हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में 370 भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट सार्वजनिक करने के बाद रेवेन्यू पटवारी विरोध में उतर आए हैं। आज 12 बजे जींद में प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रदेश कार्यकारिणी के अलावा सभी जिलों से प्रधान और महासचिव शामिल हैं। द रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के बैनर तले राज्य प्रधान जयवीर चहल के नेतृत्व में आज आगामी रणनीति तय की जाएगी। पटवारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर राजस्व विभाग द्वारा लिस्ट में शामिल पटवारियों पर किसी तरह की कार्रवाई की जाती है तो एसोसिएशन आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी। गौरतलब है कि तीन दिन पहले प्रदेश सरकार द्वारा 370 पटवारियों की लिस्ट जारी करते हुए उन्हें भ्रष्ट बताया था। साथ ही उन द्वारा निजी सहायक रखने, भ्रष्टाचार के तरीके का भी उल्लेख किया गया था। जमाबंदी, फर्द, इंतकाल और नक्शा समेत कई तरह के कार्यों के बदले ये पटवारी अपने सहायकों के माध्यम से रिश्वत लेते हैं। ऐसा लिस्ट में कहा गया था। दो बजे तक बैठक खत्म होगी। हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में 370 भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट सार्वजनिक करने के बाद रेवेन्यू पटवारी विरोध में उतर आए हैं। आज 12 बजे जींद में प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रदेश कार्यकारिणी के अलावा सभी जिलों से प्रधान और महासचिव शामिल हैं। द रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के बैनर तले राज्य प्रधान जयवीर चहल के नेतृत्व में आज आगामी रणनीति तय की जाएगी। पटवारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर राजस्व विभाग द्वारा लिस्ट में शामिल पटवारियों पर किसी तरह की कार्रवाई की जाती है तो एसोसिएशन आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी। गौरतलब है कि तीन दिन पहले प्रदेश सरकार द्वारा 370 पटवारियों की लिस्ट जारी करते हुए उन्हें भ्रष्ट बताया था। साथ ही उन द्वारा निजी सहायक रखने, भ्रष्टाचार के तरीके का भी उल्लेख किया गया था। जमाबंदी, फर्द, इंतकाल और नक्शा समेत कई तरह के कार्यों के बदले ये पटवारी अपने सहायकों के माध्यम से रिश्वत लेते हैं। ऐसा लिस्ट में कहा गया था। दो बजे तक बैठक खत्म होगी। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा के 2 जिलों में स्कूल खुले:5 जिलों के DC आज फैसला लेंगे; प्रदूषण स्तर में सुधार, 2 दिन धुंध नहीं पड़ेगी
हरियाणा के 2 जिलों में स्कूल खुले:5 जिलों के DC आज फैसला लेंगे; प्रदूषण स्तर में सुधार, 2 दिन धुंध नहीं पड़ेगी हरियाणा के मौसम में सुधार होने लगा है। इसी के चलते अब स्कूली छात्रों को राहत मिलने की उम्मीद है। आज सोमवार से प्रदेश के 2 जिलों में स्कूल खुलने के आदेश जारी हो गए हैं। वहीं, पानीपत में भी कल मंगलवार से स्कूल खुल जाएंगे। करनाल के DC ऑफिस से जारी आदेश के अनुसार, जिले में नर्सरी से 12वीं तक कक्षा तक से सभी स्कूल आज से खुल गए हैं। वहीं, जींद के DC ऑफिस से भी यही आदेश जारी किए गए हैं। इसी कड़ी में NCR में आते जिले पानीपत के लिए भी निर्देश जारी हो गए हैं। अब धीरे-धीरे अन्य जिलों में राहत मिलने के आसार हैं। इसके अलावा हरियाणा में अगले 2 दिनों तक धुंध नहीं पड़ेगी। दिन में अच्छी धूप खिलने से दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी। 24 घंटे के आंकड़ों को देखें तो अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है। हिसार का न्यूनतम तापमान बढ़कर 10 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं, रोहतक का अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया। AQI की क्या स्थिति
