ताऊ देवीलाल के अपमान पर भड़कीं पौत्रवधू:सुनैना बोलीं– युवती बेरोजगार, मानसिक परेशान, उसका चैनल उड़ा देना चाहिए

ताऊ देवीलाल के अपमान पर भड़कीं पौत्रवधू:सुनैना बोलीं– युवती बेरोजगार, मानसिक परेशान, उसका चैनल उड़ा देना चाहिए

हरियाणा के पानीपत में युवती के पूर्व डिप्टी PM चौधरी देवीलाल के अपमान पर उनकी पौत्रवधू सुनैना चौटाला भड़क गई हैं। उन्होंने कहा है कि यह युवती बेरोजगार है, जिससे मानसिक रूप से परेशान हो गई है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग वायरल होने और TRP के चक्कर में महापुरुषों का अपमान करते हैं। उनके चैनल को उड़ा देना चाहिए। इन्हें सोशल मीडिया से भी हमेशा के लिए बैन कर देना चाहिए। सुनैना एक निजी चैनल से बात कर रही थीं। बता दें कि मंगलवार को पानीपत की मेंटल ज्योति के नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट चलाने वाली युवती ने ताऊ देवीलाल की मूर्ति के सामने खड़े होकर रील बनाई, जिसमें वह उनके लिए आपत्तिजनक शब्द कह रही थी। इस पर उसके खिलाफ पानीपत, फतेहाबाद और सिरसा में पुलिस को शिकायत भी की जा चुकी है। इसके बाद युवती ने माफी भी मांगी। सबसे पहले पढ़िए, युवती ने क्या कहा था
युवती किसी पार्क में खड़ी थी, जिसमें ताऊ देवीलाल की मूर्ति भी लगी है। युवती मूर्ति की तरफ इशारा करते हुए बोलती है- “भाई, यो रा थारा ताऊ देवीलाल.. जो भी है। इसनै सारे हरियाणा का नाश कर राख्या है। सारे डिस्ट्रिक में बणवाके पार्क, पड़े रवैं सारे जोड़े।” युवती की देवीलाल का अपमान करते और माफी मांगने की 2 तस्वीरें… सुनैना चौटाला की ताऊ देवीलाल के अपमान पर 4 अहम बातें… 1. सिर्फ चौधरी देवीलाल नहीं, पूरे प्रदेश का अपमान
सुनैना चौटाला ने कहा- यह बहुत ही चिंताजनक और खेदजनक बात है। सिर्फ TRP के चक्कर में फॉलोअर्स पाने के लिए यह सब किया जा रहा है। यह सिर्फ चौधरी देवीलाल नहीं, बल्कि पूरे हरियाणा प्रदेश का अपमान किया जा रहा है। इन चीजों पर रोक लगनी चाहिए। 2. वीडियो वायरल हों, इसलिए जानबूझकर अपमान किया जा रहा
उन्होंने कहा- यह संस्कारों की कमी है। उसने माफीनामे में कहा कि मुझे पता नहीं था कि वह (चौधरी देवीलाल) कौन हैं। जो बच्चा वोट डालता है, उसे पार्टी का भी पता होता है। यह जानबूझकर ऐसा किया जाता है, ताकि वीडियो वायरल हो सके। 3. इसे न रोका तो किसी दूसरे का भी अपमान होगा
मैं इसे बेरोजगारी का हिस्सा मानती हूं, जिससे युवा मानसिक रूप से परेशान हैं। इन चीजों पर सरकार और समाज को रोक लगानी चाहिए। आज एक महापुरुष का अपमान हुआ तो कल दूसरे का भी अपमान होगा। चौधरी देवीलाल चौटाला परिवार से ज्यादा हरियाणा प्रदेश के रहे हैं। 4. वर्करों को रोका, ऐसे वीडियो वाले बैन हों
इनेलो के एक-एक कार्यकर्ता का मुझे फोन आया था कि अभी युवती को लेकर आते हैं। हमने उन्हें समझाया कि अभी चौधरी देवीलाल पूरे प्रदेश के हैं। अगर इन लोगों को समझ नहीं आता तो फिर पार्टी कार्रवाई भी करेगी। मुझे लगता है कि ऐसा करने वालों का सोशल मीडिया चैनल ही उड़ा देना चाहिए। ऐसा सिस्टम होना चाहिए कि जो लोग ऐसी वीडियो बनाते हैं, उन्हें सोशल मीडिया पर बैन कर देना चाहिए। भिवानी में युवक ने किया था अपमान
इससे पहले हरियाणा के भिवानी के गांव धनाना में पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की प्रतिमा के अपमान पर बवाल मचा था। यहां युवक ने प्रतिमा के ऊपर चढ़कर रील बनाई थी। इसका वीडियो सामने आते ही चौटाला परिवार नाराज हो गया था। चौधरी देवीलाल के पड़पोते JJP नेता दिग्विजय चौटाला ने सिरसा के SP को शिकायत देकर कार्रवाई करने की मांग थी। बाद में युवक व घरवालों ने पंचायत में माफी मांगी थी। इसके बाद ताऊ देवीलाल की प्रतिमा को गंगाजल से भी साफ किया था। ——————– देवीलाल की मूर्ति के अपमान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… पानीपत की युवती ने ताऊ देवीलाल का अपमान किया, बोली- इसनै सारे हरियाणा का नाश कर राख्या हरियाणा के पानीपत की रहने वाली युवती ने पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल पर अपमानजनक टिप्पणी की है। युवती का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने कहा- ”यो रा थारा ताऊ देवीलाल, इसनै पूरे हरियाणा का नाश कर राख्या।” पूरी खबर पढ़ें… हरियाणा के पानीपत में युवती के पूर्व डिप्टी PM चौधरी देवीलाल के अपमान पर उनकी पौत्रवधू सुनैना चौटाला भड़क गई हैं। उन्होंने कहा है कि यह युवती बेरोजगार है, जिससे मानसिक रूप से परेशान हो गई है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग वायरल होने और TRP के चक्कर में महापुरुषों का अपमान करते हैं। उनके चैनल को उड़ा देना चाहिए। इन्हें सोशल मीडिया से भी हमेशा के लिए बैन कर देना चाहिए। सुनैना एक निजी चैनल से बात कर रही थीं। बता दें कि मंगलवार को पानीपत की मेंटल ज्योति के नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट चलाने वाली युवती ने ताऊ देवीलाल की मूर्ति के सामने खड़े होकर रील बनाई, जिसमें वह उनके लिए आपत्तिजनक शब्द कह रही थी। इस पर उसके खिलाफ पानीपत, फतेहाबाद और सिरसा में पुलिस को शिकायत भी की जा चुकी है। इसके बाद युवती ने माफी भी मांगी। सबसे पहले पढ़िए, युवती ने क्या कहा था
युवती किसी पार्क में खड़ी थी, जिसमें ताऊ देवीलाल की मूर्ति भी लगी है। युवती मूर्ति की तरफ इशारा करते हुए बोलती है- “भाई, यो रा थारा ताऊ देवीलाल.. जो भी है। इसनै सारे हरियाणा का नाश कर राख्या है। सारे डिस्ट्रिक में बणवाके पार्क, पड़े रवैं सारे जोड़े।” युवती की देवीलाल का अपमान करते और माफी मांगने की 2 तस्वीरें… सुनैना चौटाला की ताऊ देवीलाल के अपमान पर 4 अहम बातें… 1. सिर्फ चौधरी देवीलाल नहीं, पूरे प्रदेश का अपमान
सुनैना चौटाला ने कहा- यह बहुत ही चिंताजनक और खेदजनक बात है। सिर्फ TRP के चक्कर में फॉलोअर्स पाने के लिए यह सब किया जा रहा है। यह सिर्फ चौधरी देवीलाल नहीं, बल्कि पूरे हरियाणा प्रदेश का अपमान किया जा रहा है। इन चीजों पर रोक लगनी चाहिए। 2. वीडियो वायरल हों, इसलिए जानबूझकर अपमान किया जा रहा
उन्होंने कहा- यह संस्कारों की कमी है। उसने माफीनामे में कहा कि मुझे पता नहीं था कि वह (चौधरी देवीलाल) कौन हैं। जो बच्चा वोट डालता है, उसे पार्टी का भी पता होता है। यह जानबूझकर ऐसा किया जाता है, ताकि वीडियो वायरल हो सके। 3. इसे न रोका तो किसी दूसरे का भी अपमान होगा
मैं इसे बेरोजगारी का हिस्सा मानती हूं, जिससे युवा मानसिक रूप से परेशान हैं। इन चीजों पर सरकार और समाज को रोक लगानी चाहिए। आज एक महापुरुष का अपमान हुआ तो कल दूसरे का भी अपमान होगा। चौधरी देवीलाल चौटाला परिवार से ज्यादा हरियाणा प्रदेश के रहे हैं। 4. वर्करों को रोका, ऐसे वीडियो वाले बैन हों
इनेलो के एक-एक कार्यकर्ता का मुझे फोन आया था कि अभी युवती को लेकर आते हैं। हमने उन्हें समझाया कि अभी चौधरी देवीलाल पूरे प्रदेश के हैं। अगर इन लोगों को समझ नहीं आता तो फिर पार्टी कार्रवाई भी करेगी। मुझे लगता है कि ऐसा करने वालों का सोशल मीडिया चैनल ही उड़ा देना चाहिए। ऐसा सिस्टम होना चाहिए कि जो लोग ऐसी वीडियो बनाते हैं, उन्हें सोशल मीडिया पर बैन कर देना चाहिए। भिवानी में युवक ने किया था अपमान
इससे पहले हरियाणा के भिवानी के गांव धनाना में पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की प्रतिमा के अपमान पर बवाल मचा था। यहां युवक ने प्रतिमा के ऊपर चढ़कर रील बनाई थी। इसका वीडियो सामने आते ही चौटाला परिवार नाराज हो गया था। चौधरी देवीलाल के पड़पोते JJP नेता दिग्विजय चौटाला ने सिरसा के SP को शिकायत देकर कार्रवाई करने की मांग थी। बाद में युवक व घरवालों ने पंचायत में माफी मांगी थी। इसके बाद ताऊ देवीलाल की प्रतिमा को गंगाजल से भी साफ किया था। ——————– देवीलाल की मूर्ति के अपमान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… पानीपत की युवती ने ताऊ देवीलाल का अपमान किया, बोली- इसनै सारे हरियाणा का नाश कर राख्या हरियाणा के पानीपत की रहने वाली युवती ने पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल पर अपमानजनक टिप्पणी की है। युवती का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने कहा- ”यो रा थारा ताऊ देवीलाल, इसनै पूरे हरियाणा का नाश कर राख्या।” पूरी खबर पढ़ें…   हरियाणा | दैनिक भास्कर