तीसरी से लेकर दसवीं तक के 87,320 विद्यार्थियों को 26.19 लाख का फंड जारी

भास्कर न्यूज | होशियारपुर पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों के तीसरी से दसवीं तक के विद्यार्थियों को कम्पीटेंसी इनहांसमेंट प्लान के अधीन फंड जारी किया है। पहले इस मद में प्रति विद्यार्थी 10 रुपए के हिसाब से 8 लाख 73 हजार 20 रुपए का फंड जारी किया गया था लेकिन अब इसे संशोधित कर 26 लाख 19 हजार 60 रुपए का फंड जारी किया गया है। इस योजना के अधीन जिले के सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले तीसरी से लेकर दसवीं तक के 87,320 बच्चों के लिए प्रति बच्चे 30 रुपए के हिसाब से फंड जारी किया गया है। जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार होशियारपुर जिले के सरकारी स्कूलों में इस समय तीसरी कक्षा में 11844 विद्यार्थी, चौथी कक्षा में 12105 विद्यार्थी, पांचवीं कक्षा में 10705 विद्यार्थी, छठी कक्षा में 10461 विद्यार्थी, सातवीं कक्षा में 9319, आठवीं कक्षा में 11103 विद्यार्थी, नौंवीं कक्षा में 11260 विद्यार्थी और दसवीं कक्षा में 10523 विद्यार्थी सहित कुल मिलाकर 87,320 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से प्रति बच्चों के लिए 30 रुपए निर्धारित किए गए हैं जिसमें बच्चों को वीकली प्रैक्टिस शीट और फोर्टनाइटली प्रैक्टिस टेस्ट को प्रिंट या फोटो कॉपी करवाने के लिए यह फंड जारी किए गए हैं। इस संबंध में एससीईआरटी के डायरेक्टर अमनिंदर कौर बराड़ ने कहा कि शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले तीसरी से लेकर दसवीं तक के बच्चों की पढ़ाई में और विकसित करने के लिए कम्पीटेंसी इनहांसमेंट योजना तैयार की है। इसके तहत इन कक्षाओं के सिलेबस के साथ साथ कम्पीटेंसी आधारित शैक्षणिक सामग्री जिसमें वीकली प्रैक्टिस शीट और फोर्टनाइटली प्रैक्टिस टेस्ट भेजा जा रहा है। इसका शिक्षा विभाग द्वारा निरंतर मूल्यांकन भी किया जा रहा है। भास्कर न्यूज | होशियारपुर पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों के तीसरी से दसवीं तक के विद्यार्थियों को कम्पीटेंसी इनहांसमेंट प्लान के अधीन फंड जारी किया है। पहले इस मद में प्रति विद्यार्थी 10 रुपए के हिसाब से 8 लाख 73 हजार 20 रुपए का फंड जारी किया गया था लेकिन अब इसे संशोधित कर 26 लाख 19 हजार 60 रुपए का फंड जारी किया गया है। इस योजना के अधीन जिले के सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले तीसरी से लेकर दसवीं तक के 87,320 बच्चों के लिए प्रति बच्चे 30 रुपए के हिसाब से फंड जारी किया गया है। जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार होशियारपुर जिले के सरकारी स्कूलों में इस समय तीसरी कक्षा में 11844 विद्यार्थी, चौथी कक्षा में 12105 विद्यार्थी, पांचवीं कक्षा में 10705 विद्यार्थी, छठी कक्षा में 10461 विद्यार्थी, सातवीं कक्षा में 9319, आठवीं कक्षा में 11103 विद्यार्थी, नौंवीं कक्षा में 11260 विद्यार्थी और दसवीं कक्षा में 10523 विद्यार्थी सहित कुल मिलाकर 87,320 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से प्रति बच्चों के लिए 30 रुपए निर्धारित किए गए हैं जिसमें बच्चों को वीकली प्रैक्टिस शीट और फोर्टनाइटली प्रैक्टिस टेस्ट को प्रिंट या फोटो कॉपी करवाने के लिए यह फंड जारी किए गए हैं। इस संबंध में एससीईआरटी के डायरेक्टर अमनिंदर कौर बराड़ ने कहा कि शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले तीसरी से लेकर दसवीं तक के बच्चों की पढ़ाई में और विकसित करने के लिए कम्पीटेंसी इनहांसमेंट योजना तैयार की है। इसके तहत इन कक्षाओं के सिलेबस के साथ साथ कम्पीटेंसी आधारित शैक्षणिक सामग्री जिसमें वीकली प्रैक्टिस शीट और फोर्टनाइटली प्रैक्टिस टेस्ट भेजा जा रहा है। इसका शिक्षा विभाग द्वारा निरंतर मूल्यांकन भी किया जा रहा है।   पंजाब | दैनिक भास्कर