झज्जर में मच्छी फार्म पर काम करने वाले दो युवकों की मौत हो गई। मच्छी फार्म पर पानी निकालने के लिए मोटर चलाने के बाद दोनों उसी वाटर टैंक (होद) में गिर गए और उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पोंड में पानी डालने के लिए मोटर चलाने के बाद के किनारे पर दोनों आपस में मस्ती कर रहे थे। इस दौरान दोनों के पैर फिसलने से वे सिर के बल होद में जा गिरे जिस कारण उनकी मौत हो गई। कुतानी गांव में श्यामलाल नामक व्यक्ति ने अपने खेतों में 5 एकड़ में 6 पोंड मच्छी पालन के लिए बना रखे हैं, जिनमें से 4 में पानी तो दो खाली हैं। वहीं वहां पर काम संभालने के लिए 4 युवकों को भी काम पर रखा हुआ है। फार्म पर देखरेख करने वाला एक युवक पहले ही दिन अपने गांव चला गया था, जिनमें से दो की कल शाम होद में गिरने से मौत हो गई। मरने वालों में एक का नाम सुमन है। होद में गिरने से हुई मौत
गांव के सरपंच प्रतिनिधि रविंद्र ने बताया कि बीते दिन शाम के समय का मामला है, जब टैंक से पानी निकालने के लिए मोटर चलाई गई और वहां पर दोनों अचानक साथ में बनी होद में गिर गए और उनकी मौत हो गई। वहीं वहां काम करने वाले तीसरे युवक ने उन्हें गिरते हुए देखा और फोन कर रविंद्र को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और शवों को क्रेन की मदद से होद में से निकलवाकर झज्जर के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिए। वहीं मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। मृतक आसाम के रहने वाले हैं उनके परिजन आने के बाद कल मंगलवार को उनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। झज्जर में मच्छी फार्म पर काम करने वाले दो युवकों की मौत हो गई। मच्छी फार्म पर पानी निकालने के लिए मोटर चलाने के बाद दोनों उसी वाटर टैंक (होद) में गिर गए और उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पोंड में पानी डालने के लिए मोटर चलाने के बाद के किनारे पर दोनों आपस में मस्ती कर रहे थे। इस दौरान दोनों के पैर फिसलने से वे सिर के बल होद में जा गिरे जिस कारण उनकी मौत हो गई। कुतानी गांव में श्यामलाल नामक व्यक्ति ने अपने खेतों में 5 एकड़ में 6 पोंड मच्छी पालन के लिए बना रखे हैं, जिनमें से 4 में पानी तो दो खाली हैं। वहीं वहां पर काम संभालने के लिए 4 युवकों को भी काम पर रखा हुआ है। फार्म पर देखरेख करने वाला एक युवक पहले ही दिन अपने गांव चला गया था, जिनमें से दो की कल शाम होद में गिरने से मौत हो गई। मरने वालों में एक का नाम सुमन है। होद में गिरने से हुई मौत
गांव के सरपंच प्रतिनिधि रविंद्र ने बताया कि बीते दिन शाम के समय का मामला है, जब टैंक से पानी निकालने के लिए मोटर चलाई गई और वहां पर दोनों अचानक साथ में बनी होद में गिर गए और उनकी मौत हो गई। वहीं वहां काम करने वाले तीसरे युवक ने उन्हें गिरते हुए देखा और फोन कर रविंद्र को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और शवों को क्रेन की मदद से होद में से निकलवाकर झज्जर के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिए। वहीं मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। मृतक आसाम के रहने वाले हैं उनके परिजन आने के बाद कल मंगलवार को उनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हरियाणा | दैनिक भास्कर
