डेंगू का लार्वा मिलने पर जोरदार ऐक्शन, देहरादून में एक लाख जुर्माना-20 हजार का काटा चालान

डेंगू का लार्वा मिलने पर जोरदार ऐक्शन, देहरादून में एक लाख जुर्माना-20 हजार का काटा चालान

डेंगू की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम की टीम ने 20 चालान काटे। एक डंपयार्ड पर एक लाख 10 हजार 900 रुपये का जुर्माना लगाया गया। यह कार्रवाई बंजारावाला क्षेत्र में की गई। साथ ही, संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण कर सोर्स रिडक्शन का काम किया गया।

बरसात थमने के बाद डेंगू बुखार का खतरा बढ़ता जा रहा है। चिंता की बात है कि हरिद्वार, देहरादून, हल्द्वानी आदि शहरों में डेंगूक के मरीज सामने आ चुके हैं। डेंगू के केसों को लेकर जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।

देहरादून में एक ही जगह बड़ी संख्या में डेंगू का लार्वा पाए जाने पर एक डंपयार्ड के संचालक पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। दूसरी ओर, दून अस्पताल में भर्ती सैंतीस वर्षीय व्यक्ति डेंगू पॉजिटिव मिला। 

THE NEWS WAGON