मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरुवार को कानपुर के GIC मैदान में परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। इस कार्यक्रम को सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने चुनावी बताते हुए झुनझुना दिखाकर CM को संबोधित ज्ञापन ADCP को दिया। अब इस पर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने वीडियो जारी कर कहा- अमिताभ बाजपेई अपनी सरकार के काले कारनामों का मौजूदा सरकार की विकास की योजनाओं से तुलना करें तो सीएम को झुनझुना नहीं दिखाएंगे बल्कि धन्यवाद देंगे। सपा विधायक हुए थे हाउस अरेस्ट
आर्य नगर से विधायक अमिताभ बाजपेई को सीएम के कार्यक्रम के दौरान हाउस अरेस्ट किया गया था। उन्होंने एडीसीपी अंकिता शर्मा के जरिये सीएम को ज्ञापन दिया। साथियों संग झुनझुना दिखाकर प्रदर्शन किया था। ज्ञापन के जरिये उन्होंने सीएम को बताया था कि सीसामऊ में 15 वार्ड हैं और अफसरों ने आपसे नौ वार्डों के कामों का शिलान्यास कराया है। लालइमली 10 सालों में नहीं चलवा पाए
अगर उपचुनाव के मद्देनजर काम कराने पड़ रहे हैं, तो स्पष्ट है कि अब तक कोई काम सीसामऊ में ही नहीं कराया गया। लाल इमली को 10 साल की मोदी सरकार चलवा नहीं पाई, अब सूबे की सरकार लाल इमली चलवाएगी। अमिताभ ने आगे कहा कि यह सभी दावे और वादे चुनावी पुड़िया हैं, इसलिए ही झुनझुना दिखाया है। स्मार्ट सिटी से लेकर हर कार्य में घोटाले हुए हैं। गठबंधन ने खुद जनता को झुनझुना दिखाया
वहीं, गोविंद नगर से भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि सपा-कांग्रेस गठबंधन ने लोकसभा चुनाव में जनता को झुनझुना दिया है। एक लाख रुपये का झूठा वादा किया, फार्म भरवा लिए। सपा प्रमुखअखिलेश यादव को राय भी दे देंगे कि वह झुनझुना टाइप झूठ फैला वोट प्रभावित नहीं कर सकते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरुवार को कानपुर के GIC मैदान में परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। इस कार्यक्रम को सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने चुनावी बताते हुए झुनझुना दिखाकर CM को संबोधित ज्ञापन ADCP को दिया। अब इस पर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने वीडियो जारी कर कहा- अमिताभ बाजपेई अपनी सरकार के काले कारनामों का मौजूदा सरकार की विकास की योजनाओं से तुलना करें तो सीएम को झुनझुना नहीं दिखाएंगे बल्कि धन्यवाद देंगे। सपा विधायक हुए थे हाउस अरेस्ट
आर्य नगर से विधायक अमिताभ बाजपेई को सीएम के कार्यक्रम के दौरान हाउस अरेस्ट किया गया था। उन्होंने एडीसीपी अंकिता शर्मा के जरिये सीएम को ज्ञापन दिया। साथियों संग झुनझुना दिखाकर प्रदर्शन किया था। ज्ञापन के जरिये उन्होंने सीएम को बताया था कि सीसामऊ में 15 वार्ड हैं और अफसरों ने आपसे नौ वार्डों के कामों का शिलान्यास कराया है। लालइमली 10 सालों में नहीं चलवा पाए
अगर उपचुनाव के मद्देनजर काम कराने पड़ रहे हैं, तो स्पष्ट है कि अब तक कोई काम सीसामऊ में ही नहीं कराया गया। लाल इमली को 10 साल की मोदी सरकार चलवा नहीं पाई, अब सूबे की सरकार लाल इमली चलवाएगी। अमिताभ ने आगे कहा कि यह सभी दावे और वादे चुनावी पुड़िया हैं, इसलिए ही झुनझुना दिखाया है। स्मार्ट सिटी से लेकर हर कार्य में घोटाले हुए हैं। गठबंधन ने खुद जनता को झुनझुना दिखाया
वहीं, गोविंद नगर से भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि सपा-कांग्रेस गठबंधन ने लोकसभा चुनाव में जनता को झुनझुना दिया है। एक लाख रुपये का झूठा वादा किया, फार्म भरवा लिए। सपा प्रमुखअखिलेश यादव को राय भी दे देंगे कि वह झुनझुना टाइप झूठ फैला वोट प्रभावित नहीं कर सकते हैं। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर