‘ट्यूशन बदमाशी का’ वाले सिंगर मासूम शर्मा का माइक छीना:गुरुग्राम में ACP ने बीच में ही शो रुकवाया; पुलिस बोली- परमिशन का उल्लंघन किया

‘ट्यूशन बदमाशी का’ वाले सिंगर मासूम शर्मा का माइक छीना:गुरुग्राम में ACP ने बीच में ही शो रुकवाया; पुलिस बोली- परमिशन का उल्लंघन किया

बैन किया गाना गाने पर पुलिस ने हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा से स्टेज शो के बीच ही माइक छीन लिया। शनिवार रात मासूम शर्मा का गुरुग्राम में शो था। जैसे ही मासूम शर्मा ने ‘एक खटोला जेल के भीतर, एक खटोला जेल के बाहर’ गीत गाना शुरू किया तो पुलिस अधिकारी ने माइक ले लिया। इसके बाद मासूम का शो बीच में ही बंद कर दिया गया। यह कार्यक्रम गुरुग्राम के लेजर वैली पार्क सेक्टर-29 में कराया गया था। जब पुलिस ने गाने से रोका तो वहां मासूम को सुनने आई भीड़ ने जमकर शोर मचाया। लोगों ने गाने के बोल गुनगुनाने शुरू कर दिए। इस दौरान कुछ युवकों ने स्टेज पर चढ़ने की भी कोशिश की। हालांकि वहां तैनात बाउंसरों ने उन्हें रोक दिया। वहीं पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि मासूम को इसी शर्त पर परमिशन दी गई थी कि गन कल्चर वाले गाने नहीं गाएंगे। इसके बावजूद जब गाना गाया गया तो ACP ने माइक लेकर प्रोग्राम खत्म करा दिया। बता दें कि गन कल्चर का हवाला देते हुए हरियाणा सरकार ने 9 गाने बैन कर दिए हैं। उनमें से 7 अकेले मासूम शर्मा के ही हैं। मासूम शर्मा के शो में बवाल से जुड़े PHOTOS… फैंस की डिमांड पर मासूम ने पहले इनकार किया
गुरुग्राम के इस शो में मासूम शर्मा को सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी। पांच से छह गानों के बाद फैंस ने खटोला गाने की डिमांड की। मासूम शर्मा ने कहा कि खटोला गाना आज वह खुद नहीं गाएंगे, उनके फैंस गाएंगे। फैंस ने गाना शुरू किया तो साथ ही मासूम शर्मा ने भी गाने की पहली लाइन गा दी। यह देख वहां स्टेज पर खड़े पुलिस अधिकारी ने जबरदस्ती माइक ले लिया। उन्होंने मासूम शर्मा को कहा कि ये गाना न गाएं। फैंस ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद मासूम शर्मा बिना माइक के ही गाने लगे और डांस करने लगे। इसके बाद पुलिस अधिकारी ने कहा कि 10 बज चुके हैं, कार्यक्रम खत्म हो गया है। इसके बाद मासूम शर्मा राम-राम कहते हुए और फैंस के आगे हाथ जोड़कर स्टेज से पीछे चले गए। पुलिस बोली- कंडिशन पर दी गई थी परमिशन
मासूम शर्मा के कॉन्सर्ट को लेकर पुलिस का पक्ष भी सामने आया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि मासूम शर्मा टीम की तरफ से कॉन्सर्ट की परमिशन ली गई थी। सरकार की तरफ से गन कल्चर को बढ़ावा देने के लिए उनके कुछ गाने बैन किए गए हैं। प्रतिबंधित गानों को नहीं गाने की कंडिशन पर परमिशन दी गई थी। जब ये इवेंट हो रहा था तो पब्लिक ने प्रतिबंधित गानों को गाने की डिमांड की। एक प्रतिबंधित गाने की एक दो लाइन स्टेज से शुरू की गई, लेकिन पहले से मौजूद एसीपी विकास कौशिक के द्वारा इन गानों को तुरंत बंद करवा दिया गया और इस कॉन्सर्ट को खत्म करवाया गया। मासूम ने कहा था- शो में गाऊंगा
हरियाणा सरकार के आदेश पर मासूम शर्मा के ऑफिशियल चैनल से खटोला-2 गाने को हटाया गया है। मासूम शर्मा ने एक इंटरव्यू में कहा भी था कि उसके चैनल से तो उसके गाने हटा सकते हैं, लेकिन अगर किसी शो में जाएंगे और फैंस इन गानों की डिमांड करेंगे तो वह जरूर गाएंगे। शनिवार रात को भी ऐसा ही हुआ, लेकिन गाने के बोल शुरू करते ही पुलिस अधिकारी ने शो खत्म करा दिया। *************** मासूम शर्मा के गाने के विवाद से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… हरियाणवी सिंगर बोले- न्याय नहीं मिला तो देश छोड़ दूंगा:मैंने BJP के लिए फ्री प्रोग्राम किए; गानों से कोई क्रिमिनल नहीं बनता, मैं भी गन रखता हूं हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा ने 7 गाने बैन किए जाने के बाद कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो प्रदेश और देश तक छोड़ देंगे। मासूम ने कहा- मेरा भाई भाजपा का एक्टिव वर्कर रहा है। मैंने भी भाजपा के लिए फ्री में कई कार्यक्रम किए (पूरी खबर पढ़ें) बैन किया गाना गाने पर पुलिस ने हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा से स्टेज शो के बीच ही माइक छीन लिया। शनिवार रात मासूम शर्मा का गुरुग्राम में शो था। जैसे ही मासूम शर्मा ने ‘एक खटोला जेल के भीतर, एक खटोला जेल के बाहर’ गीत गाना शुरू किया तो पुलिस अधिकारी ने माइक ले लिया। इसके बाद मासूम का शो बीच में ही बंद कर दिया गया। यह कार्यक्रम गुरुग्राम के लेजर वैली पार्क सेक्टर-29 में कराया गया था। जब पुलिस ने गाने से रोका तो वहां मासूम को सुनने आई भीड़ ने जमकर शोर मचाया। लोगों ने गाने के बोल गुनगुनाने शुरू कर दिए। इस दौरान कुछ युवकों ने स्टेज पर चढ़ने की भी कोशिश की। हालांकि वहां तैनात बाउंसरों ने उन्हें रोक दिया। वहीं पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि मासूम को इसी शर्त पर परमिशन दी गई थी कि गन कल्चर वाले गाने नहीं गाएंगे। इसके बावजूद जब गाना गाया गया तो ACP ने माइक लेकर प्रोग्राम खत्म करा दिया। बता दें कि गन कल्चर का हवाला देते हुए हरियाणा सरकार ने 9 गाने बैन कर दिए हैं। उनमें से 7 अकेले मासूम शर्मा के ही हैं। मासूम शर्मा के शो में बवाल से जुड़े PHOTOS… फैंस की डिमांड पर मासूम ने पहले इनकार किया
गुरुग्राम के इस शो में मासूम शर्मा को सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी। पांच से छह गानों के बाद फैंस ने खटोला गाने की डिमांड की। मासूम शर्मा ने कहा कि खटोला गाना आज वह खुद नहीं गाएंगे, उनके फैंस गाएंगे। फैंस ने गाना शुरू किया तो साथ ही मासूम शर्मा ने भी गाने की पहली लाइन गा दी। यह देख वहां स्टेज पर खड़े पुलिस अधिकारी ने जबरदस्ती माइक ले लिया। उन्होंने मासूम शर्मा को कहा कि ये गाना न गाएं। फैंस ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद मासूम शर्मा बिना माइक के ही गाने लगे और डांस करने लगे। इसके बाद पुलिस अधिकारी ने कहा कि 10 बज चुके हैं, कार्यक्रम खत्म हो गया है। इसके बाद मासूम शर्मा राम-राम कहते हुए और फैंस के आगे हाथ जोड़कर स्टेज से पीछे चले गए। पुलिस बोली- कंडिशन पर दी गई थी परमिशन
मासूम शर्मा के कॉन्सर्ट को लेकर पुलिस का पक्ष भी सामने आया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि मासूम शर्मा टीम की तरफ से कॉन्सर्ट की परमिशन ली गई थी। सरकार की तरफ से गन कल्चर को बढ़ावा देने के लिए उनके कुछ गाने बैन किए गए हैं। प्रतिबंधित गानों को नहीं गाने की कंडिशन पर परमिशन दी गई थी। जब ये इवेंट हो रहा था तो पब्लिक ने प्रतिबंधित गानों को गाने की डिमांड की। एक प्रतिबंधित गाने की एक दो लाइन स्टेज से शुरू की गई, लेकिन पहले से मौजूद एसीपी विकास कौशिक के द्वारा इन गानों को तुरंत बंद करवा दिया गया और इस कॉन्सर्ट को खत्म करवाया गया। मासूम ने कहा था- शो में गाऊंगा
हरियाणा सरकार के आदेश पर मासूम शर्मा के ऑफिशियल चैनल से खटोला-2 गाने को हटाया गया है। मासूम शर्मा ने एक इंटरव्यू में कहा भी था कि उसके चैनल से तो उसके गाने हटा सकते हैं, लेकिन अगर किसी शो में जाएंगे और फैंस इन गानों की डिमांड करेंगे तो वह जरूर गाएंगे। शनिवार रात को भी ऐसा ही हुआ, लेकिन गाने के बोल शुरू करते ही पुलिस अधिकारी ने शो खत्म करा दिया। *************** मासूम शर्मा के गाने के विवाद से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… हरियाणवी सिंगर बोले- न्याय नहीं मिला तो देश छोड़ दूंगा:मैंने BJP के लिए फ्री प्रोग्राम किए; गानों से कोई क्रिमिनल नहीं बनता, मैं भी गन रखता हूं हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा ने 7 गाने बैन किए जाने के बाद कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो प्रदेश और देश तक छोड़ देंगे। मासूम ने कहा- मेरा भाई भाजपा का एक्टिव वर्कर रहा है। मैंने भी भाजपा के लिए फ्री में कई कार्यक्रम किए (पूरी खबर पढ़ें)   हरियाणा | दैनिक भास्कर