तेलंगाना के सुरंग में फंसे हैं झारखंड के 4 मजदूर, सीएम हेमंत सोरेन ने रेवंत रेड्डी से की यह अपील

तेलंगाना के सुरंग में फंसे हैं झारखंड के 4 मजदूर, सीएम हेमंत सोरेन ने रेवंत रेड्डी से की यह अपील

<p style=”text-align: justify;”><strong>Jharkhand News:&nbsp;</strong>तेलंगाना के श्रीसैलम सुरंग नहर परियोजना का निर्माणाधीन हिस्सा ढह जाने के कारण उसमें श्रमिक फंस गए. इनमें झारखंड के भी चार लोग हैं. यह घटना तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में हुई है. झारखंड के श्रमिकों के फंसे होने की जानकारी मिलने पर सीएम हेमंत सोरेन ने तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी से पीड़ितों की मदद की अपील की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हेमंत सोरेन ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”<span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल टनल हादसे में झारखंड समेत अन्य राज्यों के कुछ श्रमिकों के फंसे होने की खबर मिली है. तेलंगाना के माननीय मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी जी से आग्रह है कि टनल हादसे में हरसंभव रेस्क्यू मदद पहुंचाने की कृपा करें. मैं मरांग बुरु से हादसे में फंसे सभी श्रमिकों के सुरक्षित होने की कामना करता हूं.”</span></p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल टनल हादसे में झारखण्ड समेत अन्य राज्यों के कुछ श्रमिकों के फंसे होने की खबर मिली है. <br />तेलंगाना के माननीय मुख्यमंत्री श्री <a href=”https://twitter.com/revanth_anumula?ref_src=twsrc%5Etfw”>@revanth_anumula</a> जी से आग्रह है कि टनल हादसे में हरसंभव रेस्क्यू मदद पहुंचाने की कृपा करें. मैं&hellip;</p>
&mdash; Hemant Soren (@HemantSorenJMM) <a href=”https://twitter.com/HemantSorenJMM/status/1893356474664976664?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 22, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>मदद का भी दिया ऑफर</span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>हेमंत सोरेन ने आगे लिखा कि झारखंड सरकार, तेलंगाना सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर हर पल की जानकारी ले रही है तथा हर जरूरी मदद पहुंचाने के लिए तैयार है . वहीं, ऐसी भी जानकारी आ रही है कि झारखंड का राज्य श्रम विभाग पीड़ित परिवारों के बारे में जानकारी जुटा रहा है. इसके लिए वह तेलंगाना &nbsp;सरकार से भी संपर्क में है.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>सुरंग की छत शनिवार को ढह गई थी जिस वजह से कई श्रमिक फंस गए थे. हालांकि 42 श्रमिक बाहर आ गए थे लेकिन अभी भी 8 लोग फंसे हुए हैं. इनमें दो इंजीनियर और मशीन ऑपरेटर भी शामिल हैं. एनडीआरएफ की टीम श्रमिकों को निकालने के काम में जुटी हुई हैं. बताया जा रहा है कि यह सुरंग श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल के हिस्से के रूप में बनाया जा रहा था. सुरंग में तीन मीटर की दूरी पर ही छत गिर गई है.&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>य़े भी पढ़ें-&nbsp;</span><a title=”JPSC की टॉपर थी बहन, भाई IRS अधिकारी, झारखंड के परिवार ने केरल में क्यों किया सुसाइड? जांच में जुटी पुलिस” href=”https://www.abplive.com/states/jharkhand/irs-officer-from-jharkhand-and-his-mother-sister-died-under-mysterious-circumstances-in-kochi-police-suspect-suicide-2890464″ target=”_self”>JPSC की टॉपर थी बहन, भाई IRS अधिकारी, झारखंड के परिवार ने केरल में क्यों किया सुसाइड? जांच में जुटी पुलिस</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Jharkhand News:&nbsp;</strong>तेलंगाना के श्रीसैलम सुरंग नहर परियोजना का निर्माणाधीन हिस्सा ढह जाने के कारण उसमें श्रमिक फंस गए. इनमें झारखंड के भी चार लोग हैं. यह घटना तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में हुई है. झारखंड के श्रमिकों के फंसे होने की जानकारी मिलने पर सीएम हेमंत सोरेन ने तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी से पीड़ितों की मदद की अपील की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हेमंत सोरेन ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”<span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल टनल हादसे में झारखंड समेत अन्य राज्यों के कुछ श्रमिकों के फंसे होने की खबर मिली है. तेलंगाना के माननीय मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी जी से आग्रह है कि टनल हादसे में हरसंभव रेस्क्यू मदद पहुंचाने की कृपा करें. मैं मरांग बुरु से हादसे में फंसे सभी श्रमिकों के सुरक्षित होने की कामना करता हूं.”</span></p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल टनल हादसे में झारखण्ड समेत अन्य राज्यों के कुछ श्रमिकों के फंसे होने की खबर मिली है. <br />तेलंगाना के माननीय मुख्यमंत्री श्री <a href=”https://twitter.com/revanth_anumula?ref_src=twsrc%5Etfw”>@revanth_anumula</a> जी से आग्रह है कि टनल हादसे में हरसंभव रेस्क्यू मदद पहुंचाने की कृपा करें. मैं&hellip;</p>
&mdash; Hemant Soren (@HemantSorenJMM) <a href=”https://twitter.com/HemantSorenJMM/status/1893356474664976664?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 22, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>मदद का भी दिया ऑफर</span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>हेमंत सोरेन ने आगे लिखा कि झारखंड सरकार, तेलंगाना सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर हर पल की जानकारी ले रही है तथा हर जरूरी मदद पहुंचाने के लिए तैयार है . वहीं, ऐसी भी जानकारी आ रही है कि झारखंड का राज्य श्रम विभाग पीड़ित परिवारों के बारे में जानकारी जुटा रहा है. इसके लिए वह तेलंगाना &nbsp;सरकार से भी संपर्क में है.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>सुरंग की छत शनिवार को ढह गई थी जिस वजह से कई श्रमिक फंस गए थे. हालांकि 42 श्रमिक बाहर आ गए थे लेकिन अभी भी 8 लोग फंसे हुए हैं. इनमें दो इंजीनियर और मशीन ऑपरेटर भी शामिल हैं. एनडीआरएफ की टीम श्रमिकों को निकालने के काम में जुटी हुई हैं. बताया जा रहा है कि यह सुरंग श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल के हिस्से के रूप में बनाया जा रहा था. सुरंग में तीन मीटर की दूरी पर ही छत गिर गई है.&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>य़े भी पढ़ें-&nbsp;</span><a title=”JPSC की टॉपर थी बहन, भाई IRS अधिकारी, झारखंड के परिवार ने केरल में क्यों किया सुसाइड? जांच में जुटी पुलिस” href=”https://www.abplive.com/states/jharkhand/irs-officer-from-jharkhand-and-his-mother-sister-died-under-mysterious-circumstances-in-kochi-police-suspect-suicide-2890464″ target=”_self”>JPSC की टॉपर थी बहन, भाई IRS अधिकारी, झारखंड के परिवार ने केरल में क्यों किया सुसाइड? जांच में जुटी पुलिस</a></strong></p>  झारखंड ‘भक्ति भाव भी मजाक बन गया है’, पत्नी ज्योति सिंह ने फोटो के साथ लगाई डुबकी तो पवन सिंह ने कसा तंज