‘तेजस्वी यादव जवान होते हुए भी खटारा से कम नहीं’, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बोला हमला

‘तेजस्वी यादव जवान होते हुए भी खटारा से कम नहीं’, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बोला हमला

<p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar News: </strong>तेजस्वी यादव जवान होते हुए भी खटारा से कम नहीं हैं. सिर्फ बोलते हैं. वह किसी आंदोलन के उपज नहीं हैं. तजुर्बे की कमी है. यह बातें गुरुवार (06 मार्च, 2025) को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने गया में पत्रकारों से कहीं. मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार को आज बिहार का चाणक्य कहा जाता है. 20 वर्षों से शासन कर रहे हैं. नीतीश कुमार ने लालू यादव को मौका दिया था. अगर मौका नहीं देते तो तेजस्वी यादव भी आज सामने नहीं होते.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>तेजस्वी की ओर से खटारा गाड़ी कहने पर मांझी ने कहा कि उनकी मानसिकता गड़बड़ है. खटारा तो उनके पिताजी हैं. हालत नहीं देखते हैं क्या? नीतीश कुमार ने तो अभी प्रगति यात्रा में घूमने का काम किया. अभी तंदरुस्त हैं. खटारा तो उनके लोग थे जो नाम लेते थे जो जुमला कहते थे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’जितने उम्रदराज होते हैं उतने ही परिपक्व होते हैं'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के पोस्टर में पीएम <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a>, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम नीतीश कुमार को बूढ़ा बताते हुए कहा गया था कि बूढ़ा नेता नहीं चाहिए. इस पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि राजनीति में जितने उम्रदराज होते हैं उतने ही परिपक्व होते हैं. जहां तक युवा का सवाल है तो युवा में एक शक्ति है और हर तरह से सक्षम हो सकते हैं, लेकिन अपने को युवा मानकर बोले रहे हैं तो हम समझते हैं इनमें (तेजस्वी) कोई क्षमता नहीं है. बिहार में क्या सिर्फ तेजस्वी यादव ही युवा रह गए हैं?</p>
<p style=”text-align: justify;”>मांझी ने सवाल करते हुए कहा कि पीएम मोदी, <a title=”अमित शाह” href=”https://www.abplive.com/topic/amit-shah” data-type=”interlinkingkeywords”>अमित शाह</a> और नीतीश कुमार की जगह ये ले सकते हैं क्या? एनडीए में भी कई युवा नेता हैं. महागठबंधन के लोग जिस रीति-रिवाज से चल रहे हैं उसे देखकर यहीं लगता है कि इनका उद्देश्य सिर्फ सत्ता को प्राप्त करना है. सत्ता पाने के लिए जुमलेबाजी करते हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’2005 से पहले अपहरण और लूट होती थी'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>तेजस्वी यादव को घेरते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिन नेताओं की वे बात कर रहे हैं वो समाज के विकास और देश की प्रगति के लिए कटिबद्ध हैं. पूरे देश का नेतृत्व करने वाले पीएम मोदी अपना जोश दिखा रहे हैं. 2047 में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की कल्पना कर रहे हैं. दूसरे नीतीश कुमार जो 20 सालों से बिहार में सुशासन की सरकार चला रहे हैं. पहले बिहार का बजट कितना था, आज कितना बढ़ गया है. पहले बिजली आती थी तो हल्ला होता था. आज 7000 मेगावाट से ज्यादा बिजली की आपूर्ति हो रही है. 2005 से पहले अपहरण और लूट होती थी. दिन में चलना मुश्किल होता था, रात की बात तो छोड़िए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’राजनीति में उनका कोई योगदान नहीं है'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>तेजस्वी के इस बयान पर कि उन्होंने नीतीश कुमार को दो बार सीएम बनाया इस पर मांजी ने कहा कि जिस समय नीतीश कुमार सीएम बने उस समय तेजस्वी यादव कबड्डी खेल रहे थे. राजनीति में थे क्या? वे अपने पिता के भरोसे नेता बने हैं. पिता अगर सीएम नहीं होते तो वे शायद आज क्रिकेट खेलते रहते. राजनीति में उनका कोई योगदान नहीं है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>फिर से सीएम बनेंगे नीतीश कुमार: मांझी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मांझी ने कहा कि कौन कितनी सीट पर लड़ेगा इसके बारे में नहीं कहेंगे. सिर्फ यह कहेंगे कि जिस उद्देश्य से इंडिया गठबंधन बनाए थे वह चकनाचूर हो गया है. कांग्रेस हो, आरजेडी हो या माले हो, सब अलग-अलग ताल ठोक रहे हैं. एनडीए में पांच पांडव एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. 