ट्रेन में सफर कर रही महिला का झपटा मंगलसूत्र:घरौंडा में हुई वारदात; जम्मू पुलिस ने भेजी एफआइआर, पानीपत में हुआ केस दर्ज

ट्रेन में सफर कर रही महिला का झपटा मंगलसूत्र:घरौंडा में हुई वारदात; जम्मू पुलिस ने भेजी एफआइआर, पानीपत में हुआ केस दर्ज

महाराष्ट्र के पुणे से झेलम एक्सप्रेस ट्रेन में जम्मू तक का सफर कर रही महिला का मंगलसूत्र झपट लिया। महिला के साथ वारदात घरौंडा रेलवे स्टेशन पर हुई थी। जिसने इस बारे में जम्मू पहुंचने पर शिकायत दर्ज करवाई। जम्मू जीआरपी ने जीरो एफआइआर दर्ज कर पानीपत जीआरपी को ट्रांसफर कर दी है। यहां अब स्नेचिंग का केस दर्ज किया गया है। जब ट्रेन चलने लगी, तब झपटा था मंगलसूत्र
जीआरपी थाना पुलिस को दी शिकायत में महिला सकूबई बालासाहब ने बताया कि वह महाराष्ट्र के पुणे की रहने वाली है। 15 अप्रैल 2024 को वह झेलम एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 11077 की बोगी नंबर S8 की सीट नंबर 68 पर सवार होकर सफर कर रही थी। वह अपनी लोअर सीट पर रात के समय सोई हुई थी। उसकी सीट खिड़की की तरफ थी। रात करीब पौने 1 बजे ट्रेन घरौंडा रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन अपने निर्धारित समय के बाद जब चलने लगी, तो इसी दौरान एक बदमाश ने खिड़की के भीतर से हाथ डाला और उसके गले में डला हुआ मंगलसूत्र झपट लिया। झपटने के बाद आरोपी बदमाश बहुत तेज गति से वहां से दौड़ कर फरार हो गया। उसे किसी ने भी पकड़ने की कोशिश नहीं की। रेलवे कर्मियों ने गंतव्य पर पहुंचने पर शिकायत देने की दी सलाह
महिला ने इसके बारे में रेलवे टीटी व ट्रेन के भीतर मौजूद अन्य रेलवे कर्मियों को बताया। जिन्होंने उसे अपने गंतव्य पर पहुंचते ही शिकायत करने की सलाह दी। महिला जब जम्मू पहुंची, तो वहां उसने इसकी शिकायत दर्ज करवाई। जम्मू जीआरपी ने जीरो एफआइआर दर्ज कर पानीपत जीआरपी को ट्रांसफर कर दी है। यहां अब स्नेचिंग का केस दर्ज किया गया है। महाराष्ट्र के पुणे से झेलम एक्सप्रेस ट्रेन में जम्मू तक का सफर कर रही महिला का मंगलसूत्र झपट लिया। महिला के साथ वारदात घरौंडा रेलवे स्टेशन पर हुई थी। जिसने इस बारे में जम्मू पहुंचने पर शिकायत दर्ज करवाई। जम्मू जीआरपी ने जीरो एफआइआर दर्ज कर पानीपत जीआरपी को ट्रांसफर कर दी है। यहां अब स्नेचिंग का केस दर्ज किया गया है। जब ट्रेन चलने लगी, तब झपटा था मंगलसूत्र
जीआरपी थाना पुलिस को दी शिकायत में महिला सकूबई बालासाहब ने बताया कि वह महाराष्ट्र के पुणे की रहने वाली है। 15 अप्रैल 2024 को वह झेलम एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 11077 की बोगी नंबर S8 की सीट नंबर 68 पर सवार होकर सफर कर रही थी। वह अपनी लोअर सीट पर रात के समय सोई हुई थी। उसकी सीट खिड़की की तरफ थी। रात करीब पौने 1 बजे ट्रेन घरौंडा रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन अपने निर्धारित समय के बाद जब चलने लगी, तो इसी दौरान एक बदमाश ने खिड़की के भीतर से हाथ डाला और उसके गले में डला हुआ मंगलसूत्र झपट लिया। झपटने के बाद आरोपी बदमाश बहुत तेज गति से वहां से दौड़ कर फरार हो गया। उसे किसी ने भी पकड़ने की कोशिश नहीं की। रेलवे कर्मियों ने गंतव्य पर पहुंचने पर शिकायत देने की दी सलाह
महिला ने इसके बारे में रेलवे टीटी व ट्रेन के भीतर मौजूद अन्य रेलवे कर्मियों को बताया। जिन्होंने उसे अपने गंतव्य पर पहुंचते ही शिकायत करने की सलाह दी। महिला जब जम्मू पहुंची, तो वहां उसने इसकी शिकायत दर्ज करवाई। जम्मू जीआरपी ने जीरो एफआइआर दर्ज कर पानीपत जीआरपी को ट्रांसफर कर दी है। यहां अब स्नेचिंग का केस दर्ज किया गया है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर