‘डराने वाला कोई पैदा नहीं हुआ’, अशोक चौधरी के मानहानि मुकदमे के सवाल पर बोले प्रशांत किशोर

‘डराने वाला कोई पैदा नहीं हुआ’, अशोक चौधरी के मानहानि मुकदमे के सवाल पर बोले प्रशांत किशोर

<p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar News:</strong> जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर रविवार को नालंदा जिले में पहुंचे. बिहारशरीफ में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि 11 मई से उनकी पार्टी एक बड़े अभियान की शुरुआत सीएम नीतीश कुमार के गांव कल्याण बिगहा से करेगी. वहीं मंत्री अशोक चौधरी के मानहानि के मुकदमे के सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा कि हमको मानहानि मुकदमा और FIR से डराने वाला कोई पैदा नहीं हुआ है. जिनका आप नाम ले रहे हैं, वे जितनी बार चाहे मानहानि, एफआईआर कर दें. आपको प्रशांत किशोर किसी से डरने वाला दिखता है?</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>&lsquo;हम किसी से डरने वाले हैं&rsquo;</strong><br />पीके ने आगे कहा कि क्या हम कोई बालू-शराब माफिया हैं, किसी सरकारी पद पर हैं. डंके की चोट पर तीन साल से अभियान चला रहे हैं. अभी हम यहां आएं हैं और देख लीजिए हमारे साथ एक हवलदार तक नहीं है. जिस बिहार में लोग मुखिया बनने के बाद 4 गन मैन सुरक्षा के नाम पर लेकर घूमते हैं. उसी बिहार में 3 साल से मैं पैदल चल रहा हूं और 1 सिपाही तक नहीं लिया. हम किसी से डरने वाले हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जन सुराज पार्टी नेता ने कहा कि गांधी मैदान में इसी सरकार ने रात के अंधेरे में 3 बजे मुझे उठा लिया था. 20 थाने के लोग मुझे अरेस्ट कर कोर्ट में लेकर गए, क्या हुआ, मुझे छोड़ दिया. जब हमने कोई गलती नहीं की तो कोई बिहार में खड़ा होकर नहीं कह सकता है कि हमने किसी से 1 रुपए भी लिया हो. कोई ये नहीं कह सकता है कि हमने कोई गलत काम किया हो. कोई ये नहीं कह सकता है हम किसी से गाली-गलौज कर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>&lsquo;जमीन के सर्वे में सरेआम पैसा लिया जा रहा है&rsquo;</strong><br />उन्होंने कहा कि हमने बीपीएससी के बारे में कहा कि बीपीएससी के जरिए नौकरी बेची जा रही है. कौन नहीं जानता कि यहां पर नौकरी बेची जा रही है. अशोक चौधरी की बेटी को पैसे देकर टिकट बेचने के मामले पर प्रशांत किशोर ने कहा कि ये पूरे बिहार में सरेआम चर्चा है. ये प्रशांत किशोर को कहने की जरूरत नहीं है. बिहार के गांव-गांव में चर्चा है, जमीन के सर्वे में सरेआम पैसा लिया जा रहा है.</p>
<div id=”tw-target-text-container” class=”tw-ta-container tw-lfl” tabindex=”0″ role=”text”>
<pre id=”tw-target-text” class=”tw-data-text tw-text-large tw-ta” dir=”ltr” data-placeholder=”Translation” data-ved=”2ahUKEwj7v_zJtfeMAxXH4zgGHfztFKAQ3ewLegQICBAV” aria-label=”Translated text: आरएसएस चौहान”><strong><span class=”Y2IQFc” lang=”hi”>आरएसएस चौहानकी रिपोर्ट</span></strong></pre>
