अमृतसर | स्पिकमैके के संस्थापक डॉ. किरण सेठ ने स्प्रिंग डेल सीनियर स्कूल का दौरा किया। स्प्रिंग डेल एजुकेशनल सोसाइटी के चेयरमैन, साहिलजीत सिंह संधू ने बताया कि इस अवसर पर पहुचे विद्यार्थियों, शिक्षाविदों और बुद्धिजीवियों के साथ डॉस किरण ने विभिन्न विषयों पर चर्चा की । संधू ने बताया कि 1977 में डॉ. किरण सेठ की पहल से शुरू की गई संस्था स्पिकमैके भारतीय शास्त्री संगीत, शास्त्री नृत्य रूपों, लोक संगीत और रवायती कला रूपों की शान को बनाये रखने और नौजवान पीढ़ी में इसका जमीनी स्तर पर प्रसार करने के एक आंदोलन में बदल गई। डॉ. सेठ ने प्राचीन कला रूपों को सवारने की अपनी यात्रा और शुरूआती दिनों की मुश्किलों के बारे बताया। अमृतसर | स्पिकमैके के संस्थापक डॉ. किरण सेठ ने स्प्रिंग डेल सीनियर स्कूल का दौरा किया। स्प्रिंग डेल एजुकेशनल सोसाइटी के चेयरमैन, साहिलजीत सिंह संधू ने बताया कि इस अवसर पर पहुचे विद्यार्थियों, शिक्षाविदों और बुद्धिजीवियों के साथ डॉस किरण ने विभिन्न विषयों पर चर्चा की । संधू ने बताया कि 1977 में डॉ. किरण सेठ की पहल से शुरू की गई संस्था स्पिकमैके भारतीय शास्त्री संगीत, शास्त्री नृत्य रूपों, लोक संगीत और रवायती कला रूपों की शान को बनाये रखने और नौजवान पीढ़ी में इसका जमीनी स्तर पर प्रसार करने के एक आंदोलन में बदल गई। डॉ. सेठ ने प्राचीन कला रूपों को सवारने की अपनी यात्रा और शुरूआती दिनों की मुश्किलों के बारे बताया। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब में अग्निवीर पर राहुल गांधी का वीडियो वायरल:कहा था- सेना ट्रेनिंग के बाद समाज में हिंसा बढ़ेगी; अब लूट मामले में जवान गिरफ्तार
पंजाब में अग्निवीर पर राहुल गांधी का वीडियो वायरल:कहा था- सेना ट्रेनिंग के बाद समाज में हिंसा बढ़ेगी; अब लूट मामले में जवान गिरफ्तार मोहाली पुलिस की तरफ से देसी पिस्तौल दिखाकर कार छीनने वाले 3 आरोपियों में से एक अग्निवीर निकला। आरोपी ईशप्रीत सिंह 2022 में अग्निवीर के तौर पर भारतीय सेना में भर्ती हुआ था। अग्निवीर की गिरफ्तारी के बाद 17वीं लोकसभा में राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वो अग्निवीर योजना का विरोध कर रहे हैं। राहुल गांधी इस वीडियो में कह रहे हैं- सेना के जनरलों ने उनसे कहा कि हम हजारों लोगों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दे रहे हैं और कुछ समय बाद उन्हें समाज में डाल रहे हैं। इससे बेरोजगारी बढ़ेगी, समाज में हिंसा बढ़ेगी। उनके मन में यह बात थी कि यह अग्निवीर योजना सेना के अंदर से नहीं आई है। अजीत डोभाल ने यह योजना सेना पर थोपी है। अग्निवीर योजना पर उठ रहे सवाल वीडियो वायरल करने वाले अब अग्निवीर योजना पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि वीडियो में राहुल गांधी ने जो कहा था, वह अब सच हो रहा है। राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि हम उन्हें हथियार चलाने की ट्रेनिंग दे रहे हैं और कुछ समय बाद उन्हें सेना से निकाल देंगे। इससे क्या होगा? समाज में हिंसा बढ़ेगी और अब वही हुआ है। क्या था मामला मोहाली पुलिस ने सवारी बुक कर कार लूटने वाले तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान ईशप्रीत सिंह उर्फ ईशू, प्रभप्रीत सिंह उर्फ प्रभ और बलकरण सिंह के रूप में हुई है। तीनों फाजिल्का के रहने वाले हैं। एसएसपी मोहाली डॉ. संदीप गर्ग ने बताया कि आरोपियों से स्विफ्ट डिजायर कार और एक देसी पिस्तौल बरामद की गई है। आरोपी ईशप्रीत सिंह 2022 में भारतीय सेना में अग्निवीर के पद पर भर्ती हुआ था। वह 2 महीने की छुट्टी पर आया था, लेकिन ड्यूटी पर वापस नहीं लौटा। उसने अपने भाई और दोस्त के साथ मिलकर लुटेरा गिरोह बना लिया। अधिक पैसे कमाने के लिए बन गए लुटेरे आरोपी प्रभप्रीत उर्फ प्रभ, ईशप्रीत का सगा भाई है। जांच में पता चला कि अधिक पैसे कमाने के लिए उन्होंने वाहन चोरी करना शुरू कर दिया। तीनों आरोपियों ने 20 जुलाई की आधी रात को इन ड्राइव ऐप के जरिए कैब बुक की थी। चप्पड़चिड़ी के पास आरोपियों ने ड्राइवर पर देसी पिस्तौल तान दी। उसकी आंखों में मिर्ची स्प्रे छिड़क दिया और कार लेकर फरार हो गए।
भाजपा की जीत पर ग्रीन एवेन्यू एसोसिएशन ने मनाया जश्न
भाजपा की जीत पर ग्रीन एवेन्यू एसोसिएशन ने मनाया जश्न अमृतसर | भाजपा को हरियाणा में लगातार तीसरी बार मिली जीत पर ग्रीन एवेन्यू वेलफेयर एसोसिएशन ने भी जश्न मनाया। इस मौके पर एसोसिएशन और भाजपा करे जिला शहरी प्रधान हरविंदर सिंह संधू का मुंह मीठा करवाया गया और उनको सिरोपा डाल कर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर पवन कुमार शर्मा, शाम कपूर, भैरव सिंह, विवेक वाही, सुनील गुप्ता, अशोक महाजन, केशव आनंद, राजीव आहुजा, अरुण सेठ, राजेश धवन, अग्रवाल आदि मौजूद थे।
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के भाई के घर घुसा चोर:अबोहर में रहता है परिवार, कांच लगने से हुआ घायल, पकड़कर पुलिस को सौंपा
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के भाई के घर घुसा चोर:अबोहर में रहता है परिवार, कांच लगने से हुआ घायल, पकड़कर पुलिस को सौंपा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के चचेरे भाई एवं अबोहर के गली नंबर 1 के साथ वाली गली निवासी महेंद्र बिंदल के घर में आज दिन दहाड़े एक चोर घुस गया और टोंटियां आदि चोरी कर ली। चोरी कर घर से भागते हुए चोर कांच लगने से घायल हो गया। भागते चोर को परिजनों द्वारा पकड़ लिया गया है। जानकारी के अनुसार, मकान मालिक महेंद्र कुमार ने बताया कि, वह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के चचेरे भाई हैं। आज सुबह करीब साढे 7 बजे एक चोर उनके मकान की दिवार फांदकर घर में घुस आया और उनके कमरे का शीशा तोड़कर अंदर प्रवेश करते हुए वहां पर लगी टूटियां तोड़कर चुरा ली। चोरी करने के बाद चोर वापस मेन गेट से भागने लगा तो सामने के घर में रहने वाले परिवार की सदस्यों ने उसे काबू कर लिया। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना सिटी वन पुलिस को दी। लेकिन करीब डेढ घंटे तक पुलिस मौके पर ही नहीं पहुंची। एसएसपी के आदेश पर पहुंची पुलिस इसके बाद उनके बेटे ने जिले की डीसी और एसएसपी को फोन लगाकर घर में चोर घुसे होने की सूचना दी तो उनके आदेश पर पुलिस कर्मचारी बाद में मौके पर आए। पुलिस कर्मचारियों ने मकान का जायजा लिया। जिसके बाद चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया। शीशा लगने से घायल हुए चोर को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। महिंद्र बिंदल ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर रोष जताते हुए कहा कि शहर में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है।