आदर्श उपाध्याय की हत्या पर योगी के विधायक हुए भावुक, विरोधियों को दिया ‘श्राप’

आदर्श उपाध्याय की हत्या पर योगी के विधायक हुए भावुक, विरोधियों को दिया ‘श्राप’

<p style=”text-align: justify;”><strong>Basti News:</strong> बस्ती में पुलिस पिटाई से मृत हुए आदर्श उपाध्याय के परिवार वालों से हर्रैया विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक अजय सिंह ने मुलाकात की. विधायक ने उन आरोपों का भी खंडन किया जिसमें दावा किया जा रहा था कि आरोपी पुलिसकर्मियों से उनके संपर्क हैं. दुबौलिया थाना क्षेत्र के उभाई गांव पहुंचे विधायक अजय सिंह से पूछा गया कि जो दोषी पाए गए दरोगा और सिपाही इस मामले में लाइन हाजिर व निलंबित हुए है. उसमें से एक सिपाही पूर्व में आपका गनर था जिसे आपने बचाने का प्रयास किया है. इस आरोप का जवाब देते हुए विधायक अजय सिंह ने कहा कि वह न तो कभी मेरा गनर था, न मैं उसका चेहरा जानता हूं. ना उससे मेरा कोई संपर्क है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>विधायक ने दावा किया कि 20 मार्च को सिपाही शिवम सिंह को लेकर एक अलग प्रकरण में उसको हटाने के लिए उन्होंने कप्तान को मैसेज किया था, क्योंकि उस सिपाही की पहले भी उनके पास शिकायत आई थी. वही थाने के एसओ जितेंद्र सिंह को लेकर भी आरोप लगा कि वह रिश्तेदार है. इस पर विधायक ने कहा वह सैंथवार बिरादरी का है, उनका रिश्तेदार हो ही नहीं सकता और होता भी तो इस तरह का कृत्य बर्दाश्त नहीं करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विधायक ने विरोधियों को दिया श्राप</strong><br />विधायक अजय सिंह ने कहा कि, मुझे मेरी जनता ने नेता बनाया. अधिकारी, सिपाही मुझे वोट देने नहीं आएंगे. यह वैमनस्य फैलाने की राजनीति हो रही है. विधायक ने कहा कि कोई यह न जाने कि सिर्फ मठ और मंदिर में पूजा करने वाला ही श्राप दे सकता है. मैं सूर्यवंशी हूं. 9 दिन का व्रत हूं. मां दुर्गा की सौगंध खाकर कहता हूं कि मैं भी श्राप दे सकता हूं. मेरा इनसे कोई संबंध नहीं है. राजनीति अलग विषय लेकिन यह कह दें कि अमुक मेरा रिश्तेदार है. एक ब्राह्मण की हत्या हुई और कहा जा रहा है कि विधायक एफआईआऱ नहीं होने दे रहे हैं, विधायक ने विरोधियों के दुष्प्रचार से परेशान होकर श्राप देते हुए कहा तो सुन लो तुम लोगों का विनाश हो जाएगा. ऐसे थोड़े चलता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/O1zz7NNkX6s?si=544wJhq55U_AcC_P” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”>मृतक आदर्श के पिता से सफाई देते हुए विधायक अजय सिंह ने कहा, इतनी बड़ी घटना हुई. एक ब्राह्मण की हत्या हुई और उस के बाद कुछ लोग कह रहे कि विधायक जी संरक्षण दे रहे हैं. एफआईआर नहीं होने दे रहे हैं, जो लोग इस तरह की राजनीति कर रहे हैं उनके श्राप से उनका विनाश हो जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कुछ लोग मेरे बारे में फैला रहे अफवाह- विधायक</strong><br />विधायक ने कहा, &lsquo;घटना के दिन सबसे पहले पहुंचने वाला नेता मैं ही हूं. पोस्टमार्टम मेरी देखरेख में हुआ. वीडियो ग्राफी कराई है. एसओ को मैंने लाइन हाजिर करवाया. दारोगा और सिपाही को सस्पेंड कराया. लड़का गरीब परिवार का था. मैंने उस के परिवार की आर्थिक सहायता के लिए मुख्यमंत्री के सचिव से संपर्क किया. लेकिन कुछ लोग मेरे बारे में अफवाह फैला रहे हैं. लेकिन पीड़ित परिवार जानता है कि मैं उन के साथ खड़ा हूं. मृतक आदर्श के पिता भी विधायक अजय सिंह के समर्थन में खड़े दिखाई दिए, उन्होंने कहा कि शुरू से उनकी मदद विधायक ने किया है उनसे कोई शिकायत नहीं है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/agra-news-dcp-city-suspended-police-inspector-on-slapping-case-on-shopkeeper-ann-2916579″><strong>आगरा का थप्पड़बाज दारोगा निलंबित, ग्राहक के सामने की थी दुकानदार की पिटाई, डीसीपी की