सबसे अहम बात यह है कि मौसम खुलते ही प्रदूषण में भी कमी देखने को मिली है। सूबे के अधिकांश जिलों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) औसतन 300 से नीचे आ गया है। पलवल में सबसे कम 77 और फरीदाबाद में सबसे ज्यादा 293 AQI रहा। जबकि, फरीदाबाद में अधिकतम 500 तक भी पहुंचा। प्रदेश के 11 शहरों में औसत AQI 200 से 300 के तक और 6 शहरों में 100 से 200 के बीच रहा। हालांकि, यह भी खराब श्रेणी में आता है। जिन जिलों में स्कूल खुले, वहां की क्या स्थिति
प्रदेश में जींद और करनाल में स्कूल में स्कूल खुले हैं। इनमें जींद का औसत AQI 208 और करनाल में 221 रहा। यहां भी अधिकतम AQI 300 के पार तक पहुंचा था। इसके बाद ही करनाल और जींद में 21 नवंबर से स्कूल बंद करने के आदेश जारी हुए थे। वहीं, पानीपत में 18 नवंबर से स्कूल बंद थे। स्कूल खोलने को लेकर आज होगा फैसला
इसके अलावा फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत, चरखी दादरी और झज्जर समेत कई जिलों में 25 नवंबर को स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। कई जिलों में स्कूल खोलने को लेकर आज जिला स्तर पर रिव्यू मीटिंग की जाएगी। पर्यावरणविदों का कहना है कि अभी खतरा बना हुआ है। यह कम जरूर हुआ है, लेकिन प्रदूषण स्तर खतरनाक है। ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ मौसम से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… पंजाब-चंडीगढ़ में मौसम हुआ शुष्क:नवंबर में बारिश के आसार नहीं, तापमान में हल्की बढ़ोतरी; राजधानी में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंचा नवंबर महीना आखिरी सप्ताह में पहुंच चुका है। लेकिन इसके बावजूद ना पूरी तरह से ठंड असर दिखा रही है और ना ही बारिश हो रही है। पंजाब का न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.9 डिग्री और चंडीगढ़ का तकरीबन 1 डिग्री अधिक पाया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ें… हिमाचल में 30 नवंबर को बर्फबारी के आसार:मंडी-बिलासपुर में घने कोहरे का यलो अलर्ट; 55 दिन का ड्राई स्पेल टूटने का इंतजार हिमाचल प्रदेश में 5 दिन बाद मौसम फिर करवट बदलेगा। इससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में ही हल्की बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में 55 दिन से ज्यादा का ड्राइ स्पेल टूटने के लिए अभी लंबा इंतजार करना होगा। पूरी खबर पढ़ें…
करनाल में 13 की नाबालिग संदिग्ध हालात में लापता:मां ने दामाद पर लगाए छोटी साली को भगा ले जाने का आरोप
करनाल में 13 की नाबालिग संदिग्ध हालात में लापता:मां ने दामाद पर लगाए छोटी साली को भगा ले जाने का आरोप हरियाणा में करनाल के घरौंडा थाना क्षेत्र के एक गांव में जीजा पर नाबालिग साली को भगा ले जाने के आरोप लगे है। दोनों ही ईंट भट्टे पर मजदूरी का काम करते थे। परिजनों ने नाबालिग की खूब तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। बाद में मामले की शिकायत पुलिस को की है पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बिहार का रहने वाला परिवार शिकायतकर्ता ने मां ने अपनी शिकायत में बताया कि वे बिहार के जिला जमुई में एक गांव के रहने वाले है और और वर्तमान में अराईपुरा के एक भट्ठे पर मजदूरी का काम करते है। उसकी तीन लड़कियां और एक लड़का है। उनकी सबसे बड़ी बेटी 13 साल की है, जो सुबह घर से बिना बताए कहीं चली गई। शिकायतकर्ता