‘दंड संहिता की जगह बुलडोजर…’, अखिलेश यादव ने क्यों कहा जाने वालों की बात का क्या बुरा मानना

‘दंड संहिता की जगह बुलडोजर…’, अखिलेश यादव ने क्यों कहा जाने वालों की बात का क्या बुरा मानना

<p style=”text-align: justify;”><strong>Akhilesh Yadav On CM Yogi Adityanath:</strong> उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> के जिन के पास न दिल है और न दिमाग है वाले बयान पर सपा चीफ और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए ही सीएम योगी पर पलटवार किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीएम योगी के इस बयान पर करारा पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि वैसे भी जाने वालों की बात का क्या बुरा मानना.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा चीफ अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, ”जिनकी अपने दल में कोई सुनवाई नहीं, उनकी बातें कौन सुने, वैसे भी जाने वालों की बात का क्या बुरा मानना. जिनके शासन काल में महीनों आईपीएस फ़रार रहा हो, पंद्रह लाख प्रतिदिन की कमाई वाले थानों की चर्चा हो, भाजपाई ख़ुद ही पुलिस का अपहरण कर रहे हों और दंड संहिता की जगह बुलडोज़र संहिता ने ले ली हो, &lsquo;क़ानून-व्यवस्था&rsquo; शब्द बनकर रह गये हों, न्यायालय की डपट खाना जिनकी आदत बन गयी हो, वो मौन ही रहें तो बेहतर है.” [tw]</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>जिनकी अपने दल में कोई सुनवाई नहीं, उनकी बातें कौन सुने, वैसे भी जानेवालों की बात का क्या बुरा मानना। <br /><br />जिनके शासन काल में महीनों आईपीएस फ़रार रहा हो, पंद्रह लाख प्रतिदिन की कमाई वाले थानों की चर्चा हो, भाजपाई ख़ुद ही पुलिस का अपहरण कर रहे हों और दंड संहिता की जगह बुलडोज़र संहिता&hellip;</p>
&mdash; Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) <a href=”https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1832781738914812031?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 8, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
[/tw]</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अखिलेश</strong> <strong>यादव</strong> <strong>का</strong> <strong>सीएम</strong> <strong>योगी</strong> <strong>पर</strong> <strong>पलटवार</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कन्नौज से सपा सांसद अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए ही सीएम योगी के बयान पर पलटवार कर दिया है. उन्होंने बिना नाम लिए ये यह कह दिया है कि सीएम योगी की सुनवाई तो उनके दल में भी नहीं है, ऐसे में भला उनकी बातें कौन सुने, वैसे भी जानेवालों की बात का क्या ही बुरा मानना. इसके साथ ही उन्होंने बुलडोजर नीति, अपहरण और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए सीएम योगी को जमकर घेरा.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या</strong> <strong>है</strong> <strong>पूरा</strong> <strong>मामला</strong><strong>?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि सीएम योगी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिन के पास न दिल है और न दिमाग है, क्या समाजवादी पार्टी के लोग कर पाएंगे क्या. उनको अवसर मिलेगा तो फिर डकैती, लूटपाट शुरू हो जाएगी. पर्व और त्योहारों में विघ्न -बाधा शुरू हो जाएगी. ये तो पेशेवर दंगई हैं. जब कभी अवसर मिलता है तो इनका आपस में ही शुरू हो जाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इनको पता है कि आज के समय में पब्लिक को हाथ लगाएंगे तो पुलिस के डंडे उनके हाथ तोड़ देगी. इसलिए ये लोग आपस में ही उलझ जा रहे हैं, लेकिन इनके बहकावे में आने की जरूरत नहीं है. विकास, सुरक्षा और सुशासन के लिए आप डबल इंजन की बीजेपी की सरकार के समर्थन के साथ, एनडीए के साथ खड़े होइए. विकास, सुरक्षा, रोजगार और नौकरी की गारंटी हमारी होगी.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp; &nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये</strong> <strong>भी</strong> <strong>पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/kanpur-ballia-husband-from-london-gave-triple-talaq-due-to-dowry-after-nine-month-of-marriage-ann-2779094″><strong>'</strong><strong>मैं</strong> <strong>दूसरा</strong> <strong>निकाह</strong> <strong>करूंगा</strong><strong>…’, </strong><strong>शादी</strong> <strong>के</strong><strong> 9 </strong><strong>महीने</strong> <strong>बाद</strong> <strong>ही</strong> <strong>लंदन</strong> <strong>से</strong> <strong>शौहर</strong> <strong>ने</strong> <strong>दिया</strong> <strong>तीन</strong> <strong>तलाक</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Akhilesh Yadav On CM Yogi Adityanath:</strong> उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> के जिन के पास न दिल है और न दिमाग है वाले बयान पर सपा चीफ और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए ही सीएम योगी पर पलटवार किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीएम योगी के इस बयान पर करारा पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि वैसे भी जाने वालों की बात का क्या बुरा मानना.