रायबरेली में अर्जुन पासी के मर्डर मामले में राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मास्टर माइंड को एसपी पकड़ नहीं रहे हैं। राहुल गांधी के आरोपों को लेकर एसपी अभिषेक अग्रवाल का कहना है, हमने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। विशाल सिंह का नाम भी सामने आ रहा है। उस पर जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को कांग्रेस नेता और रायबरेली सांसद राहुल गांधी पीड़ित के घर पहुंचे। वहां उन्होंने युवक के मां-पिता से बात की। उनसे बेटे के आरोपियों को सजा दिलाने की बात कही।पीड़ित परिवार से मिलने के बाद राहुल ने कहा, एक दलित युवा को मारा गया। पूरे परिवार को धमकाया गया। लेकिन यहां कोई कार्रवाई नहीं हो रही। SP मास्टरमाइंड पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। छोटे-छोटे लोगों को पकड़ रहे हैं। मैं चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश में हर वर्ग का आदर हो और न्याय सबको मिले। जब तक इस परिवार को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक हम पीछे नहीं हटने वाले। बाल काटने के पैसे मांगने पर हुआ था विवाद राहुल गांधी ने बताया- मैंने अर्जुन की माता जी से बात की। उन्होंने बताया, छोटा बेटा बाल काटता है। कुछ लड़के उसके पास आते, बाल कटवाते और बिना पैसे दिए चले जाते। आखिरी बार जब आए उसे उसने पैसे मांगे। कहा-आज मेरे पैसे दे दीजिए। इसके बाद उसके भाई की हत्या की गई है। ये अन्याय है समाज और परिवार के खिलाफ। इस परिवार को न्याय मिलेगा। अर्जुन पासी की 9 दिन पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। सातवां आरोपी विशाल सिंह छतोओ ब्लाक प्रमुख संगीता कोरी पत्नी बबलू का प्रतिनिधि है। बता दें, इसे पहले अखिलेश यादव और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर भी इस हत्या पर सवाल उठा चुके हैं। सभी आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं। साथ ही मेन आरोपी विशाल को भी गिरफ्तार करें। साथ न चलने पर मार दी थी गोली- अर्जुन पासी के परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया था, 11 अगस्त की शाम 8 बजे नवीन सिंह अपने कुछ दोस्तों के साथ घर पर आया था। मेरे बेटे अर्जुन से कहा था कि तुम्हें ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विशाल सिंह बुला रहे हैं। अर्जुन ने साथ जाने से मना कर दिया था तो नवीन सिंह ने दोबारा कहा, विशाल भैया बोले हैं कि अगर ना आए तो गोली मार देना। इतना कहने के बाद नवीन सिंह ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मेरे बेटे को गोली मार दी थी। नवीन सिंह पुत्र संदीप सिंह, अर्जुन यादव पुत्र बनवारी, हर्षित मिश्रा पुत्र दिनेश मिश्रा, अंशु यादव पुत्र बलराज, फूल चंद्र पुत्र धर्मराज, अंकित पुत्र लल्लन पहलवान, छतोह ब्लाक प्रमुख संगीता कोरी के प्रतिनिधि विशाल सिंह मुख्य षडयंत्रकर्ता हैं। नवीन बोला- आपसी विवाद में की हत्या एसओजी टीम और सीओ सलोन प्रदीप कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने मामले में 6 हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस की पूछताछ में मुख्य आरोपी नवीन सिंह ने बताया- अर्जुन से नागपंचमी के मेले में विवाद हो गया था। अर्जुन ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर 4-5 थप्पड़ मारे थे, जो मेरे जहन में गूंज रहा था। उसी रंजिश के चलते मैंने अपने साथियों के साथ मिलकर साजिश के तहत उसको गोली मार दी। वहीं परिवार ने यह आरोप लगाए कि विशाल और उसके साथी मेरे छोटे बेटे की दुकान पर अक्सर फ्री में बाल कटवाते थे। 