चंबा पुलिस ने 60 पेटी अवैध शराब पकड़ी:पिकअप में सब्जी के नीचे छिपाकर लाई जा रही, दो गाड़ियां जब्त की

चंबा पुलिस ने 60 पेटी अवैध शराब पकड़ी:पिकअप में सब्जी के नीचे छिपाकर लाई जा रही, दो गाड़ियां जब्त की

हिमाचल में चंबा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग स्थानों से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। सोमवार रात को तुन्हहट्टी चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक पिकअप वाहन से 40 से अधिक पेटी अवैध शराब बरामद की। तस्कर पराली घास के नीचे शराब छिपाकर ले जा रहे थे। इसी कड़ी में मंगलवार को पुलिस ने सुल्तानपुर में एक और बड़ी कार्रवाई की। यहां सब्जियों से भरे एक वाहन से 20 से अधिक पेटी अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार शराब के स्रोत और गंतव्य की जानकारी जुटाई जा रही है। 31 मार्च के करीब आते ही जिले में अवैध शराब की तस्करी में तेजी आई है। इसे देखते हुए पुलिस ने कड़े कदम उठाए हैं। जिले भर में नाके लगाकर वाहनों की गहन जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अवैध नशा कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी और इस धंधे को जड़ से खत्म किया जाएगा। हिमाचल में चंबा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग स्थानों से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। सोमवार रात को तुन्हहट्टी चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक पिकअप वाहन से 40 से अधिक पेटी अवैध शराब बरामद की। तस्कर पराली घास के नीचे शराब छिपाकर ले जा रहे थे। इसी कड़ी में मंगलवार को पुलिस ने सुल्तानपुर में एक और बड़ी कार्रवाई की। यहां सब्जियों से भरे एक वाहन से 20 से अधिक पेटी अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार शराब के स्रोत और गंतव्य की जानकारी जुटाई जा रही है। 31 मार्च के करीब आते ही जिले में अवैध शराब की तस्करी में तेजी आई है। इसे देखते हुए पुलिस ने कड़े कदम उठाए हैं। जिले भर में नाके लगाकर वाहनों की गहन जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अवैध नशा कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी और इस धंधे को जड़ से खत्म किया जाएगा।   हिमाचल | दैनिक भास्कर