हिसार के हांसी के सामान्य अस्पताल में शनिवार शाम को एक सड़क हादसे का केस सामने आया है। मामला गांव बास का है। जहां भैंसों की डेयरी से लौट रहे एक किसान अजायब (38) को तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। घटना गांव बास के बाहरी इलाके में उस समय हुई, जब किसान इलेक्ट्रिक स्कूटी से डेयरी से घर लौट रहा था। घायल के भाई संजय के अनुसार, जींद को तरफ से तेज गति से आ रही गाड़ी ने किसान की स्कूटी को पीछे से टक्कर मारी, जिससे वह सड़क पर गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचित किया और परिजन घायल अजायब को हांसी के सामान्य अस्पताल लेकर आए, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। अजायब के पूरे शरीर पर चोटें हैं लेकिन सिर में लगी चोट गंभीर है। सामान्य अस्पताल हांसी में डॉक्टर की टीम इलाज कर रही है। घायल के भाई ने बताया कि अजायब डेयरी के माध्यम से ही अपने परिवार का पालन पोषण करता है। सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हिसार के हांसी के सामान्य अस्पताल में शनिवार शाम को एक सड़क हादसे का केस सामने आया है। मामला गांव बास का है। जहां भैंसों की डेयरी से लौट रहे एक किसान अजायब (38) को तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। घटना गांव बास के बाहरी इलाके में उस समय हुई, जब किसान इलेक्ट्रिक स्कूटी से डेयरी से घर लौट रहा था। घायल के भाई संजय के अनुसार, जींद को तरफ से तेज गति से आ रही गाड़ी ने किसान की स्कूटी को पीछे से टक्कर मारी, जिससे वह सड़क पर गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचित किया और परिजन घायल अजायब को हांसी के सामान्य अस्पताल लेकर आए, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। अजायब के पूरे शरीर पर चोटें हैं लेकिन सिर में लगी चोट गंभीर है। सामान्य अस्पताल हांसी में डॉक्टर की टीम इलाज कर रही है। घायल के भाई ने बताया कि अजायब डेयरी के माध्यम से ही अपने परिवार का पालन पोषण करता है। सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
