दादरी में सांसद की फटकार खाने वाले SDM का तबादला:फोन नहीं उठाने पर भड़की थी किरण चौधरी; दो सप्ताह में रानिया भेजा

दादरी में सांसद की फटकार खाने वाले SDM का तबादला:फोन नहीं उठाने पर भड़की थी किरण चौधरी; दो सप्ताह में रानिया भेजा

चरखी दादरी जिले सहित हरियाणा के कई स्थानों पर आईएएस, आईपीएस और एचसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। इसी कड़ी में राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने दादरी जिले के जिस एसडीएम को फोन नहीं उठाने पर फटकार लगाई थी, उसका नाम भी सूचि में शामिल है। सांसद किरण चौधरी द्वारा समस्या को लेकर फोन नहीं उठाने पर बाढ़ड़ा एसडीएम सुरेश कुमार को उनके कार्यालय पहुंचकर डांट लगाई थी। उसके दो सप्ताह के अंदर एसडीएम का नाम ट्रांसफर लिस्ट में शामिल है। दादरी-बाढ़ड़ा एसडीएम बदले
बता दे कि सरकार द्वारा प्रदेश में करीब 90 अधिकारियों को इधर-से उधर किया गया है। इसमें आईएएस, आईपीएस और एचसीएस अधिकारी शामिल हैं। दादरी जिले में बाढ़ड़ा और दादरी दोनों एसडीएम बदले है। बाढ़ड़ा एसडीएम सुरेश कुमार को रतिया भेजा गया है और उनके स्थान पर जगदीश चंद्र को बाढ़ड़ा का एसडीएम बनाया गया है। वहीं दादरी एसडीएम नवीन कुमार को फरीदाबाद भेजा गया है और उनके स्थान पर दादरी सीटीएम आशीष सांगवान को एसडीएम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सांसद ने एसडीएम को लगाई थी फटकार
बता दें कि बीते 22 जनवरी को राज्यसभा सांसद एवं भाजपा वरिष्ठ नेत्री किरण चौधरी चरखी दादरी जिले के गांव जगरामबास में एक शादी-समारोह में शिरकत करने के लिए पहुंची थी। जहां ग्रामीणों ने उनके समक्ष गली में दूषित जलभराव की समस्या रख समाधान की गुहार लगाई। किरण चौधरी ने मौके से ही बाढ़ड़ा एसडीएम सुरेश कुमार को फोन लगाया। लेकिन कई बार कॉल करने के बाद भी एसडीएम द्वारा फोन कॉल रिसीव नहीं किया, तो सांसद गुस्सा हो गई और सीधे बाढड़ा एसडीएम कार्यालय पहुंचे गई। इस दौरान उन्होंने एसडीएम को फटकार लगाते हुए खरी-खोटी सुनाई और जनता के काम करने की नसीहत दी। इस दौरान एसडीएम सफाई देते नजर आए कि वे कोर्ट लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इस घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। कुछ समय से सुर्खियों में रहे
सांंसद किरण चौधरी का फोन नहीं उठाने के अलावा भी बाढड़ा एसडीएम बीते कुछ समय से सुर्खियों में रहे जिसके चलते बीते कुछ दिनों से उनके तबादले के कयास लगाए जा रहे थे। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में कादमा सरपंच प्रतिनिधि महेश फौजी ने एसडीएम पर दुर्व्यवहार करने, कार्यालय से बाहर निकालने और पुलिस बुलाकर अंदर करवाने की धमकी देने के आरोप लगाए थे। इस घटना के बाद कादमा के ग्रामीणों में भारी रोष देखने को मिला था और उन्होंने पंचायत का आयोजन कर एसडीएम के तबादले की मांग की थी। वहीं क्षेत्र के सरपंच और बीडीसी ने भी झोझू खंड कार्यालय पर एकत्रित होकर सरपंच प्रतिनिधि के साथ किए गए व्यवहार को लेकर एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी कर उनसे माफी मांगने की बात कही थी। