निगदू | बोहला खालसा स्थित बाबा हरिदास श्रीकृष्ण गोपाल गऊशाला में प्रधान सुंदर लाल गुप्ता की अध्यक्षता में मीटिंग आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि एक जून को नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से उप प्रधान जगदीश , चेयरमैन कर्म सिंह जांबा , सांवत,कोषाध्यक्ष महिंदर मोहड़ी, संजीव घोलपुरा,सेवा सिंह, डॉ सतपाल बवेजा,दर्शन सिंह,नरेश घोलपुरा, करेशन मैहला,कुलदीप घोलपुरा,सुरजा मोहड़ी,आशु गुर्जर,आशु बवेजा,राम चंद्र,सिल्लू बुढेडा,रिंकू सांवत,सोमदत्त,अमृत लाल मौजूद रहे। निगदू | बोहला खालसा स्थित बाबा हरिदास श्रीकृष्ण गोपाल गऊशाला में प्रधान सुंदर लाल गुप्ता की अध्यक्षता में मीटिंग आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि एक जून को नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से उप प्रधान जगदीश , चेयरमैन कर्म सिंह जांबा , सांवत,कोषाध्यक्ष महिंदर मोहड़ी, संजीव घोलपुरा,सेवा सिंह, डॉ सतपाल बवेजा,दर्शन सिंह,नरेश घोलपुरा, करेशन मैहला,कुलदीप घोलपुरा,सुरजा मोहड़ी,आशु गुर्जर,आशु बवेजा,राम चंद्र,सिल्लू बुढेडा,रिंकू सांवत,सोमदत्त,अमृत लाल मौजूद रहे। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts

पंचकूला में नायब सैनी ने किया रावण दहन:बटन दबाते ही लगी पुतले में आग, कार्यवाहक सीएम बोले- सुसंस्कृत समाज का निर्माण हो
पंचकूला में नायब सैनी ने किया रावण दहन:बटन दबाते ही लगी पुतले में आग, कार्यवाहक सीएम बोले- सुसंस्कृत समाज का निर्माण हो शनिवार को पंचकूला पहुंचे कार्यवाहक सीएम नायब सिंह सैनी ने रावण के पुतले का दहन किया। विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि आज का दिन अधर्म, अन्याय, असत्य व अत्याचार पर धर्म, न्याय, सत्य और सदाचार की शाश्वत जीत का पर्व है, जो सभी को अपने अंदर की बुराइयों को त्याग कर मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि आज के दिन हम अपने अन्दर की बुराइयों का त्याग करनें का संकल्प लें, जिससे सभ्य और सुसंस्कृत समाज का निर्माण हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दिन बड़ा ही गर्व और गौरव का दिन है। इस महापर्व को सभी मिलजुल कर संस्कृति और संस्कारों के साथ मनाते हैं। इस दिन श्रीराम ने लंका पर विजय प्राप्त की थी। भगवान श्रीराम का आशीर्वाद सब पर बना रहे और प्रदेश में आर्थिक खुशहाली तथा समृद्धि आए। मुख्यमंत्री ने आज जिला पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में रिमोट का बटन दबाकर रावण दहन प्रक्रिया पूरी की। इससे पहले श्रीराम और रावण संवाद का बेहतरीन मंचन किया गया, जिसमें रावण और श्री राम की सेनाएं युद्ध के मैदान में आमने सामने खड़ी थी और बहुत शानदार चौपाइयों से लोगो का ज्ञानवर्धक कर रही थी। बड़ा ही मनोरम दृश्य देखकर सभी दर्शक भावविभोर हो गए। माता मनसा देवी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित रामलीला का कई दिनों तक सुंदर प्रदर्शन किया गया और आज ट्राइसिटी के सबसे बड़े 151 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने ट्रस्ट को 5 लाख रुपए की राशि देने की भी घोषणा की।

पानीपत में कार सवार की मौत:ट्रक से टकराई, दोस्त घायल, अचानक ब्रेक लगाने से हादसा; आरोपी ड्राइवर फरार
पानीपत में कार सवार की मौत:ट्रक से टकराई, दोस्त घायल, अचानक ब्रेक लगाने से हादसा; आरोपी ड्राइवर फरार हरियाणा के पानीपत में नेशनल हाईवे 44 जीटी रोड पर शामली बाईपास पर एक हादसा हुआ। जहां एक ट्रक ड्राइवर ने बीच सड़क पर अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे पीछे से आ रही एक कार उससे टकरा गई। हादसे के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हादसे में कार सवार दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। किसी तरह पुलिस ने उन्हें सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। घायल ने हादसे की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। मृतक अपनी बुआ का हालचाल जानकर लौट रहा था वापस
सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में सौरभ ने बताया कि वह गांव कवी का रहने वाला है। वह एक कंपनी में काम करता है। 5 दिसंबर को वह अपने दोस्त सन्नी के साथ उसकी बीमार बुआ का हालचाल पूछकर समालखा से वापस लौट रहे था। वे कार में सवार थे और कार सन्नी ही चला रहा था। रास्ते में जब वे पानीपत शामली बाइपास पहुंचे तो उनके सामने फॉरलाइन पर एक ट्रक चालक बहुत धीमी गति से चल रहा था। जिसने एक दम से अपना ट्रक साइड में लगा कर ब्रेक लगा दिए। अचानक ट्रक के रुकते ही उनकी गाड़ी ट्रक के पीछे जा टकराई। हादसे के बाद ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया। हादसे में सन्नी को गंभीर चोटें आई। राहगीरों की मदद से पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद सन्नी को तुरंत वहां से सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे में सौरभ के भी सिर व नाक पर गंभीर चोट लगी है।

पलवल में पत्नी की हत्या में पति गिरफ्तार:घरेलू झगड़े में सिर में मारी थी गोली; पिस्तौल बरामद, रिमांड में उगलेगा राज
पलवल में पत्नी की हत्या में पति गिरफ्तार:घरेलू झगड़े में सिर में मारी थी गोली; पिस्तौल बरामद, रिमांड में उगलेगा राज हरियाणा के पलवल में घरेलू विवाद के चलते पत्नी की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी से वारदात में प्रयोग किए गया देसी कट्टा व खाली खोल बरामद कर लिया गया है। मामले में झगड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी तो वहां महिला का खून से सना शव मिला था। मुंडकटी थाना प्रभारी मुकेश ने बताया कि थाने में तैनात एएसआई जीतराम ने शिकायत दी थी कि 30 नवंबर को वह अपनी टीम के साथ गश्त कर रहा था। उसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि बंचारी गांव में नितेश और का उसकी पत्नी हेमा उर्फ पिंकी के साथ झगड़ा हो गया है। झगड़े के दौरान नितेश ने अपनी पत्नी हेमा की किसी हथियार से सिर में चोट मारकर हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित थी। हेमा का शव जमीन पर पड़ा हुआ था और उसके सिर से खून निकल रहा था। पूछने पर मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि वह वारदात के समय मौके पर नहीं थे। पुलिस ने मृतका के पति को फोन मिलाया, मगर फोन बंद मिला। पुलिस ने नितेश की मां अनीता से पूछताछ की। अनीता ने बताया कि वह अपने खेतों पर थी। वारदात के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। इसके बाद मौके पर एफएसएल की टीम बुलाई है। जांच में मामला हत्या का पाया गया। इसके बाद पुलिस ने मृतका के पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। प्रभारी थाना ने बताया कि हत्यारोपी पति नितेश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने घरेलू विवाद को लेकर कहासुनी के चलते अवैध हथियार कट्टा से सिर में गोली मारकर हत्या करना कबूल किया है।