10 अगस्त को मेरे छोटे बेटे ने पैसे मांगे तो ये लोग विवाद करने लगे। उसी का बदला लेने के लिए विशान के कहने पर मेरे बड़े बेटे की गोली मारकर हत्या की गई है। अब सिलसिलेवार तरीके से पढ़िए इस घटना में कब क्या हुआ? 13 अगस्त- 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार 11 अगस्त को अर्जुन की हत्या के बाद इलाके में हंगामा होने लगा। एक समुदाय के लोग प्रदर्शन करने लगे। परिवार ने पुलिस को नामजद तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। 13 अगस्त को सुबह करीब 9 बजे पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल द्वारा अर्जुन पासी हत्याकांड मामले में छह हत्या आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए इस पूरी घटना का खुलासा कर दिया गया। पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी नवीन सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले अर्जुन पासी अपने कुछ दोस्तों के साथ मुझसे मिलने आया था। जिस दौरान कुछ वाद विवाद हुआ और अर्जुन ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर चार-पांच थप्पड़ मार दिए। इसी का बदला लेने के लिए मैंने उसको मारा। वहीं विशाल की गिरफ्तारी न होने पर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। 14 अगस्त- अर्जुन के लिए लोगों ने किया प्रदर्शन हत्याकांड मामले को लेकर कई दलित संगठनों ने जिला अधिकारी कार्यालय के सामने पहुंचकर धरना प्रदर्शन व पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। जिस मामले में खुद पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल द्वारा लोगों से बात करते हुए उन्हें संतुष्ट किया गया। उन्होंने लोगों से कहा था, जो भी तथ्य सामने आएंगे उन तथ्यों के आधार पर ही कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। अगर विशाल सिंह दोषी है तो निश्चित तौर पर वह भी जेल जाएगा। 16 अगस्त- अखिलेश की टीम पीड़ित के घर पहुंची समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर मोहनलालगंज के सांसद आरके चौधरी की अगुवाई में 11 सदस्य टीम ने परिजनों से मुलाकात की। पूरे मामले की हकीकत को जाना। आरके चौधरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार में सिर्फ सामंत व्यवस्था ही है। सामंत का ही बोलबाला है । षडयंत्रकर्ता मुख्य आरोपी विशाल सिंह को लेकर उन्होंने कहा कि मैं वहां के लोगों से मुलाकात की और गांव के लोगों से भी बातचीत। जिस दौरान यह निकाल कर आया कि सिर्फ वहां पर सामंत प्रथम ही लागू है। अनुसूचित जनजाति के लोगों को सामंतों द्वारा दबाया जाता है। वहीं आरोपी विशाल सिंह सिर्फ सामंती लोगों को ही संरक्षण देता है। इस पूरे हत्याकांड से उसकी ताकत का अंदाजा लगाया जा सकता है। 17 अगस्त- अमेठी सांसद पीड़ित के घर पहुंचे रायबरेली सांसद राहुल गांधी ने अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा की अगवाई में पांच सदस्य टीम भेज कर परिजनों से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी अवगत कराने की बात कही थी। जिस पर किशोरी लाल शर्मा (अमेठी सांसद) परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे थे। 