</div>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”JNU में भी जला लालटेन! RJD उम्मीदवार की जीत पर पार्टी ने शेयर किया वीडियो, लालू-तेजस्वी को लेकर क्या कहा?” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/jnu-election-result-ravi-raj-from-chhatra-rjd-won-counsellor-post-in-school-of-international-studies-2933173″ target=”_blank” rel=”noopener”>JNU में भी जला लालटेन! RJD उम्मीदवार की जीत पर पार्टी ने शेयर किया वीडियो, लालू-तेजस्वी को लेकर क्या कहा?</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar News:</strong> जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर रविवार को नालंदा जिले में पहुंचे. बिहारशरीफ में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि 11 मई से उनकी पार्टी एक बड़े अभियान की शुरुआत सीएम नीतीश कुमार के गांव कल्याण बिगहा से करेगी. वहीं मंत्री अशोक चौधरी के मानहानि के मुकदमे के सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा कि हमको मानहानि मुकदमा और FIR से डराने वाला कोई पैदा नहीं हुआ है. जिनका आप नाम ले रहे हैं, वे जितनी बार चाहे मानहानि, एफआईआर कर दें. आपको प्रशांत किशोर किसी से डरने वाला दिखता है?</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>&lsquo;हम किसी से डरने वाले हैं&rsquo;</strong><br />पीके ने आगे कहा कि क्या हम कोई बालू-शराब माफिया हैं, किसी सरकारी पद पर हैं. डंके की चोट पर तीन साल से अभियान चला रहे हैं. अभी हम यहां आएं हैं और देख लीजिए हमारे साथ एक हवलदार तक नहीं है. जिस बिहार में लोग मुखिया बनने के बाद 4 गन मैन सुरक्षा के नाम पर लेकर घूमते हैं. उसी बिहार में 3 साल से मैं पैदल चल रहा हूं और 1 सिपाही तक नहीं लिया. हम किसी से डरने वाले हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जन सुराज पार्टी नेता ने कहा कि गांधी मैदान में इसी सरकार ने रात के अंधेरे में 3 बजे मुझे उठा लिया था. 20 थाने के लोग मुझे अरेस्ट कर कोर्ट में लेकर गए, क्या हुआ, मुझे छोड़ दिया. जब हमने कोई गलती नहीं की तो कोई बिहार में खड़ा होकर नहीं कह सकता है कि हमने किसी से 1 रुपए भी लिया हो. कोई ये नहीं कह सकता है कि हमने कोई गलत काम किया हो. कोई ये नहीं कह सकता है हम किसी से गाली-गलौज कर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>&lsquo;जमीन के सर्वे में सरेआम पैसा लिया जा रहा है&rsquo;</strong><br />उन्होंने कहा कि हमने बीपीएससी के बारे में कहा कि बीपीएससी के जरिए नौकरी बेची जा रही है. कौन नहीं जानता कि यहां पर नौकरी बेची जा रही है. अशोक चौधरी की बेटी को पैसे देकर टिकट बेचने के मामले पर प्रशांत किशोर ने कहा कि ये पूरे बिहार में सरेआम चर्चा है. ये प्रशांत किशोर को कहने की जरूरत नहीं है. बिहार के गांव-गांव में चर्चा है, जमीन के सर्वे में सरेआम पैसा लिया जा रहा है.</p>
<div id=”tw-target-text-container” class=”tw-ta-container tw-lfl” tabindex=”0″ role=”text”>
<pre id=”tw-target-text” class=”tw-data-text tw-text-large tw-ta” dir=”ltr” data-placeholder=”Translation” data-ved=”2ahUKEwj7v_zJtfeMAxXH4zgGHfztFKAQ3ewLegQICBAV” aria-label=”Translated text: आरएसएस चौहान”><strong><span class=”Y2IQFc” lang=”hi”>आरएसएस चौहानकी रिपोर्ट</span></strong></pre>
</div>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”JNU में भी जला लालटेन! RJD उम्मीदवार की जीत पर पार्टी ने शेयर किया वीडियो, लालू-तेजस्वी को लेकर क्या कहा?” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/jnu-election-result-ravi-raj-from-chhatra-rjd-won-counsellor-post-in-school-of-international-studies-2933173″ target=”_blank” rel=”noopener”>JNU में भी जला लालटेन! RJD उम्मीदवार की जीत पर पार्टी ने शेयर किया वीडियो, लालू-तेजस्वी को लेकर क्या कहा?</a></strong></p>  बिहार अलीगढ़ में सपा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला, करणी सेना ने गाड़ियों के ऊपर फेंके टायर