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा चीफ अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, ”जिनकी अपने दल में कोई सुनवाई नहीं, उनकी बातें कौन सुने, वैसे भी जाने वालों की बात का क्या बुरा मानना. जिनके शासन काल में महीनों आईपीएस फ़रार रहा हो, पंद्रह लाख प्रतिदिन की कमाई वाले थानों की चर्चा हो, भाजपाई ख़ुद ही पुलिस का अपहरण कर रहे हों और दंड संहिता की जगह बुलडोज़र संहिता ने ले ली हो, &lsquo;क़ानून-व्यवस्था&rsquo; शब्द बनकर रह गये हों, न्यायालय की डपट खाना जिनकी आदत बन गयी हो, वो मौन ही रहें तो बेहतर है.” [tw]</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>जिनकी अपने दल में कोई सुनवाई नहीं, उनकी बातें कौन सुने, वैसे भी जानेवालों की बात का क्या बुरा मानना। <br /><br />जिनके शासन काल में महीनों आईपीएस फ़रार रहा हो, पंद्रह लाख प्रतिदिन की कमाई वाले थानों की चर्चा हो, भाजपाई ख़ुद ही पुलिस का अपहरण कर रहे हों और दंड संहिता की जगह बुलडोज़र संहिता&hellip;</p>
&mdash; Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) <a href=”https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1832781738914812031?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 8, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
[/tw]</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अखिलेश</strong> <strong>यादव</strong> <strong>का</strong> <strong>सीएम</strong> <strong>योगी</strong> <strong>पर</strong> <strong>पलटवार</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कन्नौज से सपा सांसद अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए ही सीएम योगी के बयान पर पलटवार कर दिया है. उन्होंने बिना नाम लिए ये यह कह दिया है कि सीएम योगी की सुनवाई तो उनके दल में भी नहीं है, ऐसे में भला उनकी बातें कौन सुने, वैसे भी जानेवालों की बात का क्या ही बुरा मानना. इसके साथ ही उन्होंने बुलडोजर नीति, अपहरण और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए सीएम योगी को जमकर घेरा.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या</strong> <strong>है</strong> <strong>पूरा</strong> <strong>मामला</strong><strong>?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि सीएम योगी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिन के पास न दिल है और न दिमाग है, क्या समाजवादी पार्टी के लोग कर पाएंगे क्या. उनको अवसर मिलेगा तो फिर डकैती, लूटपाट शुरू हो जाएगी. पर्व और त्योहारों में विघ्न -बाधा शुरू हो जाएगी. ये तो पेशेवर दंगई हैं. जब कभी अवसर मिलता है तो इनका आपस में ही शुरू हो जाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इनको पता है कि आज के समय में पब्लिक को हाथ लगाएंगे तो पुलिस के डंडे उनके हाथ तोड़ देगी. इसलिए ये लोग आपस में ही उलझ जा रहे हैं, लेकिन इनके बहकावे में आने की जरूरत नहीं है. विकास, सुरक्षा और सुशासन के लिए आप डबल इंजन की बीजेपी की सरकार के समर्थन के साथ, एनडीए के साथ खड़े होइए. विकास, सुरक्षा, रोजगार और नौकरी की गारंटी हमारी होगी.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp; &nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये</strong> <strong>भी</strong> <strong>पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/kanpur-ballia-husband-from-london-gave-triple-talaq-due-to-dowry-after-nine-month-of-marriage-ann-2779094″><strong>'</strong><strong>मैं</strong> <strong>दूसरा</strong> <strong>निकाह</strong> <strong>करूंगा</strong><strong>…’, </strong><strong>शादी</strong> <strong>के</strong><strong> 9 </strong><strong>महीने</strong> <strong>बाद</strong> <strong>ही</strong> <strong>लंदन</strong> <strong>से</strong> <strong>शौहर</strong> <strong>ने</strong> <strong>दिया</strong> <strong>तीन</strong> <strong>तलाक</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ‘मैं दूसरा निकाह करूंगा…’, शादी के 9 महीने बाद ही लंदन से शौहर ने दिया तीन तलाक