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के जिला सचिव द्वारा एसडीएम के खिलाफ कई बार उच्च अधिकारियों को शिकायत भेजी गई। चरखी दादरी जिले सहित हरियाणा के कई स्थानों पर आईएएस, आईपीएस और एचसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। इसी कड़ी में राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने दादरी जिले के जिस एसडीएम को फोन नहीं उठाने पर फटकार लगाई थी, उसका नाम भी सूचि में शामिल है। सांसद किरण चौधरी द्वारा समस्या को लेकर फोन नहीं उठाने पर बाढ़ड़ा एसडीएम सुरेश कुमार को उनके कार्यालय पहुंचकर डांट लगाई थी। उसके दो सप्ताह के अंदर एसडीएम का नाम ट्रांसफर लिस्ट में शामिल है। दादरी-बाढ़ड़ा एसडीएम बदले
बता दे कि सरकार द्वारा प्रदेश में करीब 90 अधिकारियों को इधर-से उधर किया गया है। इसमें आईएएस, आईपीएस और एचसीएस अधिकारी शामिल हैं। दादरी जिले में बाढ़ड़ा और दादरी दोनों एसडीएम बदले है। बाढ़ड़ा एसडीएम सुरेश कुमार को रतिया भेजा गया है और उनके स्थान पर जगदीश चंद्र को बाढ़ड़ा का एसडीएम बनाया गया है। वहीं दादरी एसडीएम नवीन कुमार को फरीदाबाद भेजा गया है और उनके स्थान पर दादरी सीटीएम आशीष सांगवान को एसडीएम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सांसद ने एसडीएम को लगाई थी फटकार
बता दें कि बीते 22 जनवरी को राज्यसभा सांसद एवं भाजपा वरिष्ठ नेत्री किरण चौधरी चरखी दादरी जिले के गांव जगरामबास में एक शादी-समारोह में शिरकत करने के लिए पहुंची थी। जहां ग्रामीणों ने उनके समक्ष गली में दूषित जलभराव की समस्या रख समाधान की गुहार लगाई। किरण चौधरी ने मौके से ही बाढ़ड़ा एसडीएम सुरेश कुमार को फोन लगाया। लेकिन कई बार कॉल करने के बाद भी एसडीएम द्वारा फोन कॉल रिसीव नहीं किया, तो सांसद गुस्सा हो गई और सीधे बाढड़ा एसडीएम कार्यालय पहुंचे गई। इस दौरान उन्होंने एसडीएम को फटकार लगाते हुए खरी-खोटी सुनाई और जनता के काम करने की नसीहत दी। इस दौरान एसडीएम सफाई देते नजर आए कि वे कोर्ट लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इस घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। कुछ समय से सुर्खियों में रहे
सांंसद किरण चौधरी का फोन नहीं उठाने के अलावा भी बाढड़ा एसडीएम बीते कुछ समय से सुर्खियों में रहे जिसके चलते बीते कुछ दिनों से उनके तबादले के कयास लगाए जा रहे थे। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में कादमा सरपंच प्रतिनिधि महेश फौजी ने एसडीएम पर दुर्व्यवहार करने, कार्यालय से बाहर निकालने और पुलिस बुलाकर अंदर करवाने की धमकी देने के आरोप लगाए थे। इस घटना के बाद कादमा के ग्रामीणों में भारी रोष देखने को मिला था और उन्होंने पंचायत का आयोजन कर एसडीएम के तबादले की मांग की थी। वहीं क्षेत्र के सरपंच और बीडीसी ने भी झोझू खंड कार्यालय पर एकत्रित होकर सरपंच प्रतिनिधि के साथ किए गए व्यवहार को लेकर एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी कर उनसे माफी मांगने की बात कही थी। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के जिला सचिव द्वारा एसडीएम के खिलाफ कई बार उच्च अधिकारियों को शिकायत भेजी गई।   हरियाणा | दैनिक भास्कर