस्वती के रुप में मंदिर में यह ज्योतियां साक्षात भक्तों को दर्शन देती है। 51 शक्तिपीठों में मां ज्वाला को सर्वोपरि माना गया है। मां ज्वाला का इतिहास कांगड़ा घाटी में स्थित श्री ज्वालामुखी शक्तिपीठ की मान्यता 51 शक्तिपीठों में सर्वोपरि मानी गई है। इन पीठों में यही एक ऐसा शक्तिपीठ है, जहां मां के दर्शन साक्षात ज्योतियों के रुप में होतें हैं। शिव महापुराण में भी इस शक्तिपीठ का वर्णन आता है। जब भगवान शिव, माता सती के पार्थिव को पूरे ब्रहांड़ के घूमने लगे तब सती की जिव्हा इस स्थान पर गिरी थी, जिससे यहां ज्वाला ज्योति रुप में यहां दर्शन देती हैं। एक अन्य दंत कथा के अनुसार जब माता ज्वाला प्रकट हुई तब एक ग्वालो को सबसे पहले पहाडी पर ज्योति के दिव्य दर्शन हुए। राजा भूमिचंद्र ने मंदिर भवन को बनवाया था। यह भी धारणा है कि पांडव ज्वालामुखी में आए थे कांगड़ा का एक प्रचलित भजन भी इस का गवाह बनता है..पंजा पंजा पांडवां मैया तेरा भवन बनाया, अर्जुन चंवर झुलाया मेरी माता..। अकबर भी हुआ था मां ज्वाला का मुरीदबादशाह अकबर भी मां ज्वाला की परीक्षा लेने के लिए मां के दरबार में पहुंचा था। उसने ज्योतियों के बुझाने के लिए अकबर ने नहर का निर्माण करवाया, लेकिन मां के चमत्कार से ज्योतियां नहीं बुझ पाई। राजा अकबर को अंहकार के वशीभूत होकर सवा मन सोने का छत्र मंदिर में चढ़ाया था, लेकिन, मां ज्वाला ने इस छत्र को अस्वीकार कर खंडित कर दिया था। अकबर का यह छत्र आज भी मंदिर में मौजूद है। इस बाबत, नंगे नंगे पैरी माता अकबर आया, सोने दा छत्र चढ़ाया मेरी माता, भेंट प्रचलित है। ज्वालाजी मंदिर मंडप शैली निर्मित है मां ज्वालादेवी का मंदिर मंडप शैली का है। मुख्य मंदिर के बाहरी छत्र पर सोने का पालिश चढ़ाया गया है। इसे महाराजा रणजीत सिंह ने अपने शासनकाल में चढ़वाया था। उनके पौत्र कुंवर नौनिहाल सिंह ने मंदिर के मुख्य दरवाजों पर चांदी के पतरे चढवाऐ थे जो कि आज भी दर्शनीय हैं।साल में दो बार होतें है ‘गुप्त नवरात्रजनवरी- फरवरी माघ शुक्ल प्रतिपदा में मां ज्वाला देवी के मंदिर में गुप्त नवरात्र का आयोजन विश्व कल्याण के लिए परंपरानुसार किया जाता है। जून-जुलाई आषाढ़ शुक्ल में मां ज्वाला का प्रकटोत्सव मनाया जाता है। कहां जाता है मां ज्वाला इसी समय यहां प्रकट हुई थी। दर्शनीय स्थल टेढा मंदिर, अबिंकेश्वर महादेव, अर्जुननागा मंदिर, गोरख डिब्बी, लाल शिवालय, राधाकृष्ण मंदिर, तारा देवी, भैरव मंदिर, प्राचीन गणेश मंदिर, अष्टभुजी मंदिर ज्वालामुखी में दर्शनीय स्थल हैं। कैसे पहुंचें हिमाचल के मां ज्वाला देवी मंदिर में आने के लिए रेलवे से आने के लिए ज्वालामुखी रोड रेलवे स्टेशन से बस या टैक्सी से पहुंचा जा सकता है। ऊना रेलवे लाइन से सड़क मार्ग से आया जा सकता है। चंडीगढ़ से इस स्थल की दूरी 200 किलोमीटर हैं। हवाई मार्ग से कांगड़ा के गगल एयरपोर्ट तक आया जा सकता है। उसके बाद 40 किलोमीटर सड़क मार्ग से यहां पंहुचा जा सकता है। विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में आषाढ़ मास शुल्क पक्ष में परंपरानुसार गुप्त नवरात्र के दौरान मां ज्वाला का प्रकटोत्सव मनाया जा रहा है। श्रद्धालु बड़ी श्रद्धा से मां ज्वाला को भोग प्रसाद भेंट कर रहे हैं। मां ज्वाला के प्रकटोत्सव के पावन दिवस पर मंदिर को 100 क्वींटल फूलों से सजाया गया है। रंग बिरंगी लाईटें भी लगाई गई हैं, ताकि मां ज्वाला का दरबार कि भव्यता और ज्यादा दिव्य रुप में दिखाई दे। इसके अलावा मां ज्वाला के प्रकटोत्सव पर मंदिर में मैया को विभिन्न प्रकार के 56 भोग अर्पित किए जाएंगे। 