20 अगस्त- रायबरेली सांसद राहुल गांधी पीड़ित के घर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली सांसद राहुल गांधी अपने एक दिवसीय दौरे के लिए रायबरेली पहुंचे। दौरे के दौरान उन्होंने दलित युवक अर्जुन पासी हत्या मामले को लेकर के मृतक के परिजनों से बंद कमरे में मुलाकात की। उनकी पूरी आपबीती सुनी। बेहद गरीब परिवार से है अर्जुन बता दें, अर्जुन पासी का परिवार बेहद गरीब है। पूरा परिवार एक झोपड़ पट्टी में रहता है। पिता मजदूरी करते हैं। वहीं दोनों बेटे नाई की दुकान चलाते हैं। घर में एक 8 साल की छोटी बहन है। अर्जुन घर का बड़ा बेटा था। गांव का दबंग है विशाल वहीं आरोपी विशाल सिंह दबंग किस्म का है। वो परिवार से भी मजबूत है। वो ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि भी है। उसके पिता प्राइवेट नौकरी करते हैं। उसके 1 भाई और 2 बहन हैं। इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें- रायबरेली में राहुल बोले- मास्टरमाइंड को SP बचा रहे:जिस दलित की हत्या, उसके घर 10 मिनट रहे, मां से कहा- पीछे नहीं हटेंगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार दोपहर रायबरेली में दलित युवक अर्जुन पासी के घर पहुंचे। करीब 10 मिनट तक रहे। मां और पिता से बातचीत की। कहा- जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक पीछे नहीं हटेंगे। राहुल ने कहा, एक दलित युवा को मारा गया। पूरे परिवार को धमकाया गया। लेकिन यहां कोई कार्रवाई नहीं हो रही। SP मास्टरमाइंड पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। छोटे-छोटे लोगों को पकड़ रहे हैं। मैं चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश में हर वर्ग का आदर हो और न्याय सबको मिले। जब तक इस परिवार को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक हम पीछे नहीं हटने वाले। यहां पढ़ें पूरी खबर रायबरेली में अर्जुन पासी के मर्डर मामले में राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मास्टर माइंड को एसपी पकड़ नहीं रहे हैं। राहुल गांधी के आरोपों को लेकर एसपी अभिषेक अग्रवाल का कहना है, हमने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। विशाल सिंह का नाम भी सामने आ रहा है। उस पर जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को कांग्रेस नेता और रायबरेली सांसद राहुल गांधी पीड़ित के घर पहुंचे। वहां उन्होंने युवक के मां-पिता से बात की। उनसे बेटे के आरोपियों को सजा दिलाने की बात कही।पीड़ित परिवार से मिलने के बाद राहुल ने कहा, एक दलित युवा को मारा गया। पूरे परिवार को धमकाया गया। लेकिन यहां कोई कार्रवाई नहीं हो रही। SP मास्टरमाइंड पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। छोटे-छोटे लोगों को पकड़ रहे हैं। मैं चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश में हर वर्ग का आदर हो और न्याय सबको मिले। जब तक इस परिवार को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक हम पीछे नहीं हटने वाले। बाल काटने के पैसे मांगने पर हुआ था विवाद राहुल गांधी ने बताया- मैंने अर्जुन की माता जी से बात की। उन्होंने बताया, छोटा बेटा बाल काटता है। कुछ लड़के उसके पास आते, बाल कटवाते और बिना पैसे दिए चले जाते। आखिरी बार जब आए उसे उसने पैसे मांगे। कहा-आज मेरे पैसे दे दीजिए। इसके बाद उसके भाई की हत्या की गई है। ये अन्याय है समाज और परिवार के खिलाफ। इस परिवार को न्याय मिलेगा। अर्जुन पासी की 9 दिन पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। सातवां आरोपी विशाल सिंह छतोओ ब्लाक प्रमुख संगीता कोरी पत्नी बबलू का प्रतिनिधि है। बता दें, इसे पहले अखिलेश यादव और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर भी इस हत्या पर सवाल उठा चुके हैं। सभी आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं। साथ ही मेन आरोपी विशाल को भी गिरफ्तार करें। साथ न चलने पर मार दी थी गोली- अर्जुन पासी के परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया था, 11 अगस्त की शाम 8 बजे नवीन सिंह अपने कुछ दोस्तों के साथ घर पर आया था। मेरे बेटे अर्जुन से कहा था कि तुम्हें ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विशाल सिंह बुला रहे हैं। अर्जुन ने साथ जाने से मना कर दिया था तो नवीन सिंह ने दोबारा कहा, विशाल भैया बोले हैं कि अगर ना आए तो गोली मार देना। इतना कहने के बाद नवीन सिंह ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मेरे बेटे को गोली मार दी थी। नवीन सिंह पुत्र संदीप सिंह, अर्जुन यादव पुत्र बनवारी, हर्षित मिश्रा पुत्र दिनेश मिश्रा, अंशु यादव पुत्र बलराज, फूल चंद्र पुत्र धर्मराज, अंकित पुत्र लल्लन पहलवान, छतोह ब्लाक प्रमुख संगीता कोरी के प्रतिनिधि विशाल सिंह मुख्य षडयंत्रकर्ता हैं। नवीन बोला- आपसी विवाद में की हत्या एसओजी टीम और सीओ सलोन प्रदीप कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने मामले में 6 हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस की पूछताछ में मुख्य आरोपी नवीन सिंह ने बताया- अर्जुन से नागपंचमी के मेले में विवाद हो गया था। अर्जुन ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर 4-5 थप्पड़ मारे थे, जो मेरे जहन में गूंज रहा था। उसी रंजिश के चलते मैंने अपने साथियों के साथ मिलकर साजिश के तहत उसको गोली मार दी। वहीं परिवार ने यह आरोप लगाए कि विशाल और उसके साथी मेरे छोटे बेटे की दुकान पर अक्सर फ्री में बाल कटवाते थे। 10 अगस्त को मेरे छोटे बेटे ने पैसे मांगे तो ये लोग विवाद करने लगे। उसी का बदला लेने के लिए विशान के कहने पर मेरे बड़े बेटे की गोली मारकर हत्या की गई है। अब सिलसिलेवार तरीके से पढ़िए इस घटना में कब क्या हुआ? 13 अगस्त- 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार 11 अगस्त को अर्जुन की हत्या के बाद इलाके में हंगामा होने लगा। एक समुदाय के लोग प्रदर्शन करने लगे। परिवार ने पुलिस को नामजद तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। 13 अगस्त को सुबह करीब 9 बजे पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल द्वारा अर्जुन पासी हत्याकांड मामले में छह हत्या आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए इस पूरी घटना का खुलासा कर दिया गया। पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी नवीन सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले अर्जुन पासी अपने कुछ दोस्तों के साथ मुझसे मिलने आया था। जिस दौरान कुछ वाद विवाद हुआ और अर्जुन ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर चार-पांच थप्पड़ मार दिए। इसी का बदला लेने के लिए मैंने उसको मारा। वहीं विशाल की गिरफ्तारी न होने पर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। 14 अगस्त- अर्जुन के लिए लोगों ने किया प्रदर्शन हत्याकांड मामले को लेकर कई दलित संगठनों ने जिला अधिकारी कार्यालय के सामने पहुंचकर धरना प्रदर्शन व पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। जिस मामले में खुद पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल द्वारा लोगों से बात करते हुए उन्हें संतुष्ट किया गया। उन्होंने लोगों से कहा था, जो भी तथ्य सामने आएंगे उन तथ्यों के आधार पर ही कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। अगर विशाल सिंह दोषी है तो निश्चित तौर पर वह भी जेल जाएगा। 16 अगस्त- अखिलेश की टीम पीड़ित के घर पहुंची समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर मोहनलालगंज के सांसद आरके चौधरी की अगुवाई में 11 सदस्य टीम ने परिजनों से मुलाकात की। पूरे मामले की हकीकत को जाना। आरके चौधरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार में सिर्फ सामंत व्यवस्था ही है। सामंत का ही बोलबाला है । षडयंत्रकर्ता मुख्य आरोपी विशाल सिंह को लेकर उन्होंने कहा कि मैं वहां के लोगों से मुलाकात की और गांव के लोगों से भी बातचीत। जिस दौरान यह निकाल कर आया कि सिर्फ वहां पर सामंत प्रथम ही लागू है। अनुसूचित जनजाति के लोगों को सामंतों द्वारा दबाया जाता है। वहीं आरोपी विशाल सिंह सिर्फ सामंती लोगों को ही संरक्षण देता है। इस पूरे हत्याकांड से उसकी ताकत का अंदाजा लगाया जा सकता है। 17 अगस्त- अमेठी सांसद पीड़ित के घर पहुंचे रायबरेली सांसद राहुल गांधी ने अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा की अगवाई में पांच सदस्य टीम भेज कर परिजनों से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी अवगत कराने की बात कही थी। जिस पर किशोरी लाल शर्मा (अमेठी सांसद) परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे थे। 20 अगस्त- रायबरेली सांसद राहुल गांधी पीड़ित के घर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली सांसद राहुल गांधी अपने एक दिवसीय दौरे के लिए रायबरेली पहुंचे। दौरे के दौरान उन्होंने दलित युवक अर्जुन पासी हत्या मामले को लेकर के मृतक के परिजनों से बंद कमरे में मुलाकात की। उनकी पूरी आपबीती सुनी। बेहद गरीब परिवार से है अर्जुन बता दें, अर्जुन पासी का परिवार बेहद गरीब है। पूरा परिवार एक झोपड़ पट्टी में रहता है। पिता मजदूरी करते हैं। वहीं दोनों बेटे नाई की दुकान चलाते हैं। घर में एक 8 साल की छोटी बहन है। अर्जुन घर का बड़ा बेटा था। गांव का दबंग है विशाल वहीं आरोपी विशाल सिंह दबंग किस्म का है। वो परिवार से भी मजबूत है। वो ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि भी है। उसके पिता प्राइवेट नौकरी करते हैं। उसके 1 भाई और 2 बहन हैं। इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें- रायबरेली में राहुल बोले- मास्टरमाइंड को SP बचा रहे:जिस दलित की हत्या, उसके घर 10 मिनट रहे, मां से कहा- पीछे नहीं हटेंगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार दोपहर रायबरेली में दलित युवक अर्जुन पासी के घर पहुंचे। करीब 10 मिनट तक रहे। मां और पिता से बातचीत की। कहा- जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक पीछे नहीं हटेंगे। राहुल ने कहा, एक दलित युवा को मारा गया। पूरे परिवार को धमकाया गया। लेकिन यहां कोई कार्रवाई नहीं हो रही। SP मास्टरमाइंड पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। छोटे-छोटे लोगों को पकड़ रहे हैं। मैं चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश में हर वर्ग का आदर हो और न्याय सबको मिले। जब तक इस परिवार को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक हम पीछे नहीं हटने वाले। यहां पढ़ें पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
AAP विधायक गज्जन माजरा की याचिका पर सुनवाई आज:सुप्रीम कोर्ट में ED द्वारा गिरफ्तारी पर चुनौती, छापेमारी में मिले थे 32 लाख कैश
AAP विधायक गज्जन माजरा की याचिका पर सुनवाई आज:सुप्रीम कोर्ट में ED द्वारा गिरफ्तारी पर चुनौती, छापेमारी में मिले थे 32 लाख कैश पंजाब के अमरगढ़ से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा के खिलाफ ईडी द्वारा दर्ज मामले को चुनौती देने वाली याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। अपनी याचिका में उन्होंने ईडी द्वारा की गई गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती दी है। उन पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। हालांकि इससे पहले उन्होंने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें उन्होंने प्रचार करने की इजाजत मांगी थी। लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया था। सीबीआई ने भी शुरू की थी जांच सीबीआई ने पिछले साल मई में इस मामले में अपनी जांच शुरू की थी। 40 करोड़ की धोखाधड़ी से जुड़े मामले में छापेमारी की गई थी। इसके बाद सितंबर में ईडी ने उनके खिलाफ लोन धोखाधड़ी से जुड़ा मामला दर्ज किया था। साथ ही इस मामले में उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था। छापेमारी के दौरान उनके ठिकानों से 32 लाख रुपये नकद, कुछ मोबाइल और हार्ड ड्राइव जब्त किए गए थे। हालांकि, उन्होंने पहले एक रुपये सैलरी लेने का ऐलान किया था। नाभा जेल में बंद हैं विधायक माजरा आप विधायक गज्जन माजरा गिरफ्तारी के बाद से ही नाभा जेल में बंद हैं। हालांकि, इस बीच वे जेल में फिसलकर गिर गए। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इसके बाद वे फिर बीमार पड़ गए, तब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि विपक्षी दलों ने सवाल उठाए थे कि सरकार उन्हें बीमारी के बहाने अस्पताल में भर्ती कराकर वीआईपी ट्रीटमेंट दे रही है। हालांकि, मामला गरमाने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।
Meerut News: हवाईपट्टी पर हेलिकॉप्टर में लूट से मचा हड़कंप, 3 महीने बाद शिकायत दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
Meerut News: हवाईपट्टी पर हेलिकॉप्टर में लूट से मचा हड़कंप, 3 महीने बाद शिकायत दर्ज, जांच में जुटी पुलिस <p style=”text-align: justify;”><strong>Meerut News:</strong> मेरठ में परतापुर हवाई पट्टी से हेलीकॉप्टर की लूट की शिकायत से सनसनी फैल गई है. एयर एंबुलेंस के पायलट ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की. 10 मई को हवाई पट्टी पर जबरन हेलीकॉप्टर खोलकर उसका सामान ट्रक पर लादकर ले गए. बदमाशों ने वहां मौजूद पायलट और सुरक्षाकर्मियों को धमकाने के साथ मारपीट भी की. पीड़ित द्वारा शिकायत दर्ज हो जाने के बाद एसएसपी विपिन ताडा ने एएसी ब्रह्मपुरी को जांच दी है. पुलिस इसकी भी जांच कर रही है कि 3 महीने हुए लूट की घटना की शिकायत अब क्यों दर्ज कराई गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल पूरा मामला मेरठ के थाना परतापुर हवाई पट्टी का पूरा मामला है. जहां हेलीकॉप्टर tvBB को लूटकर ले जाने का आरोप है. वहीं बदमाशों ने सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की गई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कैप्टन रविंदर ने शिकायत देते हुए बताया कि उसकी कंपनी के मेरठ एयरस्ट्रिप पर हेलीकॉप्टर को मेंटिनेश के लिए भेजते है. हमने मेंटिनेश के लिए एक हेलीकॉप्टर tvBB को भेजा था. जहां 10 मई 2024 को वहां के मैकेनिक ने फोन कर बताया कि कुछ लोगों ने पायलट और सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट कर उसके पार्ट्स खोलकर ले गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बदमाशों की तलाश के लिए टीम गठित</strong><br />वहीं हेलीकॉप्टर से लूट की शिकायत मिलने के बाद मेरठ के एसएसपी ने पूरे मामले को देखते हुए इसकी जांच के लिए सीओ ब्रह्मपुरी अंतरिक्ष जैन को दी है. वहीं सीओ ब्रह्मपुरी ने बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस टीम भी गठित कर दी है. वहीं घटना की जांच कर रहे सीओ ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पीड़ित की तरफ से बयान दर्ज कर लिए गए है. जांच के लिए मुझे जिम्मेदारी दी गई है. लूट की पूरी घटना 10 मई 2024 की है. पीड़ित ने इतने दिनों बाद शिकायत क्यों की है. इसकी भी जांच की जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें:<strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/aligarh-torrential-rain-education-department-alert-last-24-hours-all-educational-institutions-remain-closed-a-day-ann-2781596″> Aligarh Rain News: 24 घंटे से मूसलाधार बारिश को लेकर शिक्षा विभाग अलर्ट, सभी शिक्षण संस्थान एक दिन रहेंगे बंद</a></strong></p>
महेंद्रगढ़ में लूट और मारपीट का आरोपी गिरफ्तार:3 वारदात में था शामिल, युवक को गंभीर रूप से किया घायल
महेंद्रगढ़ में लूट और मारपीट का आरोपी गिरफ्तार:3 वारदात में था शामिल, युवक को गंभीर रूप से किया घायल महेंद्रगढ़ जिले के अटेली थाने के अंतर्गत पिछले दो महीने में हुई मारपीट और लूट की 3 घटनाओं के मुख्य आरोपी यशवंत को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर उसका रिमांड मांगा जाएगा। पीड़ितों का कहना है कि बार बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही थी। इस मामले को लेकर थाना प्रभारी भी बदल गया। नए थाना प्रभारी के आते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़ित ने दी मामले की जानकारी अटेली के गांव चंद्रपुरा रहने वाले रोहित ने बताया कि वह खेतों में जुताई कर रहा था तभी गांव के यशवंत पुत्र नरेंद्र व उसके दोस्त अमित व अंकित ने उसके साथ मारपीट की और 23 सौ रुपए लूटकर फरार हो गए। जाते हुए बदमाशों ने धमकी दी कि यदि पुलिस में शिकायत कि तो उसे जान से मार देंगे। रोहित ने को बताया कि बार-बार पुलिस में शिकायत की लेकिन पुलिस मामले को लेकर गंभीर नहीं है। इसके पहले भी इन बदमाशों ने इसी प्रकार की लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया लेकिन पुलिस एफआईआर दर्ज एक प्रकार से बदमाशों का साथ दे रही है। मेरी जान को खतरा है और बदमाशों को गिरफ्तार करने के बजाए जांच अधिकारी प्रदीप ने एमएलसी में ही कांटछांट कर बदमाशों का साथ देने की कोशिश की है। थाना प्रभारी का किया तबादला हॉस्पिटल में भर्ती रोहित ने बताया कि यशवंत व उसके साथियों ने तीन वारदातों को अंजाम दिया है। तीनों घटनाओं में मारपीट कर लूटपाट की लेकिन पुलिस यशवंत पर हाथ डालने से भी घबरा रही है। रोहित ने बताया कि इन 3 मामलों में से 2 के जांच अधिकारी प्रदीप है। कार्रवाई नहीं होने से उनकी कार्य शैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। साथ ही पूर्व थाना इंचार्ज ब्रह्मप्रकाश ने भी हमारा साथ नहीं दिया। संभवत : राजनीति प्रेशर के चलते बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं और पुलिस उन पर हाथ डालने से कतरा रही है। हालांकि बढ़ते अपराध के चलते 2 दिन पहले ही थाना इंचार्ज ब्रह्मप्रकाश का तबादला कर दिया गया है। 2 दिन पहले एसपी से मिला था पीड़ित परिवार क्षेत्र में लगातार हो रही घटनाओं के बाद जिले में भय का माहौल था। जिसको लेकर चंदपुरा के ग्रामीणों ने जिला पुलिस अधीक्षक से मिल न्याय की गुहार लगाई थी। जहां पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने आश्वासन दिया था कि 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिसके परिणाम स्वरूप आज अटेली पुलिस ने मुख्य आरोपी यशवंत को गिरफ्तार कर लिया है अन्य आरोपी भी जल्द होंगे गिरफ्तार- थाना प्रभारी थाना प्रभारी धर्मवीर ने बताया की मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर उसका रिमांड मांगा जाएगा। उन्होंने कहा कि बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अब जागी है न्याय की उम्मीद- शिकायतकर्ता वारदात में घायल हुए रोहित ने बताया की बार-बार शिकायत करने के बाद भी जहां पुलिस सुनवाई नहीं कर रही थी। वहीं अब SHO धर्मवीर की कार्यशैली से लग रहा है कि हमें अब न्याय मिलेगा।