अमृतसर| थाना राजासांसी की पुलिस ने दुकान के शट्टर का ताला तोड़कर नए कपड़े और 30 हजार रुपए चोरी करने के मामले में अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में सुखदेव सिंह निवासी कुकड़ावाला कॉलोनी ने बताया कि 17 अगस्त को वह रोजाना की तरह अपनी मनियारी की दुकान को ताला लगाकर बंद करके अपने घर चला गया। जब 18 अगस्त तड़कसार 4 बजे सैर करते हुए अपनी दुकान की ओर आया तो दुकान से एक युवक को निकल भागते हुए देखा। दुकान के शट्टर का ताला टूटा हुआ था। अमृतसर| थाना राजासांसी की पुलिस ने दुकान के शट्टर का ताला तोड़कर नए कपड़े और 30 हजार रुपए चोरी करने के मामले में अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में सुखदेव सिंह निवासी कुकड़ावाला कॉलोनी ने बताया कि 17 अगस्त को वह रोजाना की तरह अपनी मनियारी की दुकान को ताला लगाकर बंद करके अपने घर चला गया। जब 18 अगस्त तड़कसार 4 बजे सैर करते हुए अपनी दुकान की ओर आया तो दुकान से एक युवक को निकल भागते हुए देखा। दुकान के शट्टर का ताला टूटा हुआ था। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

जालंधर में कांग्रेस नेताओं ने किया प्रदर्शन:नगर कौंसिल प्रधान चुनाव कराने आए एसडीएम वापस लौटे, जम्मू हाईवे पर धरना
जालंधर में कांग्रेस नेताओं ने किया प्रदर्शन:नगर कौंसिल प्रधान चुनाव कराने आए एसडीएम वापस लौटे, जम्मू हाईवे पर धरना जालंधर में नगर कौंसिल के प्रधान के चुनाव के दौरान भारी हंगामा हो गया। जिसके चलते मौके पर मौजूद आदमपुर हलके के एसडीएम को वहां से वापस लौटना पड़ा। इस दौरान कांग्रेस के विधायक सुखविंदर सिंह कोटली और उनके समर्थकों ने जमकर आम आदमी पार्टी सरकार और एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी की। आज दोपहर नगर कौंसिल भोगपुर के पार्षदों के बीच प्रधान के चुनाव दौरान माहौल तनाव हो गया था। इस दौरान चुनाव कराने आए आदमपुर के एसडीएम और अन्य अधिकारी बिना बताए चले गए। इस पर कांग्रेसी गुस्सा उठे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। विधायक बोले- आप चुनाव रद्द करवाना चाहती है कांग्रेस के जीते हुए आठ उम्मीदवारों ने चुनाव न होने का विरोध किया और इस मौके पर आदमपुर हलके के कांग्रेस विधायक सुखविंदर कोटली ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया और जमकर पंजाब सरकार और एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी की। जिसके बाद मौके पर आदमपुर और भोगपुर थाने से आई पुलिस तैनात कर दी गई। इसके बाद जालंधर-जम्मू नेशनल हाईवे पर धरना भी दिया गया। मगर कुछ देर बाद उक्त धरना हटा दिया गया है। विधायक सुखविंदर कोटली ने ने कहा- अगर उन्हें कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष चुना जाना था, तो आम आदमी पार्टी की सरकार ने चुनाव में खलल डाल रही है। साथ ही आप चुनाव रद्द करवाने की कोशिश कर रही है। वहीं, कुछ देर बाद तहसीलदार आए और उनके द्वारा बताया गया कि अगली तारीख 26 जनवरी के बाद जल्द ही दी जाएगी।

जालंधर में RS-ग्लोबल ट्रैवल का मालिक पुलिस रिमांड पर:कनाडा भेजने के नाम पर होटल में किया था युवती से रेप, पूछताछ जारी
जालंधर में RS-ग्लोबल ट्रैवल का मालिक पुलिस रिमांड पर:कनाडा भेजने के नाम पर होटल में किया था युवती से रेप, पूछताछ जारी जालंधर में नामी ट्रैवल एजेंट RS ग्लोबल के मालिक सुखचैन सिंह राही द्वारा प्राइम रिगालिया होटल में हुए रेप मामले में उनकी गिरफ्तारी के बाद आज कोर्ट में पेश कर पुलिस ने दो दिन के रिमांड हासिल की है। 24 साल की युवती के रेप के मामले में सुखचैन सिंह राही को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया था। सिटी पुलिस के एडीसीपी तेजवीर सिंह हुंदल ने कहा कि, आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद पुलिस द्वारा अगली कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि राही का आज दोपहर करीब दो बजे सिविल अस्पताल जालंधर से मेडिकल करवाया गया। जहां पुलिस ने उसे बिना हथकड़ी लेकर आई थी। इस दौरान राही ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है। लड़की ने लिखा था 3 पेज का सुसाइड नोट पुलिस ने युवती से एक सुसाइड नोट बरामद किया था। जिसे जांच के लिए भेजा गया है। नोट में पीड़िता ने लिखा है कि वह जालंधर के गढ़ा रोड पर स्थित पीजी में रहती है। उसने 20 अगस्त को इंडो कैनेडियन की साथ वाली गली में बने बड़ी आरएस ग्लोबल ट्रैवल एजेंसी के ऑफिस में कॉल किया था। फोन पर उसकी बात कंपनी की कर्मचारी पल्लवी से हुई थी। जिसने अगले दिन यानी 21 अगस्त को ऑफिस आने को कहा। जहां उसकी मीटिंग सुखचैन सिंह राही नाम के ट्रैवल एजेंसी मालिक से करवाई गई, जो अपने आपको कंपनी का मालिक बताता था। आरोपी ने पीड़िता का नंबर ले लिया था। युवती ने उससे सिंगापुर जाने की बात कही थी। मगर राही ने उसे कनाडा में वर्क पर्मिट पर भेजने की बात कही। जिसमें उसका खर्च भी कम से कम आएगा। होटल में ले जाकर किया गया रेप पीड़ित ने उक्त आरोपी के नंबर पर अपने सारे दस्तावेज भेज दिए। जिसके बाद सेमिनार के बहाने युवती को होटल प्राइम रिगालिया में बुलाया। जहां होटल में पहले लड़की की एंट्री की गई और फिर दूसरे फ्लोर पर बने एक रूम में ले गया। पीड़िता ने सुसाइड नोट में आगे कहा- रूम में उसने कोल्ड ड्रिंक पी, जिसके बाद उसके कुछ याद नहीं कि उसके साथ क्या हुआ। मगर इतना जरूर पता चला कि मेरे सात दो बार गलत काम हुआ। जिसके बाद मुझे पीजी छोड़ दिया गया। लड़की बोली- मेरी मौत का जिम्मेदार राही होगा पीड़िता ने आगे सुसाइड नोट में लिखा- अब मुझे लग रहा है कि मैं कहीं पर भी मुंह दिखाने लायक नहीं रही हूं। जिसके चलते अब मैं ये लाइफ जीना नहीं चाहती। मेरी मौत का जिम्मेदार सिर्फ राही होगा। मेरी रिक्वेस्ट है कि राही को सख्त से सख्त सजा दी जाए। जिससे और किसी लड़की के साथ ऐसा न हो। नीचे लड़की ने अपने साइन किए हुए थे।

गोल्डन टेंपल पहुंचे द ग्रेट खली:पहली फिल्म के लिए की अरदास- माथा टेका, एक्टर और डायरेक्टर नव बाजवा भी पहुंचे
गोल्डन टेंपल पहुंचे द ग्रेट खली:पहली फिल्म के लिए की अरदास- माथा टेका, एक्टर और डायरेक्टर नव बाजवा भी पहुंचे रेसलर द ग्रेट खली आज गोल्डन टेंपल माथा टेकने पहुंचे। उन्होंने अपनी पहली आने वाली फिल्म के लिए अरदास की। खली के साथ फिल्म की पूरी टीम ने भी नतमस्तक होकर गुरुघर का आशीर्वाद लिया। फिल्म रेडुआ टू की टीम आज गोल्डन टेंपल पहुंची। फिल्म के कलाकार नव बाजवा, महिरा शर्मा और अन्य टीम ने भी खली के साथ माथा टेका। जानकारी देते हुए खली ने बताया कि फिल्म आने की खुशी तो है ही, साथ ही उन्हें इस बात की ज्यादा खुशी है कि उन्हें गुरुघर से बुलावा आया है। वो बहुत समय से गोल्डन टेंपल माथा टेकने आना चाहते थे, लेकिन कार्यक्रम बन नहीं पाता था। अब उन्हें मौके मिला तो वो अरदास करने पहुंचे हैं। खली ने फिल्म के बारे में दी जानकारी उन्होंने फिल्म के बारे में जानकारी दी कि यह उनकी पहली फिल्म है और इसमें आज के समय और आने वाले 50 सालों के बाद का समय दिखाया गया है। उनका रोल भी यूनिक है और लोगों को इस फिल्म से सीख भी मिलेगी। एक्टर और डायरेक्टर नव बाजवा ने बताया कि जब फिल्म शुरू हुई थी तो वो अरदास करने आए थे और अब रिलीज हो रही है तो वो शुक्राना करने आ रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि फिल्म लोगों को बेहद पसंद आएगी और पंजाबी इंडस्ट्री के लिए यह एक अलग मुकाम लेकर आएगी। फिल्म में नए कलाकार और पुराने कलाकारों का मेल है और पारिवारिक फिल्म है।