तिरहुत स्नातक का किला टूटा! वो एक भावुक वीडियो जिसने वंशीधर ब्रजवासी को बना दिया MLC

तिरहुत स्नातक का किला टूटा! वो एक भावुक वीडियो जिसने वंशीधर ब्रजवासी को बना दिया MLC

<p style=”text-align: justify;”><strong>Tirhut Snatak Bypoll 2024 Result:</strong> बिहार के मुजफ्फरपुर में इस बार की तिरहुत स्नातक उपचुनाव में एक साधारण बर्खास्त शिक्षक ने बाजी मारी है. उनका एक भावविभोर कर देने वाले वीडियो ने कमाल कर दिया और धनबल के इस खेल में मानवीय संवेदना की जीत हुई. कहानी सुनने में भले ही फिल्मी लगे लेकिन इसके पात्र बिल्कुल असली हैं. निर्दलीय उम्मीदवार वंशीधर ब्रजवासी ने 10 हजार से अधिक मतों से तिरहुत में जीत हासिल की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुजफ्फरपुर के मरवन प्रखंड के रक्सा पंचायत के शिक्षक वंशीधर ब्रजवासी जो शिक्षकों के हक की लड़ाई लड़ने के दौरान अपनी नौकरी गंवा बैठे और बेरोजगार हो गए. जिसके बाद इन्होंने तिरहुत स्नातक से MLA चुनाव लड़ने का फैसला किया और इस जंग में कूद पड़े. फिर क्या था जिस चुनाव में बड़ी-बड़ी पार्टियों ने अपनी सारी ताकत लगा दी, वहां इन्होंने सिर्फ अपनी आत्मशक्ति के दम पर उन सब से लोहा लेना शुरू किया और विजेता बन गए.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>वंशीधर ब्रजवासी ने 10 हजार से अधिक मतों से तिरहुत में जीत हासिल की है. चुनाव से पहले देखिए कैसे वो भावुक होकर वोट के लिए अपील कर रहे हैं. शायद यही जीत का कारण बन गया है! <a href=”https://t.co/94CKgjpcFm”>pic.twitter.com/94CKgjpcFm</a></p>
&mdash; अभिषेक Abp News (@abhishekbittu05) <a href=”https://twitter.com/abhishekbittu05/status/1866489419546669160?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 10, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शिक्षक का वीडियो बना चुनाव में मास्टर स्ट्रोक!</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस उपचुनाव में वंशीधर ब्रजवासी की जीत के पीछे चुनाव के वक्त उनका डाला गया एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है. जिसने लोगों को खास कर शिक्षकों को अंदर तक झकझोर दिया, जो इनकी जीत में अहम कारक भी बना.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>चुनाव के पहले डाले गए इस वीडियो में निर्दलीय उम्मीदवार वंशीधर ब्रजवासी ने रो-रो कर अपने बच्चों और बीबी के भविष्य के लिए लोगों से वोट मांगे. अपने पिता और पति को देख कर उनके बच्चे और पत्नी भी रोने लगते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वीडियो में शिक्षक ने क्या की थी अपील?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वीडियो में उन्होंने लोगों से अपील की कि वो हमेशा से इस शिक्षकों के सम्मान के लिए लड़े हैं. उनकी बात को सरकार तक पहुंचने में उनकी नौकरी चली गई. अब उनके परिवार का भविष्य जनता के हाथों में है. इस अपील का नतीजा ये निकला कि 22 साल से जदयू के कब्जे में रहा तिरहुत स्नातक का ये किला टूट गया. करीब दोगुने अंतर से वंशीधर की जीत हुई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़े:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”‘इंडिया गठबंधन की उल्टी गिनती शुरू’, ममता बनर्जी का नाम लेते हुए प्रेम कुमार ने कह दी बड़ी बात” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-cm-nitish-kumar-minister-prem-kumar-made-prediction-if-mamata-banerjee-leads-india-block-ann-2839847″ target=”_self”>’इंडिया गठबंधन की उल्टी गिनती शुरू’, ममता बनर्जी का नाम लेते हुए प्रेम कुमार ने कह दी बड़ी बात</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Tirhut Snatak Bypoll 2024 Result:</strong> बिहार के मुजफ्फरपुर में इस बार की तिरहुत स्नातक उपचुनाव में एक साधारण बर्खास्त शिक्षक ने बाजी मारी है. उनका एक भावविभोर कर देने वाले वीडियो ने कमाल कर दिया और धनबल के इस खेल में मानवीय संवेदना की जीत हुई. कहानी सुनने में भले ही फिल्मी लगे लेकिन इसके पात्र बिल्कुल असली हैं. निर्दलीय उम्मीदवार वंशीधर ब्रजवासी ने 10 हजार से अधिक मतों से तिरहुत में जीत हासिल की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुजफ्फरपुर के मरवन प्रखंड के रक्सा पंचायत के शिक्षक वंशीधर ब्रजवासी जो शिक्षकों के हक की लड़ाई लड़ने के दौरान अपनी नौकरी गंवा बैठे और बेरोजगार हो गए. जिसके बाद इन्होंने तिरहुत स्नातक से MLA चुनाव लड़ने का फैसला किया और इस जंग में कूद पड़े. फिर क्या था जिस चुनाव में बड़ी-बड़ी पार्टियों ने अपनी सारी ताकत लगा दी, वहां इन्होंने सिर्फ अपनी आत्मशक्ति के दम पर उन सब से लोहा लेना शुरू किया और विजेता बन गए.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>वंशीधर ब्रजवासी ने 10 हजार से अधिक मतों से तिरहुत में जीत हासिल की है. चुनाव से पहले देखिए कैसे वो भावुक होकर वोट के लिए अपील कर रहे हैं. शायद यही जीत का कारण बन गया है! <a href=”https://t.co/94CKgjpcFm”>pic.twitter.com/94CKgjpcFm</a></p>
&mdash; अभिषेक Abp News (@abhishekbittu05) <a href=”https://twitter.com/abhishekbittu05/status/1866489419546669160?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 10, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शिक्षक का वीडियो बना चुनाव में मास्टर स्ट्रोक!</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस उपचुनाव में वंशीधर ब्रजवासी की जीत के पीछे चुनाव के वक्त उनका डाला गया एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है. जिसने लोगों को खास कर शिक्षकों को अंदर तक झकझोर दिया, जो इनकी जीत में अहम कारक भी बना.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>चुनाव के पहले डाले गए इस वीडियो में निर्दलीय उम्मीदवार वंशीधर ब्रजवासी ने रो-रो कर अपने बच्चों और बीबी के भविष्य के लिए लोगों से वोट मांगे. अपने पिता और पति को देख कर उनके बच्चे और पत्नी भी रोने लगते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वीडियो में शिक्षक ने क्या की थी अपील?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वीडियो में उन्होंने लोगों से अपील की कि वो हमेशा से इस शिक्षकों के सम्मान के लिए लड़े हैं. उनकी बात को सरकार तक पहुंचने में उनकी नौकरी चली गई. अब उनके परिवार का भविष्य जनता के हाथों में है. इस अपील का नतीजा ये निकला कि 22 साल से जदयू के कब्जे में रहा तिरहुत स्नातक का ये किला टूट गया. करीब दोगुने अंतर से वंशीधर की जीत हुई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़े:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”‘इंडिया गठबंधन की उल्टी गिनती शुरू’, ममता बनर्जी का नाम लेते हुए प्रेम कुमार ने कह दी बड़ी बात” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-cm-nitish-kumar-minister-prem-kumar-made-prediction-if-mamata-banerjee-leads-india-block-ann-2839847″ target=”_self”>’इंडिया गठबंधन की उल्टी गिनती शुरू’, ममता बनर्जी का नाम लेते हुए प्रेम कुमार ने कह दी बड़ी बात</a></strong></p>  बिहार कुलदीप सिंह सेंगर को मिली 20 दिसंबर तक की अंतरिम जमानत, हाईकोर्ट ने रखी ये शर्तें