ड्रग्स के खिलाफ पंजाब सरकार की नई स्ट्रेटजी:एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स गठित, सीएम कल करेंगे दफ्तर का शुभारंभ, व्हाट्सएप नंबर होगा जारी

ड्रग्स के खिलाफ पंजाब सरकार की नई स्ट्रेटजी:एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स गठित, सीएम कल करेंगे दफ्तर का शुभारंभ, व्हाट्सएप नंबर होगा जारी

पंजाब सरकार ने गैंगस्टरों पर शिकंजा कसने के गठित एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) की तर्ज पर अब नशा तस्करों के खिलाफ नई फोर्स का गठन किया गया है। इसे एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का नाम दिया गया है। CM भगवंत मान बुधवार को फोर्स की नई इमारत का मोहाली में शुभारंभ करेंगे। वहीं, इस दौरान सरकार की तरफ से एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया जाएगा। जहां पर लोगों नशों के बारे में सूचना दे पाएंगे। इसके बाद पहल के आधार पर पुलिस की तरफ से कार्रवाई की जाएगी। नई इमारत में लगेंगे अति आधुनिक कंप्यूटर सरकार की तरफ से यह फैसला उस समय लिया गया है। जब राज्य में नशा बड़ा मुद्दा बना हुआ है। वहीं, अब नशे की सप्लाई देश ही नहीं सरहद पार पाकिस्तान से भी हो रही है। ऐसे में सरकार ने अब नशे के खिलाफ लड़ाई के लिए बड़ी योजना बनाई है। नई इमारत में एक शानदार लैब बनाई गई है। इसमें नए लेटेस्ट कंप्यूटर व उपकरण स्थापित किए गए है। जिनसे नशा तस्करों पर नजर रखी जाएगी। नशे से जुड़ा हर अपडेट इस फोर्स के पास रहेगा। आने वाले समय में जिला स्तर पर भी टीमों का गठन किया जाएगा 40 करोड़ सरहदी एरिया में कैमरें इससे पहले सरकार द्वारा छह सीमावर्ती जिलों में 40 करोड़ की लागत से कैमरे लगाने का प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। क्योंकि राज्य की 553 किलोमीटर सीमा पाकिस्तान से लगती है। वहीं, अब ड्रोन के जरिए हथियार व नशा पाकिस्तान से आ रहा है। इस दौरान लगाए जाने वाले कैमरों का फोकस सीमा से लगते पांच किलोमीटर के एरिया पर रहेगा। इस दौरान 20 करोड़ की लागत से रणनीतिक प्वाइंटों पर कैमरे लगाए जा रहे हैं। दस करोड़ से मोबिलिटी बढ़ाने और दस करोड़ से इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत किया जा रहा है। नशा तस्करों के खिलाफ HC भी सख्त नशा तस्करों के खिलाफ पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट भी सख्त है। हाईकोर्ट ने पंजाब के डीजीपी से एनडीपीएस के उन सभी मामलों का ब्योरा सौंपने का आदेश दिया है। जिनमें छह महीने बीतने के बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया। वहीं, अदालत ने साफ किया है नशा तस्करों पर केस दर्ज करने के बाद तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा। अगर वह पकड़े नहीं जाते है, तो उनको पीओ घोषित करवाया जाए और उनकी प्रॉपर्टी को अटैच करवाया जाए। पंजाब सरकार ने गैंगस्टरों पर शिकंजा कसने के गठित एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) की तर्ज पर अब नशा तस्करों के खिलाफ नई फोर्स का गठन किया गया है। इसे एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का नाम दिया गया है। CM भगवंत मान बुधवार को फोर्स की नई इमारत का मोहाली में शुभारंभ करेंगे। वहीं, इस दौरान सरकार की तरफ से एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया जाएगा। जहां पर लोगों नशों के बारे में सूचना दे पाएंगे। इसके बाद पहल के आधार पर पुलिस की तरफ से कार्रवाई की जाएगी। नई इमारत में लगेंगे अति आधुनिक कंप्यूटर सरकार की तरफ से यह फैसला उस समय लिया गया है। जब राज्य में नशा बड़ा मुद्दा बना हुआ है। वहीं, अब नशे की सप्लाई देश ही नहीं सरहद पार पाकिस्तान से भी हो रही है। ऐसे में सरकार ने अब नशे के खिलाफ लड़ाई के लिए बड़ी योजना बनाई है। नई इमारत में एक शानदार लैब बनाई गई है। इसमें नए लेटेस्ट कंप्यूटर व उपकरण स्थापित किए गए है। जिनसे नशा तस्करों पर नजर रखी जाएगी। नशे से जुड़ा हर अपडेट इस फोर्स के पास रहेगा। आने वाले समय में जिला स्तर पर भी टीमों का गठन किया जाएगा 40 करोड़ सरहदी एरिया में कैमरें इससे पहले सरकार द्वारा छह सीमावर्ती जिलों में 40 करोड़ की लागत से कैमरे लगाने का प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। क्योंकि राज्य की 553 किलोमीटर सीमा पाकिस्तान से लगती है। वहीं, अब ड्रोन के जरिए हथियार व नशा पाकिस्तान से आ रहा है। इस दौरान लगाए जाने वाले कैमरों का फोकस सीमा से लगते पांच किलोमीटर के एरिया पर रहेगा। इस दौरान 20 करोड़ की लागत से रणनीतिक प्वाइंटों पर कैमरे लगाए जा रहे हैं। दस करोड़ से मोबिलिटी बढ़ाने और दस करोड़ से इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत किया जा रहा है। नशा तस्करों के खिलाफ HC भी सख्त नशा तस्करों के खिलाफ पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट भी सख्त है। हाईकोर्ट ने पंजाब के डीजीपी से एनडीपीएस के उन सभी मामलों का ब्योरा सौंपने का आदेश दिया है। जिनमें छह महीने बीतने के बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया। वहीं, अदालत ने साफ किया है नशा तस्करों पर केस दर्ज करने के बाद तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा। अगर वह पकड़े नहीं जाते है, तो उनको पीओ घोषित करवाया जाए और उनकी प्रॉपर्टी को अटैच करवाया जाए।   पंजाब | दैनिक भास्कर