बठिंडा में ड्रग्स तस्कर ने स्कूल वैन को टक्कर मारी:बच्चे घायल, कार से चूरा पोस्त बरामद; मौके से भागा

बठिंडा में ड्रग्स तस्कर ने स्कूल वैन को टक्कर मारी:बच्चे घायल, कार से चूरा पोस्त बरामद; मौके से भागा

बठिंडा में एक नशा तस्कर की स्विफ्ट डिजायर कार ने स्कूली बच्चों की वैन को टक्कर मार दी। घटना मॉडल टाउन के पास रिंग रोड की है। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। वैन चालक जसमेल सिंह ने बताया कि वह रामपुरा फूल से ट्यूशन के छात्रों को बठिंडा ले जा रहा था। रिंग रोड से मॉडल टाउन की तरफ जाते समय तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर ने उनकी वैन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार की तलाशी ली। कार की डिग्गी से भारी मात्रा में चूरा पोस्त बरामद हुआ। डीएसपी सिटी टू सरबजीत सिंह बराड़ ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है। फरार चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है। हादसे में वैन में सवार छात्रों को मामूली चोटें आई हैं। सभी का इलाज जारी है। बठिंडा में एक नशा तस्कर की स्विफ्ट डिजायर कार ने स्कूली बच्चों की वैन को टक्कर मार दी। घटना मॉडल टाउन के पास रिंग रोड की है। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। वैन चालक जसमेल सिंह ने बताया कि वह रामपुरा फूल से ट्यूशन के छात्रों को बठिंडा ले जा रहा था। रिंग रोड से मॉडल टाउन की तरफ जाते समय तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर ने उनकी वैन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार की तलाशी ली। कार की डिग्गी से भारी मात्रा में चूरा पोस्त बरामद हुआ। डीएसपी सिटी टू सरबजीत सिंह बराड़ ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है। फरार चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है। हादसे में वैन में सवार छात्रों को मामूली चोटें आई हैं। सभी का इलाज जारी है।   पंजाब | दैनिक भास्कर