झांसी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मृत युवक को परिजन 4 घंटे तक जिंदा बताते रहे। उन्होंने बुधवार को पंचनामा और पोस्टमॉर्टम नहीं करने दिया। पुलिस से शव छीनकर ले गए। बोले- अभी नाड़ी चल रही है और ये जिंदा है। तांत्रिकों से झाड़-फूंक कराई। जब तांत्रिकों ने हाथ खड़े किए तो शव लेकर थाने आ गए। ये पूरा मामला शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के तालौड़ गांव का है। युवक को सांप ने काटा था, जिससे उसकी मौत हुई थी। पहले देखिए 2 तस्वीरें खेत में पानी लगाते समय सांप ने काटा तालौड़ गांव निवासी राजेंद्र कुमार अहिरवार (32) को सांप ने काट लिया था। बड़े भाई हरिओम ने बताया, राजेंद्र मजदूरी करता था। मंगलवार को वह एक किसान के खेत में पानी लगाने गया था। वहां एक जहरीले सांप ने उसके पैर में डस लिया। किसान उसे मोंठ सीएचसी ले गया। जहां इलाज के दौरान राजेंद्र की मौत हो गई। आरोप है कि मौत होने के बाद घरवालों को सूचना दी गई। तब वे मौके पर पहुंचे अस्पताल पहुंचने पर उसकी नाड़ी चल रही थी। मगर, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराना चाहती थी। भाई ने कहा, सांप काटने के 24 घंटे तक व्यक्ति जिंदा रहता है। हम अपनी तसल्ली के लिए हम तांत्रिक के पास ले जाना चाहते थे। पुलिस से हुई तीखी बहस, शव ले गए
जब दरोगा ने कहा, राजेंद्र की मौत हो गई और शव का पोस्टमॉर्टम होगा। बिना पोस्टमॉर्टम के शव नहीं मिलेगा। इस पर परिजनों की पुलिस से तीखी बहस हो गई। बोले कि अभी राजेंद्र की नाड़ी चल रही है और वो जिंदा है। काफी देर तक परिजनों ने हंगामा किया। इसके बाद वे पुलिस से शव को छीनकर ले गए। पहले वे दतिया के सासुती खिरिया गांव ले गए। वहां पर तांत्रिक को दिखाया। उसने मना कर दिया। फिर भांडेर लेकर आए। तांत्रिक से झाड़ फूंक कराई। दोनों के मना करने पर वे शव शाहजहांपुर थाने लेकर आए। आज पुलिस पंचनामा भरकर शव का पोस्टमॉर्टम करवा रही है। छोटे-छोटे 3 बच्चे हैं
राजेंद्र कुमार अहिरवार की मौत के बाद घर में मातम छाया है। राजेंद्र मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। उससे छोटे-छोटे तीन बच्चे हैं। इसमें दो बेटी 6 साल की वर्षा, 4 साल की प्रतिभा और एक ढाई साल का बेटा शिवम है। पति की मौत की खबर सुनकर पत्नी रूचि देवी का रो रोकर बुरा हाल है। ——————————– ये भी पढ़ें… मासूम का कटा हुआ धड़, दूसरा पैर भी बरामद:पुलिस ने ड्रोन से खोजा, सीतापुर में 2 दिन पहले लापता हुई थी मासूम सीतापुर पुलिस ने लगातार दूसरे दिन बच्ची तानी (5) का खेतों में कटा हुआ धड़ और दूसरा कटा हुआ पैर भी बरामद कर लिया है। हालांकि, मासूम के पेट का हिस्सा अभी भी मिसिंग है। पुलिस ड्रोन और डॉग स्क्वॉयड की मदद से खेत और आसपास के इलाकों में शरीर के बाकी बचे हिस्से खोज रही है। पढ़ें पूरी खबर… झांसी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मृत युवक को परिजन 