51 शक्तिपीठों में सर्वोपरि है मां ज्वाला का स्थान हिमाचल के विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर सैकड़ों वर्षो से साक्षात रुप में चमत्कारी ज्योतियों के रुप में मां ज्वाला दर्शन देती हैं। यह शक्तिपीठ अपने आप में इसलिए अनूठा है, क्योंकि यहां पर मूर्ति पूजा नहीं होती। मां ज्वाला के मंदिर में यह साक्षात ज्योति अपने ओज से वर्षोंत् से प्रकाशमान हो रही हैं। देश हो या विदेश मां ज्वाला देवी के दर्शनों के लिए वर्षों से करोड़ों श्रद्धालु इस स्थान पर आज के वैज्ञानिक युग में भी मां के चमत्कार को साक्षात देखकर नतमस्तक होते हैं। मां ज्वाला देवी के मुख्य मंदिर के गर्भ गृह में 7 अखंड ज्योतियों विराजमान है, जिन्हे अलग-अलग नामों से पुकारा जाता है। ज्योतियों में सर्वप्रथम मां ज्वाला महाकाली के रुप में प्रकट हैं। चंडी, हिंगलाज, विध्यवासिनी,अन्नपूर्णा, महालक्ष्मी, महासरस्वती के रुप में मंदिर में यह ज्योतियां साक्षात भक्तों को दर्शन देती है। 51 शक्तिपीठों में मां ज्वाला को सर्वोपरि माना गया है। मां ज्वाला का इतिहास कांगड़ा घाटी में स्थित श्री ज्वालामुखी शक्तिपीठ की मान्यता 51 शक्तिपीठों में सर्वोपरि मानी गई है। इन पीठों में यही एक ऐसा शक्तिपीठ है, जहां मां के दर्शन साक्षात ज्योतियों के रुप में होतें हैं। शिव महापुराण में भी इस शक्तिपीठ का वर्णन आता है। जब भगवान शिव, माता सती के पार्थिव को पूरे ब्रहांड़ के घूमने लगे तब सती की जिव्हा इस स्थान पर गिरी थी, जिससे यहां ज्वाला ज्योति रुप में यहां दर्शन देती हैं। एक अन्य दंत कथा के अनुसार जब माता ज्वाला प्रकट हुई तब एक ग्वालो को सबसे पहले पहाडी पर ज्योति के दिव्य दर्शन हुए। राजा भूमिचंद्र ने मंदिर भवन को बनवाया था। यह भी धारणा है कि पांडव ज्वालामुखी में आए थे कांगड़ा का एक प्रचलित भजन भी इस का गवाह बनता है..पंजा पंजा पांडवां मैया तेरा भवन बनाया, अर्जुन चंवर झुलाया मेरी माता..। अकबर भी हुआ था मां ज्वाला का मुरीदबादशाह अकबर भी मां ज्वाला की परीक्षा लेने के लिए मां के दरबार में पहुंचा था। उसने ज्योतियों के बुझाने के लिए अकबर ने नहर का निर्माण करवाया, लेकिन मां के चमत्कार से ज्योतियां नहीं बुझ पाई। राजा अकबर को अंहकार के वशीभूत होकर सवा मन सोने का छत्र मंदिर में चढ़ाया था, लेकिन, मां ज्वाला ने इस छत्र को अस्वीकार कर खंडित कर दिया था। अकबर का यह छत्र आज भी मंदिर में मौजूद है। इस बाबत, नंगे नंगे पैरी माता अकबर आया, सोने दा छत्र चढ़ाया मेरी माता, भेंट प्रचलित है। ज्वालाजी मंदिर मंडप शैली निर्मित है मां ज्वालादेवी का मंदिर मंडप शैली का है। मुख्य मंदिर के बाहरी छत्र पर सोने का पालिश चढ़ाया गया है। इसे महाराजा रणजीत सिंह ने अपने शासनकाल में चढ़वाया था। उनके पौत्र कुंवर नौनिहाल सिंह ने मंदिर के मुख्य दरवाजों पर चांदी के पतरे चढवाऐ थे जो कि आज भी दर्शनीय हैं।