ट्रक में घुसा श्रद्धालुओं का ऑटो, 7 की मौत:मृतकों में एक साल की बच्ची शामिल, 6 घायल; यूपी से बागेश्वर धाम जा रहे थे

ट्रक में घुसा श्रद्धालुओं का ऑटो, 7 की मौत:मृतकों में एक साल की बच्ची शामिल, 6 घायल; यूपी से बागेश्वर धाम जा रहे थे

छतरपुर में श्रद्धालुओं से भरा ऑटो ट्रक में जा घुसा। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। 6 घायल हैं। 5 की हालत गंभीर है, जिन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है। बाकी एक का इलाज छतरपुर जिला अस्पताल में चल रहा है। एक्सीडेंट कदारी के पास नेशनल हाईवे-39 पर मंगलवार सुबह करीब 5 बजे हुआ। मृतकों में बुजुर्ग और एक साल की बच्ची शामिल हैं। सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मिक चौबे ने बताया कि उत्तर प्रदेश के महोबा रेलवे स्टेशन से 13 श्रद्धालु ऑटो से बागेश्वर धाम जा रहे थे। इसी दौरान ड्राइवर को झपकी आ गई और ऑटो ट्रक से जा टकराया। छतरपुर एसपी अगम जैन ने बताया कि पांच लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई थी, दो ने अस्पताल में दम तोड़ा। सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। मां को नहीं पता, बेटी और पति की मौत हो गई हादसे में डेढ़ साल की अंशिका और उसके पिता जनार्दन की भी मौत हुई है। लेकिन मासूम की मां संगीता यादव को इस बारे में नहीं बताया गया है। संगीता ने बताया, हम लखनऊ के रहने वाले हैं। बेटी अंशिका के मुंडन के लिए बालाजी (बागेश्वर धाम) जा रहे थे। साथ में पति और तीन बेटियां थीं। बेटी के मुंडन से पहले हादसा हो गया। दो बेटियां यहीं हैं, लेकिन छोटी बेटी और पति नहीं दिख रहे हैं। मृतक के परिजनों को 15-15 हजार की सहायता राशि मंजूर
कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने हादसे में मृतकों के परिजनों को 15-15 हजार रुपए और घायलों को 7.5-7.5 हजार रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की है। उन्होंने बताया कि हादसे में 13 लोग प्रभावित हुए हैं। हादसे में इनकी हुई मौत 7 मृतकों में लालू श्रीवास्तव पिता राजकुमार, गोविंद श्रीवास्तव पिता राजकुमार, मनु श्रीवास्तव पति लालू, नन्ही श्रीवास्तव पति राजकुमार चारों निवासी इकामगंज जिला फरूखाबाद यूपी , जनार्दन यादव पिता कामता, आशवी पुत्री जनार्दन दोनों निवासी मंत्री आवास गोमती नगर लखनऊ और प्रेमनारायण कुशवाहा पिता गोरेलाल निवासी ग्राम सिलौली थाना मौदहा जिला हमीरपुर यूपी शामिल हैं। ये घायल हुए… मुख्यमंत्री ने जताया शोक छतरपुर में श्रद्धालुओं से भरा ऑटो ट्रक में जा घुसा। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। 6 घायल हैं। 5 की हालत गंभीर है, जिन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है। बाकी एक का इलाज छतरपुर जिला अस्पताल में चल रहा है। एक्सीडेंट कदारी के पास नेशनल हाईवे-39 पर मंगलवार सुबह करीब 5 बजे हुआ। मृतकों में बुजुर्ग और एक साल की बच्ची शामिल हैं। सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मिक चौबे ने बताया कि उत्तर प्रदेश के महोबा रेलवे स्टेशन से 13 श्रद्धालु ऑटो से बागेश्वर धाम जा रहे थे। इसी दौरान ड्राइवर को झपकी आ गई और ऑटो ट्रक से जा टकराया। छतरपुर एसपी अगम जैन ने बताया कि पांच लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई थी, दो ने अस्पताल में दम तोड़ा। सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। मां को नहीं पता, बेटी और पति की मौत हो गई हादसे में डेढ़ साल की अंशिका और उसके पिता जनार्दन की भी मौत हुई है। लेकिन मासूम की मां संगीता यादव को इस बारे में नहीं बताया गया है। संगीता ने बताया, हम लखनऊ के रहने वाले हैं। बेटी अंशिका के मुंडन के लिए बालाजी (बागेश्वर धाम) जा रहे थे। साथ में पति और तीन बेटियां थीं। बेटी के मुंडन से पहले हादसा हो गया। दो बेटियां यहीं हैं, लेकिन छोटी बेटी और पति नहीं दिख रहे हैं। मृतक के परिजनों को 15-15 हजार की सहायता राशि मंजूर
कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने हादसे में मृतकों के परिजनों को 15-15 हजार रुपए और घायलों को 7.5-7.5 हजार रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की है। उन्होंने बताया कि हादसे में 13 लोग प्रभावित हुए हैं। हादसे में इनकी हुई मौत 7 मृतकों में लालू श्रीवास्तव पिता राजकुमार, गोविंद श्रीवास्तव पिता राजकुमार, मनु श्रीवास्तव पति लालू, नन्ही श्रीवास्तव पति राजकुमार चारों निवासी इकामगंज जिला फरूखाबाद यूपी , जनार्दन यादव पिता कामता, आशवी पुत्री जनार्दन दोनों निवासी मंत्री आवास गोमती नगर लखनऊ और प्रेमनारायण कुशवाहा पिता गोरेलाल निवासी ग्राम सिलौली थाना मौदहा जिला हमीरपुर यूपी शामिल हैं। ये घायल हुए… मुख्यमंत्री ने जताया शोक   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर