अमृतसर| थाना राजासांसी की पुलिस ने दुकान के शट्टर का ताला तोड़कर नए कपड़े और 30 हजार रुपए चोरी करने के मामले में अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में सुखदेव सिंह निवासी कुकड़ावाला कॉलोनी ने बताया कि 17 अगस्त को वह रोजाना की तरह अपनी मनियारी की दुकान को ताला लगाकर बंद करके अपने घर चला गया। जब 18 अगस्त तड़कसार 4 बजे सैर करते हुए अपनी दुकान की ओर आया तो दुकान से एक युवक को निकल भागते हुए देखा। दुकान के शट्टर का ताला टूटा हुआ था। अमृतसर| थाना राजासांसी की पुलिस ने दुकान के शट्टर का ताला तोड़कर नए कपड़े और 30 हजार रुपए चोरी करने के मामले में अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में सुखदेव सिंह निवासी कुकड़ावाला कॉलोनी ने बताया कि 17 अगस्त को वह रोजाना की तरह अपनी मनियारी की दुकान को ताला लगाकर बंद करके अपने घर चला गया। जब 18 अगस्त तड़कसार 4 बजे सैर करते हुए अपनी दुकान की ओर आया तो दुकान से एक युवक को निकल भागते हुए देखा। दुकान के शट्टर का ताला टूटा हुआ था। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लाडोवाल टोल प्लाजा 26 दिनों से बंद:हाईकोर्ट में आज सुनवाई,किसान रखेंगे अपना पक्ष,4 बजे तय होगा अगली रणनीति
लाडोवाल टोल प्लाजा 26 दिनों से बंद:हाईकोर्ट में आज सुनवाई,किसान रखेंगे अपना पक्ष,4 बजे तय होगा अगली रणनीति पंजाब का सबसे महंगा टोल प्लाजा लाडोवाल पिछले 26 दिनों से किसानों ने बंद करवाया हुआ है। किसानों ने टोल प्लाजा से धरना हटा लिया है, लेकिन पल्लियां लगाकर टोल प्लाजा के केबिन बंद कर दिए हैं। किसानों ने टोल प्लाजा पर अपना झंडा फहरा दिया है। फिलहाल टोल प्लाजा फ्री है। इस मामले में NHAI ने हाईकोर्ट में केस दायर किया है। जिसकी सुनवाई आज होनी है। उधर, किसानों ने भी शाम 4 बजे समस्त जत्थेबंदियों के साथ अगली रणनीति बनाने के लिए मीटिंग रखी है। दिलबाग बोले-किसान रखेंगे कोर्ट में अपना पक्ष भारतीय किसान मजदूर यूनियन के प्रधान दिलबाग सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लाडोवाल टोल प्लाजा बंद करने के मामले पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई है। आज वह अपने वकील को हाईकोर्ट भेजेंगे। किसान भी टोल प्लाजा बंद करने के कारण का पक्ष अदालत में रखेंगे। दिलबाग सिंह ने कहा कि टोल प्लाजा पर लगातार बढ़ रहे दामों से लोग परेशान हैं। लोगों से खुलेआम लूट हो रही है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी की लगातार लापरवाही दिख रही है। लाडोवाल टोल प्लाजा के अंतर्गत आने वाले इलाकों की लाइटें भी निजी कंपनियों ने अपने कब्जे में ले ली हैं। सड़के टूटी हुई है। 26 करोड़ का टेक्स लोगों का बचा
16 जून से किसानों ने इस टोल को बंद करवाया हुआ है। अभी तक 26 करोड़ रुपए का टेक्स लोगों का बचा है। 10 लाख से अधिक वाहन चालक बिना टेक्स दिए इस टोल से जा चुके है। मुफ्त टोल होने के कारण वाहन चालक किसानों का धन्यवाद करते हुए भी टोल प्लाजा पर दिख जाते है। जिला प्रशासन से हो चुकी 3 बैठकें
अभी तक किसानों की जिला प्रशासन से 3 बैठकें हो चुकी है। पहली बैठक टोल प्लाजा पर धरने के दौरान हुई थी। जिसमें किसानों ने जिला प्रशासन को टोल प्लाजा बंद करने संबंधी मांग पत्र दिया था। इसके बाद दूसरी बैठक धरना उठाने के बाद अधिकारियों से हुई थी लेकिन इस बैठक में NHAI का कोई अधिकारी मौजूद नहीं है। इसी तरह बीते दिन मंगलवार को किसानों के साथ जिला प्रशासन डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने बैठक की। किसानों ने उन्हें टोल प्लाजा की कमियां गिनवाई।
पढ़े पहली सुनवाई में क्या हुआ
एनएचएआई ने पहली सुनाई में हाईकोर्ट में कहा कि उनके 4 टोल बंद कर दिए गए हैं। एनएचएआई की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया था।
बता दें कि एनएचएआई ने लुधियाना के लाडोवाल टोल प्लाजा समेत चार टोल प्लाजा को बंद करने के खिलाफ पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की हुई है। NHAI ने अपनी याचिका में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट को बताया कि बार बार टोल प्लाजा पर अतिक्रमण कर उन्हे बंद किया जा रहा है। इतना ही नहीं राज्य सरकार के मंत्री भी इस प्रदर्शन में शामिल होकर इस अवैध कदम का समर्थन कर रहे हैं। याचिका के अनुसार इस तरह टोल बंद कर न सिर्फ कानून व्यवस्था आहत किया जा रहा बल्कि इससे राजस्व का भी नुकसान हो रहा है। कोर्ट को बताया गया कि NHAI तरफ से इन टोल पर ट्रेक्टर ट्रॉली तो पहले ही मुफ्त है इसके बावजूद इसे मुद्दा बनाया गया है। याचिका के अनुसार जो टोल बंद किए गए हैं उनमें लाडोवाल सहित अमृतसर का उसमा, जालंधर का चक्क बहनिया और अंबाला का घग्गर टोल है शामिल है। याचिका में किसानों के विरोध के कारण वित्तीय नुकसान का दावा करते हुए पंजाब क्षेत्र में लाडोवाल टोल प्लाजा समेत अन्य पर सुरक्षा सुनिश्चित करने और नुकसान की भरपाई करने के निर्देश देने की मांग की है। किसानों के विरोध के कारण टोल प्लाजा में टोल का काम और संग्रह बाधित हो गया और अपेक्षित टोल एकत्र नहीं किया जा सका। टोल के एकत्र न करने से राजमार्ग के रखरखाव में व्यवधान आया है और याचिकाकर्ता कंपनी पर प्रतिकूल वित्तीय प्रभाव पड़ रहा है। हाई कोर्ट से टोल शुल्क का संग्रह सुनिश्चित करने व लाडोवाल टोल प्लाजा में पर कानून-व्यवस्था का रखरखाव और याचिकाकर्ता कंपनी के कर्मचारियों की पूरी सुरक्षा देने की मांग की है।
अमृतसर में ट्रक से कुचल कर बेटे की मौत:पिता घायल, फंसा बाइक का हैंडल, बोरिंग के लिए जगह देखने जा रहे थे
अमृतसर में ट्रक से कुचल कर बेटे की मौत:पिता घायल, फंसा बाइक का हैंडल, बोरिंग के लिए जगह देखने जा रहे थे अमृतसर में दोपहर के समय एक युवक की ट्रक से कुचलने पर मौत हौ गई। युवक अपने पिता के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहा था। बाइक सवार पिता को गंभीर चोटें आयी हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की दोपहर को ढपई स्थित भूतनवाला निवासी 32 वर्षीय युवक रंजीत सिंह अपने पिता रमेश कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर लोहारका रोड जा रहा था। वह जमीन में पंप के लिए बोर करने की जगह को देखने जा रहा था। जैसे ही वो लोहारका रोड पर पहुंचा तो साथ- साथ चल रहे एक ट्रक के टायर के साथ उसकी बाइक का हैंडल फंस गया। जिससे रंजीत सिंह और उसके पिता रमेश कुमार सड़क पर ही गिर गए। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार सड़क पर गिरते ही ट्रक उसके रंजीत के ऊपर से निकल गया, जिससे कि रंजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता रमेश कुमार गंभीर रुप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे गुमटाला चौकी के एसएचओ परगट सिंह के मुताबिक फिलहाल पिता को श्री गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामले की जांच की जा रही है। ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है, जबकि उसके ट्रक को जब्त कर लिया गया है।
बठिंडा में लड़की के परिजनों ने की युवक की हत्या:लव मैरिज करने से थे नाराज, सोते वक्त पूरे परिवार पर किया हमला
बठिंडा में लड़की के परिजनों ने की युवक की हत्या:लव मैरिज करने से थे नाराज, सोते वक्त पूरे परिवार पर किया हमला पंजाब के बठिंडा जिले में एक युवक को अंतरजातीय प्रेम विवाह करना उस समय महंगा पड़ गया। जब युवक के पूरे परिवार पर रात में सोते समय लड़की के परिजनों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया। इस हमले में 5 लोग लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान युवक की मौत घायलों को इलाज के लिए बठिंडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान लव मैरिज करवाने वाले शमशेर सिंह की मौत हो गई है। पुलिस ने इस मामले में करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ नए कानूनों के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ितों ने की कार्रवाई की मांग बता दें कि सब डिवीजन तलवंडी साबो के गांव तियोना पुजारियां शमशेर सिंह ने अंतरजातीय लव मैरिज की थी। जिसके चलते लड़की के परिजनों ने शमशेर सिंह के परिवार पर हमला कर दिया। उधर, पीड़ितों ने तलवंडी साबो पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस डीएसपी राजेश स्नेही ने घटनास्थल पर जांच के बाद कहा कि उन्होंने इस मामले में करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि कि जगरूप सिंह के भाई शमशेर सिंह ने अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था। जिससे नाराज होकर लड़की के परिजनों ने एक सोते हुए परिवार पर हमला कर दिया है। पुलिस ने घायलों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।