123 रुपए रिफंड के चक्कर में गंवाए 3.97 लाख:जिओ नंबर पर हुआ गलत रिचार्ज; बल्लभगढ़ में युवक साइबर ठगी का शिकार

123 रुपए रिफंड के चक्कर में गंवाए 3.97 लाख:जिओ नंबर पर हुआ गलत रिचार्ज; बल्लभगढ़ में युवक साइबर ठगी का शिकार

फरीदाबाद में एक साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जहां मामूली रिफंड के चक्कर में एक व्यक्ति को लाखों का चूना लग गया। दयालपुर के रहने वाले हेमेन्दर के छोटे भाई ने उनके पिता के मोबाइल पर 123 रुपए का गलत जीओ का रिचार्ज कर दिया। इसके बाद रिफंड पाने के लिए गूगल पर सर्च किए गए कस्टमर केयर नंबर ने उन्हें साइबर ठगों के जाल में फंसा दिया। घटना 12 दिसंबर की है, जब फर्जी कस्टमर केयर एजेंट ने खुद को जियो का कर्मचारी बताते हुए माई जियो ऐप डाउनलोड करने को कहा। उसने रिफंड के लिए बैंक डिटेल्स मांगी और “रिफंड माई मनी” का विकल्प चुनने को कहा। इस प्रक्रिया के दौरान हेमेन्दर के खाते से पहले दो बार 48-48 हजार रुपए निकाले गए। अगले दिन बैंक स्टेटमेंट से पता चला कि तीन अलग-अलग ट्रांजैक्शन में 1 लाख रुपए और निकाल लिए गए। ठगों ने सभी ट्रांजैक्शन अमेजन शॉपिंग के नाम पर किए, जबकि पीड़ित ने कोई खरीदारी नहीं की थी। मामले की गंभीरता को समझते हुए हेमेन्दर ने तुरंत अपना बैंक खाता बंद करवाया और बल्लभगढ़ साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फरीदाबाद में एक साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जहां मामूली रिफंड के चक्कर में एक व्यक्ति को लाखों का चूना लग गया। दयालपुर के रहने वाले हेमेन्दर के छोटे भाई ने उनके पिता के मोबाइल पर 123 रुपए का गलत जीओ का रिचार्ज कर दिया। इसके बाद रिफंड पाने के लिए गूगल पर सर्च किए गए कस्टमर केयर नंबर ने उन्हें साइबर ठगों के जाल में फंसा दिया। घटना 12 दिसंबर की है, जब फर्जी कस्टमर केयर एजेंट ने खुद को जियो का कर्मचारी बताते हुए माई जियो ऐप डाउनलोड करने को कहा। उसने रिफंड के लिए बैंक डिटेल्स मांगी और “रिफंड माई मनी” का विकल्प चुनने को कहा। इस प्रक्रिया के दौरान हेमेन्दर के खाते से पहले दो बार 48-48 हजार रुपए निकाले गए। अगले दिन बैंक स्टेटमेंट से पता चला कि तीन अलग-अलग ट्रांजैक्शन में 1 लाख रुपए और निकाल लिए गए। ठगों ने सभी ट्रांजैक्शन अमेजन शॉपिंग के नाम पर किए, जबकि पीड़ित ने कोई खरीदारी नहीं की थी। मामले की गंभीरता को समझते हुए हेमेन्दर ने तुरंत अपना बैंक खाता बंद करवाया और बल्लभगढ़ साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर