पलवल में जीटी रोड से हटेंगे अवैध कब्जे:डीसी ने किए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त, शक्तियों का करेंगे प्रयोग

पलवल में जीटी रोड से हटेंगे अवैध कब्जे:डीसी ने किए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त, शक्तियों का करेंगे प्रयोग

हरियाणा के पलवल जिला में गांवों की फिरनी, जोहड़ों व रास्तों पर लोगों द्वारा अवैध कब्जे किए हुए है। इसके अलावा शहर के मार्गों पर भी दुकानदारों ने अवैध कब्जा किया हुआ है। जिससे आम नागरिकों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नवनियुक्त डीसी डॉ. हरीश कुमार ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठकर अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के जिन गांवों से शिकायतें आई हुई है, उन पांच गांवों व शहर के पुराना जीटी रोड़ से अवैध कब्जे हटाने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त कर दिए है। पहले चरण में जल्द होगी कार्रवाई शुरू डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने जिले के ततारपुर गांव की फिरनी से अवैध कब्जा हटवाने के लिए पृथला के बीडीपीओ प्रवीण कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया, वे कार्य पूरा होने तक नियुक्त रहेंगे। इसके अलावा बीडीपीओ प्रवीण कुमार को मांदकोल गांव में पंचायती रास्ते पर हुए अतिक्रमण को हटवाने के लिए आठ अगस्त से कार्य पूर्ण होने तक ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। बडौली के एसडीओ (पंचायती राज) अरशद अली को अच्छेजा गांव से अतिक्रमण हटवाने के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 20 अगस्त व कार्य पूरा होने तक ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। काम पूरा होने तक की दी जिम्मेदारी वहीं हसनपुर के एसडीओ (पंचायती राज) अंकित कुमार को सहनौली गांव की पंचायती भूमि से अतिक्रमण हटवाने के लिए नौ अगस्त से कार्य पूर्ण होने तक, होडल के एसडीओ (पंचायती राज) हबीब अहमद को पेंगलतू गांव में पंचायती जोहड़ से अतिक्रमण हटवाने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इसके अलावा ग्रामीण ही नहीं शहरी क्षेत्र में जिला नागरिक अस्पताल चौक से लेकर पुराना सोहना मोड़ तक पुराना जीटी रोड़ पर किए गए अतिक्रमण को हटवाने के लिए 29 अगस्त से कार्य पूर्ण होने तक के लिए एक्सइएन (बीएंडआर) रितेश यादव को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। शहर की जनता से किया आग्रह डीसी ने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिन्होंने भी ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में नगर पालिका, नगर परिषद व पंचायतों की जमीनों, रास्तों, जोहड़ों व फिरनियों पर अवैध कब्जे किए हुए है, वे स्वंय हटा लें अन्यथा प्रशासन की ओर से हटाया जाएगा। इस दौरान यदि किसी ने कोई विरोध करने का प्रयास किया, तो ड्यूटी मजिस्ट्रेट भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 में प्रदत कार्यकारी मजिस्ट्रेट की शक्तियों का प्रयोग करेंगे। पहले चरण में जिले के ततारपुर, मांदकोल, अच्छेजा, सहनौली व पेंगलतू गांव सहित शहर के पुराना जीटी रोड़ पर जिला नागरिक अस्पताल चौक से पुराना सोहना चौक तक किए गए अवैध कब्जों को प्रशासन की टीम ध्वस्त करेगी। यदि इस दौरान किसी ने विरोध किया, तो उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। हरियाणा के पलवल जिला में गांवों की फिरनी, जोहड़ों व रास्तों पर लोगों द्वारा अवैध कब्जे किए हुए है। इसके अलावा शहर के मार्गों पर भी दुकानदारों ने अवैध कब्जा किया हुआ है। जिससे आम नागरिकों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नवनियुक्त डीसी डॉ. हरीश कुमार ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठकर अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के जिन गांवों से शिकायतें आई हुई है, उन पांच गांवों व शहर के पुराना जीटी रोड़ से अवैध कब्जे हटाने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त कर दिए है। पहले चरण में जल्द होगी कार्रवाई शुरू डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने जिले के ततारपुर गांव की फिरनी से अवैध कब्जा हटवाने के लिए पृथला के बीडीपीओ प्रवीण कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया, वे कार्य पूरा होने तक नियुक्त रहेंगे। इसके अलावा बीडीपीओ प्रवीण कुमार को मांदकोल गांव में पंचायती रास्ते पर हुए अतिक्रमण को हटवाने के लिए आठ अगस्त से कार्य पूर्ण होने तक ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। बडौली के एसडीओ (पंचायती राज) अरशद अली को अच्छेजा गांव से अतिक्रमण हटवाने के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 20 अगस्त व कार्य पूरा होने तक ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। काम पूरा होने तक की दी जिम्मेदारी वहीं हसनपुर के एसडीओ (पंचायती राज) अंकित कुमार को सहनौली गांव की पंचायती भूमि से अतिक्रमण हटवाने के लिए नौ अगस्त से कार्य पूर्ण होने तक, होडल के एसडीओ (पंचायती राज) हबीब अहमद को पेंगलतू गांव में पंचायती जोहड़ से अतिक्रमण हटवाने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इसके अलावा ग्रामीण ही नहीं शहरी क्षेत्र में जिला नागरिक अस्पताल चौक से लेकर पुराना सोहना मोड़ तक पुराना जीटी रोड़ पर किए गए अतिक्रमण को हटवाने के लिए 29 अगस्त से कार्य पूर्ण होने तक के लिए एक्सइएन (बीएंडआर) रितेश यादव को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। शहर की जनता से किया आग्रह डीसी ने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिन्होंने भी ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में नगर पालिका, नगर परिषद व पंचायतों की जमीनों, रास्तों, जोहड़ों व फिरनियों पर अवैध कब्जे किए हुए है, वे स्वंय हटा लें अन्यथा प्रशासन की ओर से हटाया जाएगा। इस दौरान यदि किसी ने कोई विरोध करने का प्रयास किया, तो ड्यूटी मजिस्ट्रेट भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 में प्रदत कार्यकारी मजिस्ट्रेट की शक्तियों का प्रयोग करेंगे। पहले चरण में जिले के ततारपुर, मांदकोल, अच्छेजा, सहनौली व पेंगलतू गांव सहित शहर के पुराना जीटी रोड़ पर जिला नागरिक अस्पताल चौक से पुराना सोहना चौक तक किए गए अवैध कब्जों को प्रशासन की टीम ध्वस्त करेगी। यदि इस दौरान किसी ने विरोध किया, तो उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर