सिरसा शहर में हिसार रोड पर मंगलवार रात को डिवाइडर के बीच लगा स्ट्रीट लाइट का पोल चलती कार पर जा गिरा। जिससे कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं कार सावर दो लोग बाल-बाल बच गए। प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि इससे पहले टूडी से भरी ट्राली पोल से टकराई थी। घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों की मदद ने पोल को कार के ऊपर से हटाया। जानकारी के अनुसार सिरसा निवासी अशोक कुमार मंगलवार रात को अपने दोस्त के साथ होटल में खाना खाने गया था। कार पोल गिरने से हुआ धमाका इसके बाद वह भगवान परशुराम चौक से हिसार रोड की तरफ जाने लगा। इसी दौरान डिवाइडर के बीच लगा स्ट्रीट लाइट का पोल सीधा कार के ऊपर आ गिरा। जिससे जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर सड़क किनारे खड़े लोग व दुकानदार घबरा गए। वे सभी कार के पास पहुंचे और कार के अंदर फंसे दोनों लोगों को बाहर निकाला। पोल से टकराई थी ट्राली प्रत्यक्षदर्शी नीरज शर्मा का कहना है कि ये हादसा टूडी से भरी ट्रैक्टर ट्राली के कारण हुआ है। इस सड़क पर कार आने से एक मिनट पहले टूडी से लदी ट्रैक्टर ट्राली यहां से गुजरी थी। ट्राली का कुछ हिस्सा स्ट्रीट लाइट के पोल से टकरा गया था। जैसे ही ट्रैक्टर ट्राली आगे गुजरी पीछे से आ रही कार पर स्ट्रीट लाइट पोल गिर गया। सिरसा शहर में हिसार रोड पर मंगलवार रात को डिवाइडर के बीच लगा स्ट्रीट लाइट का पोल चलती कार पर जा गिरा। जिससे कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं कार सावर दो लोग बाल-बाल बच गए। प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि इससे पहले टूडी से भरी ट्राली पोल से टकराई थी। घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों की मदद ने पोल को कार के ऊपर से हटाया। जानकारी के अनुसार सिरसा निवासी अशोक कुमार मंगलवार रात को अपने दोस्त के साथ होटल में खाना खाने गया था। कार पोल गिरने से हुआ धमाका इसके बाद वह भगवान परशुराम चौक से हिसार रोड की तरफ जाने लगा। इसी दौरान डिवाइडर के बीच लगा स्ट्रीट लाइट का पोल सीधा कार के ऊपर आ गिरा। जिससे जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर सड़क किनारे खड़े लोग व दुकानदार घबरा गए। वे सभी कार के पास पहुंचे और कार के अंदर फंसे दोनों लोगों को बाहर निकाला। पोल से टकराई थी ट्राली प्रत्यक्षदर्शी नीरज शर्मा का कहना है कि ये हादसा टूडी से भरी ट्रैक्टर ट्राली के कारण हुआ है। इस सड़क पर कार आने से एक मिनट पहले टूडी से लदी ट्रैक्टर ट्राली यहां से गुजरी थी। ट्राली का कुछ हिस्सा स्ट्रीट लाइट के पोल से टकरा गया था। जैसे ही ट्रैक्टर ट्राली आगे गुजरी पीछे से आ रही कार पर स्ट्रीट लाइट पोल गिर गया। हरियाणा | दैनिक भास्कर