साल में दो बार होतें है ‘गुप्त नवरात्रजनवरी- फरवरी माघ शुक्ल प्रतिपदा में मां ज्वाला देवी के मंदिर में गुप्त नवरात्र का आयोजन विश्व कल्याण के लिए परंपरानुसार किया जाता है। जून-जुलाई आषाढ़ शुक्ल में मां ज्वाला का प्रकटोत्सव मनाया जाता है। कहां जाता है मां ज्वाला इसी समय यहां प्रकट हुई थी। दर्शनीय स्थल टेढा मंदिर, अबिंकेश्वर महादेव, अर्जुननागा मंदिर, गोरख डिब्बी, लाल शिवालय, राधाकृष्ण मंदिर, तारा देवी, भैरव मंदिर, प्राचीन गणेश मंदिर, अष्टभुजी मंदिर ज्वालामुखी में दर्शनीय स्थल हैं। कैसे पहुंचें हिमाचल के मां ज्वाला देवी मंदिर में आने के लिए रेलवे से आने के लिए ज्वालामुखी रोड रेलवे स्टेशन से बस या टैक्सी से पहुंचा जा सकता है। ऊना रेलवे लाइन से सड़क मार्ग से आया जा सकता है। चंडीगढ़ से इस स्थल की दूरी 200 किलोमीटर हैं। हवाई मार्ग से कांगड़ा के गगल एयरपोर्ट तक आया जा सकता है। उसके बाद 40 किलोमीटर सड़क मार्ग से यहां पंहुचा जा सकता है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
नाहन में ट्रक-पिकअप की टक्कर:ड्राइवर की मौत, पिता ने 3 दिन पहले खरीदी थी गाड़ी, सामान लेने के लिए जा रहा था
नाहन में ट्रक-पिकअप की टक्कर:ड्राइवर की मौत, पिता ने 3 दिन पहले खरीदी थी गाड़ी, सामान लेने के लिए जा रहा था हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के नाहन में नेशनल हाईवे पर बीती शाम को मेलियो गांव के समीप पिकअप और ट्रक में जोरदार टक्कर गई। इस हादसे में पिकअप चालक की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सूचना के अनुसार, पिकअप चालक शाम को पांवटा से नाहन जा रहा था। इस दौरान ट्रक नम्बर HP-17-G-8725 ने पिकअप को टक्कर मार दी। इससे पिकअप चालक बिक्कू को गंभीर चोटें आई। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल ड्राइवर को एंबुलेंस की मदद से प्राइवेट अस्पताल जुनेजा पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता ने तीन-चार दिन पहले ही खरीदी थी गाड़ी मृतक की पहचान बिक्कू पुत्र रतूराम निवासी गांव जामना तहसील पावटा साहिब के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि बिक्कू को उसके पिता ने तीन-चार दिन पहले ही पिकअप नंबर HP-17-H-2729 खरीदकर दी थी। अब बेटे की इसी पिकअप में जान चली गई है। सामान लेने माजरा जाते वक्त हुआ हादसा सूचना के अनुसार, बीती शाम को गुड्डू और बिक्कू पिकअप को लेकर सामान लेने माजरा आ रहे थे। इस दौरान हादसा हो गाय। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर आबिद पुत्र तकी मोहम्मद निवासी गांव लोहगढ़ हरिपुरखोल पांवटा साहिब के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस ने आज मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। इस हादसे के बाद बिक्कू के गांव में मातम परसा है।
शिमला के जाखू में दिखेगी दशहरे की धूम:रावण- कुम्भकर्ण और मेघनाथ के पुतले तैयार, सीएम सुखविंदर रिमोट से करेंगे दहन
शिमला के जाखू में दिखेगी दशहरे की धूम:रावण- कुम्भकर्ण और मेघनाथ के पुतले तैयार, सीएम सुखविंदर रिमोट से करेंगे दहन शिमला के ऐतिहासिक प्राचीन मंदिर जाखू में आज अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खुू शाम 5:50 बजे रिमोट से रावण, कुंभकर्ण व मेघनाथ के पुतलों का दहन करेंगे। शिमला के जाखू मंदिर का इतिहास रामायण काल से जुड़ा हुआ है। रामायण काल मे राम-रावण युद्ध के दौरान हनुमान कुछ देर के लिए यहां रुके थे। शिमला के जाखू मंदिर के दशहरे की खास बात यह है कि यहां कई सालों से मुस्लिम परिवार रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले बनाने का काम करते हैं जो देशभर में भाईचारे का संदेश देते है। इस बार भी जाखू में उतर प्रदेश के शाहनवाज ने पुतले बनाएं हैं। उन्होंने ने रावण का 45 फुट, कुंभकर्ण का 40 फुट और मेघनाथ का 30 फुट का पुतला बनाया है। 18 वर्षो से कर रहे पुतले बनाने का काम यूपी से आए कारीगर शाहनवाज़ ने कहा कि 25 वर्षों से इस कार्य से जुड़े है। शिमला में गत 18 वर्षों से पुतलों के निर्माण के लिए आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि शिमला के जाखू मंदिर और संकट मोचन में वह पुतलों का निर्माण कार्य कर रहे हैं। शाहनवाज ने कहा कि इस दशहरे पर पुतला दहन के साथ आतिशबाजी का कार्यक्रम मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा। रिमोट के द्वारा ही इस वर्ष भी पुतला दहन किया जाएगा। इस बार रावण का पुतला 45 फुट, कुंभकर्ण का 40 फुट तथा मेघनाथ का पुतला 35 फुट का बनाया गया है।
पांवटा साहिब के गांवों में लोक गीतों पर झूमे लोग:धूमधाम से मनाया गया दीपावली पर्व, एक सप्ताह तक होता है आयोजन
पांवटा साहिब के गांवों में लोक गीतों पर झूमे लोग:धूमधाम से मनाया गया दीपावली पर्व, एक सप्ताह तक होता है आयोजन हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में गिरिपार के कुछ गांव में दीपावली पर्व को धूमधाम से मनाया गया। लगभग एक सप्ताह तक चलने वाले इस पर्व पर लोग खाने-पीने और नाच गाने में व्यस्त रहेंगे। गांव गांव में पारंपरिक लोक नृत्य होंगे। आज इसकी शुरुआत मशाले जलाकर हुई। ये बनाए गए मुख्य व्यंजन इस पर्व पर परोसे जाने वाले मुख्य व्यंजन मुड़ा व शाकुली बनाई जाती है। पांरपरिक मुड़ा जो कि गेहूं को उबालकर सूखाने के बाद कढ़ाई में भूनकर तैयार किया जाता है। इस मूड़े के साथ अखरोट की गिरी, खील, बताशे और मुरमुरे आदि मिलाए जाते हैं। इसके अलावा शाम को पारंपरिक व्यंजन भी बनाए गए। जबकि बेडोली आदि व्यंजन बनाए जाते हैं। क्या होता है पहले दिन दीवाली के अगले दिन सुबह उठकर अंधेरे में लोग घास व लकड़ी की मशाल जलाकर एक जगह में एकत्रित हो जाते हैं। अंधेरे में ही माला नृत्य, गीत व संगीत का कार्यक्रम शुरू हो जाता है। कुछ घंटों तक टीले व धार पर लोकनृत्य व वीरगाथाएं गाकर लोग वापस अपने गांव के सांझा आंगन में आ जाते हैं। इसके बाद दिनभर लोकनृत्य का कार्यक्रम होता है। एक महीने बाद मनाई जाएगी बूढ़ी दीवाली इस दीपावली के ठीक एक महीने बाद बूढ़ी दीवाली का त्योहार सिरमौर जिले के गिरिपार के घणद्वार, मस्त भौज, जेल-भौज, आंज-भौज, कमरउ, शिलाई, रोनहाट व संगड़ाह क्षेत्र के अलावा उतराखंड के जौनसार बाबर क्ष्रेत्र में भी मनाया जाएगा।