4 घंटे तक जिंदा बताते रहे। उन्होंने बुधवार को पंचनामा और पोस्टमॉर्टम नहीं करने दिया। पुलिस से शव छीनकर ले गए। बोले- अभी नाड़ी चल रही है और ये जिंदा है। तांत्रिकों से झाड़-फूंक कराई। जब तांत्रिकों ने हाथ खड़े किए तो शव लेकर थाने आ गए। ये पूरा मामला शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के तालौड़ गांव का है। युवक को सांप ने काटा था, जिससे उसकी मौत हुई थी। पहले देखिए 2 तस्वीरें खेत में पानी लगाते समय सांप ने काटा तालौड़ गांव निवासी राजेंद्र कुमार अहिरवार (32) को सांप ने काट लिया था। बड़े भाई हरिओम ने बताया, राजेंद्र मजदूरी करता था। मंगलवार को वह एक किसान के खेत में पानी लगाने गया था। वहां एक जहरीले सांप ने उसके पैर में डस लिया। किसान उसे मोंठ सीएचसी ले गया। जहां इलाज के दौरान राजेंद्र की मौत हो गई। आरोप है कि मौत होने के बाद घरवालों को सूचना दी गई। तब वे मौके पर पहुंचे अस्पताल पहुंचने पर उसकी नाड़ी चल रही थी। मगर, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराना चाहती थी। भाई ने कहा, सांप काटने के 24 घंटे तक व्यक्ति जिंदा रहता है। हम अपनी तसल्ली के लिए हम तांत्रिक के पास ले जाना चाहते थे। पुलिस से हुई तीखी बहस, शव ले गए
जब दरोगा ने कहा, राजेंद्र की मौत हो गई और शव का पोस्टमॉर्टम होगा। बिना पोस्टमॉर्टम के शव नहीं मिलेगा। इस पर परिजनों की पुलिस से तीखी बहस हो गई। बोले कि अभी राजेंद्र की नाड़ी चल रही है और वो जिंदा है। काफी देर तक परिजनों ने हंगामा किया। इसके बाद वे पुलिस से शव को छीनकर ले गए। पहले वे दतिया के सासुती खिरिया गांव ले गए। वहां पर तांत्रिक को दिखाया। उसने मना कर दिया। फिर भांडेर लेकर आए। तांत्रिक से झाड़ फूंक कराई। दोनों के मना करने पर वे शव शाहजहांपुर थाने लेकर आए। आज पुलिस पंचनामा भरकर शव का पोस्टमॉर्टम करवा रही है। छोटे-छोटे 3 बच्चे हैं
राजेंद्र कुमार अहिरवार की मौत के बाद घर में मातम छाया है। राजेंद्र मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। उससे छोटे-छोटे तीन बच्चे हैं। इसमें दो बेटी 6 साल की वर्षा, 4 साल की प्रतिभा और एक ढाई साल का बेटा शिवम है। पति की मौत की खबर सुनकर पत्नी रूचि देवी का रो रोकर बुरा हाल है। ——————————– ये भी पढ़ें… मासूम का कटा हुआ धड़, दूसरा पैर भी बरामद:पुलिस ने ड्रोन से खोजा, सीतापुर में 2 दिन पहले लापता हुई थी मासूम सीतापुर पुलिस ने लगातार दूसरे दिन बच्ची तानी (5) का खेतों में कटा हुआ धड़ और दूसरा कटा हुआ पैर भी बरामद कर लिया है। हालांकि, मासूम के पेट का हिस्सा अभी भी मिसिंग है। पुलिस ड्रोन और डॉग स्क्वॉयड की मदद से खेत और आसपास के इलाकों में शरीर के बाकी बचे हिस्से खोज रही है। पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
झांसी में पुलिस से डेडबॉडी छीन ले गए:परिजन बोले- अभी जिंदा है; दो तांत्रिकों से झाड़-फूंक कराई, सांप ने काटा था