कार्रवाई</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Basti News:</strong> बस्ती में पुलिस पिटाई से मृत हुए आदर्श उपाध्याय के परिवार वालों से हर्रैया विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक अजय सिंह ने मुलाकात की. विधायक ने उन आरोपों का भी खंडन किया जिसमें दावा किया जा रहा था कि आरोपी पुलिसकर्मियों से उनके संपर्क हैं. दुबौलिया थाना क्षेत्र के उभाई गांव पहुंचे विधायक अजय सिंह से पूछा गया कि जो दोषी पाए गए दरोगा और सिपाही इस मामले में लाइन हाजिर व निलंबित हुए है. उसमें से एक सिपाही पूर्व में आपका गनर था जिसे आपने बचाने का प्रयास किया है. इस आरोप का जवाब देते हुए विधायक अजय सिंह ने कहा कि वह न तो कभी मेरा गनर था, न मैं उसका चेहरा जानता हूं. ना उससे मेरा कोई संपर्क है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>विधायक ने दावा किया कि 20 मार्च को सिपाही शिवम सिंह को लेकर एक अलग प्रकरण में उसको हटाने के लिए उन्होंने कप्तान को मैसेज किया था, क्योंकि उस सिपाही की पहले भी उनके पास शिकायत आई थी. वही थाने के एसओ जितेंद्र सिंह को लेकर भी आरोप लगा कि वह रिश्तेदार है. इस पर विधायक ने कहा वह सैंथवार बिरादरी का है, उनका रिश्तेदार हो ही नहीं सकता और होता भी तो इस तरह का कृत्य बर्दाश्त नहीं करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विधायक ने विरोधियों को दिया श्राप</strong><br />विधायक अजय सिंह ने कहा कि, मुझे मेरी जनता ने नेता बनाया. अधिकारी, सिपाही मुझे वोट देने नहीं आएंगे. यह वैमनस्य फैलाने की राजनीति हो रही है. विधायक ने कहा कि कोई यह न जाने कि सिर्फ मठ और मंदिर में पूजा करने वाला ही श्राप दे सकता है. मैं सूर्यवंशी हूं. 9 दिन का व्रत हूं. मां दुर्गा की सौगंध खाकर कहता हूं कि मैं भी श्राप दे सकता हूं. मेरा इनसे कोई संबंध नहीं है. राजनीति अलग विषय लेकिन यह कह दें कि अमुक मेरा रिश्तेदार है. एक ब्राह्मण की हत्या हुई और कहा जा रहा है कि विधायक एफआईआऱ नहीं होने दे रहे हैं, विधायक ने विरोधियों के दुष्प्रचार से परेशान होकर श्राप देते हुए कहा तो सुन लो तुम लोगों का विनाश हो जाएगा. ऐसे थोड़े चलता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/O1zz7NNkX6s?si=544wJhq55U_AcC_P” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”>मृतक आदर्श के पिता से सफाई देते हुए विधायक अजय सिंह ने कहा, इतनी बड़ी घटना हुई. एक ब्राह्मण की हत्या हुई और उस के बाद कुछ लोग कह रहे कि विधायक जी संरक्षण दे रहे हैं. एफआईआर नहीं होने दे रहे हैं, जो लोग इस तरह की राजनीति कर रहे हैं उनके श्राप से उनका विनाश हो जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कुछ लोग मेरे बारे में फैला रहे अफवाह- विधायक</strong><br />विधायक ने कहा, &lsquo;घटना के दिन सबसे पहले पहुंचने वाला नेता मैं ही हूं. पोस्टमार्टम मेरी देखरेख में हुआ. वीडियो ग्राफी कराई है. एसओ को मैंने लाइन हाजिर करवाया. दारोगा और सिपाही को सस्पेंड कराया. लड़का गरीब परिवार का था. मैंने उस के परिवार की आर्थिक सहायता के लिए मुख्यमंत्री के सचिव से संपर्क किया. लेकिन कुछ लोग मेरे बारे में अफवाह फैला रहे हैं. लेकिन पीड़ित परिवार जानता है कि मैं उन के साथ खड़ा हूं. मृतक आदर्श के पिता भी विधायक अजय सिंह के समर्थन में खड़े दिखाई दिए, उन्होंने कहा कि शुरू से उनकी मदद विधायक ने किया है उनसे कोई शिकायत नहीं है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/agra-news-dcp-city-suspended-police-inspector-on-slapping-case-on-shopkeeper-ann-2916579″><strong>आगरा का थप्पड़बाज दारोगा निलंबित, ग्राहक के सामने की थी दुकानदार की पिटाई, डीसीपी की कार्रवाई</strong></a></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड कांग्रेस अपना डेथ सर्टिफिकेट खुद लिखने जा रही, अब बचने की संभावना नहीं- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