<p style=”text-align: justify;”><strong>Jharkhand News:</strong> झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले बढ़ती गर्मी के साथ वन विभाग की लचर व्यवस्था साफ दिखाई दे रही है, जहां सैकड़ों वनरक्षक होने के बावजूद आज एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मनोहरपुर प्रखंड के अंतर्गत जराईकेला के समठा वन क्षेत्र में जंगली हाथी ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला. </p>
<p style=”text-align: justify;”>जानकारी के मुताबिक समठा के चेतन टोला में जंगली हाथी अचानक काडु जोजो के घर में आ पहुंचा. जंगली हाथी ने उसके लकड़ी से बने घर को सुंड से धक्का मारकर नेस्तनाबूद कर दिया. जिसे देख काडु जोजो डर के मारे घर से भागने लगा, उसी समय जंगली हाथी ने उसे पटककर मार डाला. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>25 हजार का मुआवजा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>घटना के बाद आदिवासी ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग तक पहुंचाई है. सूचना मिलने के बाद समठा वन क्षेत्र के वनरक्षी बासुदेव मिंज ने मुआवजा के रूप में तत्काल में पीड़ित परिवार को 25 हजार की सहायता राशि प्रदान की है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>डर के साए में ग्रामीण<br /></strong>ग्रामीणों की मानें तो यह पहली घटना नहीं है, पूर्व से ही क्षेत्र नक्सल प्रभावित है और ऐसे में अचानक हाथी का खतरा बढ़ जाने से वे डर के साए में हैं. जहां उनका कहना है कि सैकड़ों की संख्या में वनरक्षी मौजूद होने के बावजूद अभी तक हाथियों की गिनती इनके पास नहीं है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं वनरक्षियों की गश्ती भी समय पर नहीं होती है. जिस कारण इस तरह की घटना लगातार होती आ रही है. दूसरी ओर वन विभाग की मानें तो उन्होंने करीब एक दर्जन फॉरेस्ट गार्ड की तैनाती समठा गांव में कर दी है जो पूरी रात गश्ती कर क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि झारखंड के गुमला और सिमडेगा जिले में गुस्साए हाथी ने गुरुवार-शुक्रवार को 12 घंटे के दौरान चार लोगों को कुचलकर मार डाला था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/photo-gallery/states/jharkhand-jharkhand-train-accident-berhait-goods-train-collision-photos-videos-surface-2916290″>झारखंड में दर्दनाक रेल हादसा, दोनों मालगाड़ियों के इंजन के उड़े परखच्चे, वीभत्स हादसे की तस्वीरें आईं सामने</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Jharkhand News:</strong> झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले बढ़ती गर्मी के साथ वन विभाग की लचर व्यवस्था साफ दिखाई दे रही है, जहां सैकड़ों वनरक्षक होने के बावजूद आज एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मनोहरपुर प्रखंड के अंतर्गत जराईकेला के समठा वन क्षेत्र में जंगली हाथी ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला. </p>
<p style=”text-align: justify;”>जानकारी के मुताबिक समठा के चेतन टोला में जंगली हाथी अचानक काडु जोजो के घर में आ पहुंचा. जंगली हाथी ने उसके लकड़ी से बने घर को सुंड से धक्का मारकर नेस्तनाबूद कर दिया. जिसे देख काडु जोजो डर के मारे घर से भागने लगा, उसी समय जंगली हाथी ने उसे पटककर मार डाला. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>25 हजार का मुआवजा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>घटना के बाद आदिवासी ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग तक पहुंचाई है. सूचना मिलने के बाद समठा वन क्षेत्र के वनरक्षी बासुदेव मिंज ने मुआवजा के रूप में तत्काल में पीड़ित परिवार को 25 हजार की सहायता राशि प्रदान की है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>डर के साए में ग्रामीण<br /></strong>ग्रामीणों की मानें तो यह पहली घटना नहीं है, पूर्व से ही क्षेत्र नक्सल प्रभावित है और ऐसे में अचानक हाथी का खतरा बढ़ जाने से वे डर के साए में हैं. जहां उनका कहना है कि सैकड़ों की संख्या में वनरक्षी मौजूद होने के बावजूद अभी तक हाथियों की गिनती इनके पास नहीं है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं वनरक्षियों की गश्ती भी समय पर नहीं होती है. जिस कारण इस तरह की घटना लगातार होती आ रही है. दूसरी ओर वन विभाग की मानें तो उन्होंने करीब एक दर्जन फॉरेस्ट गार्ड की तैनाती समठा गांव में कर दी है जो पूरी रात गश्ती कर क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि झारखंड के गुमला और सिमडेगा जिले में गुस्साए हाथी ने गुरुवार-शुक्रवार को 12 घंटे के दौरान चार लोगों को कुचलकर मार डाला था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/photo-gallery/states/jharkhand-jharkhand-train-accident-berhait-goods-train-collision-photos-videos-surface-2916290″>झारखंड में दर्दनाक रेल हादसा, दोनों मालगाड़ियों के इंजन के उड़े परखच्चे, वीभत्स हादसे की तस्वीरें आईं सामने</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p> झारखंड कांग्रेस अपना डेथ सर्टिफिकेट खुद लिखने जा रही, अब बचने की संभावना नहीं- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में हाथी का आतंक, एक को कुचला, घर भी तबाह
