<p style=”text-align: justify;”><strong>Firozabad News:</strong> उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने पेट्रोलियम पदार्थ की कालाबाजारी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है. शनिवार तड़के की गई इस कार्रवाई में एसटीएफ ने 6 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो मिलावटी बिटुमेन (डामर) की सप्लाई और फैक्ट्री में अवैध मिक्सिंग के काम में लगे थे. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से दो टैंकर, आठ बड़े कंटेनर, दो मिक्सर मशीन, 600 बोरी सफेद पाउडर और छह एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बताया गया है कि यह कार्रवाई फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में भूड़ा नहर की पुलिया के पास सुबह करीब 4:05 बजे की गई. गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान दुर्जन सिंह (जनपद मथुरा), जगदीश प्रसाद (मथुरा), अतिन (फिरोजाबाद), नितिन उर्फ सोनू (फिरोजाबाद), स्वतंत्र पाल (फिरोजाबाद) नीरज (मथुरा) के रूप में हुई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>काफी से मिल रही थी अवैध सप्लाई और मिलावट की शिकायत</strong><br />एसटीएफ को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि मथुरा और फिरोजाबाद इलाके में अपमिश्रित पेट्रोलियम पदार्थ, खासकर बिटुमेन (जो सड़कों के निर्माण में उपयोग होता है) की अवैध तरीके से सप्लाई और मिलावट की जा रही है. इसी को लेकर एसटीएफ आगरा यूनिट की टीम बनाई गई, जिसका नेतृत्व निरीक्षक हुकुम सिंह ने किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ टीम ने फैक्ट्री परिसर पर छापा मारा, जहां से दो टैंकर (UP-85BT-4317 और UP-85CT-5521) पकड़े गए. पूछताछ में फैक्ट्री कर्मचारियों और चालकों ने बताया कि वे मथुरा रिफाइनरी से बिटुमेन लोड कर लाते हैं, फिर गंतव्य स्थान पर पहुंचने से पहले एक टैंकर से 4-5 ड्रम बिटुमेन निकालकर उसमें सफेद पाउडर मिलाते हैं. मिक्सिंग के बाद यह माल दोबारा टैंकर में भर दिया जाता है और स्थानीय बाजारों में ऊंचे दाम पर बेचा जाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बताया गया कि यह धंधा लंबे समय से चल रहा था और इससे गिरोह को भारी मुनाफा होता था. इस अवैध धंधे का संचालन कथित रूप से डेविड जैन नामक व्यक्ति द्वारा किया जाता है, जो फैक्ट्री का मालिक है. मौके से फैक्ट्री का आपरेटर भगवान सिंह भाग निकला. गिरफ्तार सभी आरोपियों पर शिकोहाबाद थाने में केस दर्ज किया गया है. उन पर बीएनएस एक्ट 2023 की धारा 111(2)(B) और आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या है बिटुमेन?</strong><br />बिटुमेन, जिसे आम भाषा में डामर कहा जाता है, सड़क निर्माण में इस्तेमाल होने वाला अहम पेट्रोलियम उत्पाद है. इसकी सप्लाई आमतौर पर सरकारी मानकों के अनुरूप होती है, लेकिन कुछ लालची कारोबारी इसमें मिलावट करके भारी मुनाफा कमाते हैं. यह मिलावट न केवल गुणवत्ता को प्रभावित करती है, बल्कि सड़क की उम्र भी घटा देती है. इसके चलते सरकारी राजस्व को भी नुकसान पहुंचता है. एसटीएफ ने इस कार्रवाई से एक संगठित रैकेट को बेनकाब किया है. साथ ही यह संकेत दिया है कि राज्य सरकार अवैध कारोबार और मिलावटखोरी के खिलाफ सख्त रवैया अपनाए हुए है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/akash-anand-s-explosive-comeback-bsp-chief-made-a-big-announcement-in-delhi-meeting-2946053″><strong>आकाश आनंद की धमाकेदार वापसी, दिल्ली की बैठक में बसपा चीफ ने कर दिया बड़ा ऐलान</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Firozabad News:</strong> उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने पेट्रोलियम पदार्थ की कालाबाजारी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है. शनिवार तड़के की गई इस कार्रवाई में एसटीएफ ने 6 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो मिलावटी बिटुमेन (डामर) की सप्लाई और फैक्ट्री में अवैध मिक्सिंग के काम में लगे थे. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से दो टैंकर, आठ बड़े कंटेनर, दो मिक्सर मशीन, 600 बोरी सफेद पाउडर और छह एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बताया गया है कि यह कार्रवाई फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में भूड़ा नहर की पुलिया के पास सुबह करीब 4:05 बजे की गई. गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान दुर्जन सिंह (जनपद मथुरा), जगदीश प्रसाद (मथुरा), अतिन (फिरोजाबाद), नितिन उर्फ सोनू (फिरोजाबाद), स्वतंत्र पाल (फिरोजाबाद) नीरज (मथुरा) के रूप में हुई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>काफी से मिल रही थी अवैध सप्लाई और मिलावट की शिकायत</strong><br />एसटीएफ को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि मथुरा और फिरोजाबाद इलाके में अपमिश्रित पेट्रोलियम पदार्थ, खासकर बिटुमेन (जो सड़कों के निर्माण में उपयोग होता है) की अवैध तरीके से सप्लाई और मिलावट की जा रही है. इसी को लेकर एसटीएफ आगरा यूनिट की टीम बनाई गई, जिसका नेतृत्व निरीक्षक हुकुम सिंह ने किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ टीम ने फैक्ट्री परिसर पर छापा मारा, जहां से दो टैंकर (UP-85BT-4317 और UP-85CT-5521) पकड़े गए. पूछताछ में फैक्ट्री कर्मचारियों और चालकों ने बताया कि वे मथुरा रिफाइनरी से बिटुमेन लोड कर लाते हैं, फिर गंतव्य स्थान पर पहुंचने से पहले एक टैंकर से 4-5 ड्रम बिटुमेन निकालकर उसमें सफेद पाउडर मिलाते हैं. मिक्सिंग के बाद यह माल दोबारा टैंकर में भर दिया जाता है और स्थानीय बाजारों में ऊंचे दाम पर बेचा जाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बताया गया कि यह धंधा लंबे समय से चल रहा था और इससे गिरोह को भारी मुनाफा होता था. इस अवैध धंधे का संचालन कथित रूप से डेविड जैन नामक व्यक्ति द्वारा किया जाता है, जो फैक्ट्री का मालिक है. मौके से फैक्ट्री का आपरेटर भगवान सिंह भाग निकला. गिरफ्तार सभी आरोपियों पर शिकोहाबाद थाने में केस दर्ज किया गया है. उन पर बीएनएस एक्ट 2023 की धारा 111(2)(B) और आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या है बिटुमेन?</strong><br />बिटुमेन, जिसे आम भाषा में डामर कहा जाता है, सड़क निर्माण में इस्तेमाल होने वाला अहम पेट्रोलियम उत्पाद है. इसकी सप्लाई आमतौर पर सरकारी मानकों के अनुरूप होती है, लेकिन कुछ लालची कारोबारी इसमें मिलावट करके भारी मुनाफा कमाते हैं. यह मिलावट न केवल गुणवत्ता को प्रभावित करती है, बल्कि सड़क की उम्र भी घटा देती है. इसके चलते सरकारी राजस्व को भी नुकसान पहुंचता है. एसटीएफ ने इस कार्रवाई से एक संगठित रैकेट को बेनकाब किया है. साथ ही यह संकेत दिया है कि राज्य सरकार अवैध कारोबार और मिलावटखोरी के खिलाफ सख्त रवैया अपनाए हुए है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/akash-anand-s-explosive-comeback-bsp-chief-made-a-big-announcement-in-delhi-meeting-2946053″><strong>आकाश आनंद की धमाकेदार वापसी, दिल्ली की बैठक में बसपा चीफ ने कर दिया बड़ा ऐलान</strong></a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड UP: अलीगढ़ में GRP पुलिस की बड़ी सफलता, चलती ट्रेन में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
डामर की कालाबाजारी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, फिरोजाबाद से 6 सदस्य गिरफ्तार