और उनके परिवार ने नाबालिग को हर जगह तलाशने की कोशिश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। दामाद पर लगाया आरोप शिकायतकर्ता मां ने अपने स्तर पर जांच की तो उन्हें पता चला कि उनकी बेटी को उनका सबसे बड़ा दामाद बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। उन्होंने दामाद के फोन पर भी कॉल किया लेकिन फोन बंद आया। जब कोई सुराग नहीं लगा तो दामाद के खिलाफ ही पुलिस को शिकायत दी गई है। नाबालिग का हुलिया शिकायतकर्ता ने बताया है कि नाबालिग का रंग गेहूआ है, शरीर पतला है और हाइट 4 फुट 4 इंच की है। वह सफेद रंग की फरोक में है और नंगे पांव घर से निकली थी। पुलिस जुटी तलाश में घरौंडा थाना के जांच अधिकारी रवि ने बताया कि नाबालिग के जीजा पर उसे बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगा है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रेवाड़ी में बढ़े डेंगू के मरीज:एक दिन में 11 पॉजिटिव मिले; 16 का अस्पताल में चल रहा इलाज, 110 पहुंचा आंकड़ा
रेवाड़ी में बढ़े डेंगू के मरीज:एक दिन में 11 पॉजिटिव मिले; 16 का अस्पताल में चल रहा इलाज, 110 पहुंचा आंकड़ा हरियाणा के रेवाड़ी जिले में डेंगू ने पूरी तरह तरह पैर पसार लिए है। एक दिन में 11 नए डेंगू पॉजिटिव केस सामने आए है। इनमें सहारनवास से दो, गोकलगढ़, बुडानी, कुमरोद्धा, छुरियावास, भूडला, कुंडल, शक्तिनगर, देवनगर, बलभद्र सराय से एक-एक केस मिला है। जिसके बाद जिले में डेंगू का आंकड़ा 110 के पहुंच गया है। जिससे सीधे तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया जा रहे जागरूकता अभियान का कोई खास असर नहीं पड़ रहा है। रोजाना डेंगू के केस बढ़ते जा रहे है। डेंगू के बढ़ते केस के बीच स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 3215 घरों का निरीक्षण किया है। डिप्टी सिविल सर्जन एवं नोडल अधिकारी डॉ. अमित यादव ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 96 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेकर टेस्ट किए। जिनमें से 11 डेंगू पॉजिटिव मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 2917 डेंगू के संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए हैं। इनमें डेंगू के 110 मरीज मिल चुके हैं। टीम अभी तक जिलेभर के 14 लाख 20 हजार 466 घरों को चैक कर चुकी है। सर्वे के दौरान टीमों को घरों में लार्वा मिलने पर 3317 घरों के मालिकों को नोटिस दिया गया है। 16 मरीजों का अस्पताल में चल रहा इलाज स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि फिलहाल जिले में डेंगू के 16 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में भर्ती 90 मरीजों को छुट्टी मिल चुकी है। डेंगू के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए अब सैंपलिंग भी बढ़ा दी गई है। कहां कितने केस मिले रेवाड़ी शहरी क्षेत्र- 48 सीएचसी गुरावड़ा- 12 सीएचसी मीरपुर- 16 सीएचसी बावल- 8 सीएचसी खोल- 8 सीएचसी नाहड़- 9 ऐसे करें डेंगू-मलेरिया से बचाव मलेरिया हेल्थ इंस्पेक्टर बिरेंद्र सिंह ने बताया कि डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए घर में आसपास साफ-सफाई रखें। ठहरे हुए पानी में काला तेल डालें। घरों के बर्तन, कूलर, पानी की टंकी की सफाई करते रहे, जिससे मच्छरों का लार्वा न पनप सके। डेंगू और मलेरिया के लक्षण होने पर ब्लड की जांच कराकर डॉक्टर की सलाह पर ही दवा लें। ज्यादा से ज्यादा पेय पदार्थ का सेवन करें। पिछले 10 साल के डेंगू के केस वर्ष केस
2015- 10 2016- 10 2017- 137 2018- 82 2019- 27 2020- 39 2021- 306 2022- 324 2023- 406