225 सीट लेकर आएंगे. नीतीश कुमार फिर से बिहार के सीएम बनेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:<a title=” 473 किलो चांदी&hellip; 45 लाख नकद बरामद, बिहार में ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/nawada-police-sit-arrested-accused-of-theft-with-rs-45-lakh-cash-and-473-kg-silver-ann-2898698″ target=”_blank” rel=”noopener”> 473 किलो चांदी&hellip; 45 लाख नकद बरामद, बिहार में ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar News: </strong>तेजस्वी यादव जवान होते हुए भी खटारा से कम नहीं हैं. सिर्फ बोलते हैं. वह किसी आंदोलन के उपज नहीं हैं. तजुर्बे की कमी है. यह बातें गुरुवार (06 मार्च, 2025) को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने गया में पत्रकारों से कहीं. मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार को आज बिहार का चाणक्य कहा जाता है. 20 वर्षों से शासन कर रहे हैं. नीतीश कुमार ने लालू यादव को मौका दिया था. अगर मौका नहीं देते तो तेजस्वी यादव भी आज सामने नहीं होते.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>तेजस्वी की ओर से खटारा गाड़ी कहने पर मांझी ने कहा कि उनकी मानसिकता गड़बड़ है. खटारा तो उनके पिताजी हैं. हालत नहीं देखते हैं क्या? नीतीश कुमार ने तो अभी प्रगति यात्रा में घूमने का काम किया. अभी तंदरुस्त हैं. खटारा तो उनके लोग थे जो नाम लेते थे जो जुमला कहते थे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’जितने उम्रदराज होते हैं उतने ही परिपक्व होते हैं'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के पोस्टर में पीएम <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a>, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम नीतीश कुमार को बूढ़ा बताते हुए कहा गया था कि बूढ़ा नेता नहीं चाहिए. इस पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि राजनीति में जितने उम्रदराज होते हैं उतने ही परिपक्व होते हैं. जहां तक युवा का सवाल है तो युवा में एक शक्ति है और हर तरह से सक्षम हो सकते हैं, लेकिन अपने को युवा मानकर बोले रहे हैं तो हम समझते हैं इनमें (तेजस्वी) कोई क्षमता नहीं है. बिहार में क्या सिर्फ तेजस्वी यादव ही युवा रह गए हैं?</p>
<p style=”text-align: justify;”>मांझी ने सवाल करते हुए कहा कि पीएम मोदी, <a title=”अमित शाह” href=”https://www.abplive.com/topic/amit-shah” data-type=”interlinkingkeywords”>अमित शाह</a> और नीतीश कुमार की जगह ये ले सकते हैं क्या? एनडीए में भी कई युवा नेता हैं. महागठबंधन के लोग जिस रीति-रिवाज से चल रहे हैं उसे देखकर यहीं लगता है कि इनका उद्देश्य सिर्फ सत्ता को प्राप्त करना है. सत्ता पाने के लिए जुमलेबाजी करते हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’2005 से पहले अपहरण और लूट होती थी'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>तेजस्वी यादव को घेरते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिन नेताओं की वे बात कर रहे हैं वो समाज के विकास और देश की प्रगति के लिए कटिबद्ध हैं. पूरे देश का नेतृत्व करने वाले पीएम मोदी अपना जोश दिखा रहे हैं. 2047 में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की कल्पना कर रहे हैं. दूसरे नीतीश कुमार जो 20 सालों से बिहार में सुशासन की सरकार चला रहे हैं. पहले बिहार का बजट कितना था, आज कितना बढ़ गया है. पहले बिजली आती थी तो हल्ला होता था. आज 7000 मेगावाट से ज्यादा बिजली की आपूर्ति हो रही है. 2005 से पहले अपहरण और लूट होती थी. दिन में चलना मुश्किल होता था, रात की बात तो छोड़िए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’राजनीति में उनका कोई योगदान नहीं है'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>तेजस्वी के इस बयान पर कि उन्होंने नीतीश कुमार को दो बार सीएम बनाया इस पर मांजी ने कहा कि जिस समय नीतीश कुमार सीएम बने उस समय तेजस्वी यादव कबड्डी खेल रहे थे. राजनीति में थे क्या? वे अपने पिता के भरोसे नेता बने हैं. पिता अगर सीएम नहीं होते तो वे शायद आज क्रिकेट खेलते रहते. राजनीति में उनका कोई योगदान नहीं है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>फिर से सीएम बनेंगे नीतीश कुमार: मांझी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मांझी ने कहा कि कौन कितनी सीट पर लड़ेगा इसके बारे में नहीं कहेंगे. सिर्फ यह कहेंगे कि जिस उद्देश्य से इंडिया गठबंधन बनाए थे वह चकनाचूर हो गया है. कांग्रेस हो, आरजेडी हो या माले हो, सब अलग-अलग ताल ठोक रहे हैं. एनडीए में पांच पांडव एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. 225 सीट लेकर आएंगे. नीतीश कुमार फिर से बिहार के सीएम बनेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:<a title=” 473 किलो चांदी&hellip; 45 लाख नकद बरामद, बिहार में ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/nawada-police-sit-arrested-accused-of-theft-with-rs-45-lakh-cash-and-473-kg-silver-ann-2898698″ target=”_blank” rel=”noopener”> 473 किलो चांदी&hellip; 45 लाख नकद बरामद, बिहार में ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश</a></strong></p>  बिहार Gandhinagar News: शेयर मार्केट में डूबा पैसा, कर्ज बढ़ा तो शख्स ने पत्नी और बेटे को उतारा मौत के घाट, फिर क्या ये काम