दादरी से BJP उम्मीदवार सुनील सांगवान की चर्चा, क्या राम रहीम से है कोई कनेक्शन?

दादरी से BJP उम्मीदवार सुनील सांगवान की चर्चा, क्या राम रहीम से है कोई कनेक्शन?

<p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana News:</strong> हरियाणा बीजेपी के प्रत्याशियों की सूची में एक नाम की खूब चर्चा हो रही है. यह नाम उस पूर्व जेल अधिकारी का है जिन्होंने डेरा सच्चा सौदा चीफ को छह बार पैरोल दी है. बीजेपी ने सुनील सांगवान (Sunil Sangwan) को टिकट दिया है. डेरा सच्चा सौदा चीफ राम रहीम (Ram Rahim) रेप के आरोप में दोषी पाया गया है. वहीं, सांगवान को दादरी से टिकट दिया गया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>2 सितंबर को बीजेपी में हुए थे शामिल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सुनील सांगवान की बात करें तो उन्होंने 2 सितंबर को बीजेपी ज्वाइन की है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने राम रहीम को छह बार पैरोल दी थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बबीता फोगाट का कटा टिकट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>2019 में दादरी सीट से रेस्लर बबीता फोगाट को टिकट दिया था. इस बार उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया. 2019 में बबीता फोगाट को टिकट मिलने से नाराज होकर सोमवीर सांगवान ने पार्टी छोड़ दी थी और &nbsp;2019 में निर्दलीय चुनाव लड़ा था. वह यहां से विजयी हुए थे. सोमवीर सांगवान उन निर्दलीय विधायकों में रहे हैं जिन्होंने कांग्रेस का समर्थन किया. अगर दादरी की सीट मिली तो सोमवीर कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बबीता फोगाट पर कांग्रेस का तंज</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दादरी से बबीगा फोगाट का टिकट कटने पर कांग्रेस ने तंज किया. कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बिना नाम लिए हुए कहा, “हक़ की लड़ाई लड़ते हुए किसानों को फेसबुकिया और विपक्षी बताया. न्याय मांगते साथी पहलवानों को कांग्रेस की कठपुतली बुलाया. अपनी बहन, अपने किसान, अपने लोगों का जिसने साथ ना दिया. उसके साथ कौन है. BJP काम निकाल कर दूध की मक्खी की तरह फेंक देती है. हरियाणा में किसी को ये खूब समझ आया.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>चार साल में कई बार जेल से बाहर आ चुका है राम रहीम</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>राम रहीम को पिछले महीने ही 21 दिन की फर्लो दी गई थी. चार साल में यह राम रहीम को दी गई 10वीं पैरोल या फर्लो थी. &nbsp;ऐसा देखा गया है कि चुनाव से पहले राम रहीम को फर्लो दिया गया है. उन्हें जनवरी में ही 50 दिन की पैरोल दी गई थी. इसके बाद पिछले साल राजस्थान चुनाव से पहले नवंबर में तीन सप्ताह की पैरोल दी गई थी. 2022 में उन्हें तीन पर पैरोल दी गई थी. पहले पंजाब चुनाव से पहले फरवरी में 21 दिन के लिए, फिर हरियाणा स्थानीय निकाय चुनाव में जून के महीने में, और फिर हरियाणा के उपचुनाव से पहले अक्टूबर में पैरोल दी गई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”BJP की पहली लिस्ट के बाद नेताओं के इस्तीफे पर CM नायब सैनी बोले, ‘किसी ने पार्टी…” href=”https://www.abplive.com/states/haryana/nayab-singh-saini-cm-on-bjp-candidates-list-haryana-assembly-elections-2024-2776925″ target=”_self”>BJP की पहली लिस्ट के बाद नेताओं के इस्तीफे पर CM नायब सैनी बोले, ‘किसी ने पार्टी…</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana News:</strong> हरियाणा बीजेपी के प्रत्याशियों की सूची में एक नाम की खूब चर्चा हो रही है. यह नाम उस पूर्व जेल अधिकारी का है जिन्होंने डेरा सच्चा सौदा चीफ को छह बार पैरोल दी है. बीजेपी ने सुनील सांगवान (Sunil Sangwan) को टिकट दिया है. डेरा सच्चा सौदा चीफ राम रहीम (Ram Rahim) रेप के आरोप में दोषी पाया गया है. वहीं, सांगवान को दादरी से टिकट दिया गया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>2 सितंबर को बीजेपी में हुए थे शामिल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सुनील सांगवान की बात करें तो उन्होंने 2 सितंबर को बीजेपी ज्वाइन की है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने राम रहीम को छह बार पैरोल दी थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बबीता फोगाट का कटा टिकट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>2019 में दादरी सीट से रेस्लर बबीता फोगाट को टिकट दिया था. इस बार उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया. 2019 में बबीता फोगाट को टिकट मिलने से नाराज होकर सोमवीर सांगवान ने पार्टी छोड़ दी थी और &nbsp;2019 में निर्दलीय चुनाव लड़ा था. वह यहां से विजयी हुए थे. सोमवीर सांगवान उन निर्दलीय विधायकों में रहे हैं जिन्होंने कांग्रेस का समर्थन किया. अगर दादरी की सीट मिली तो सोमवीर कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बबीता फोगाट पर कांग्रेस का तंज</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दादरी से बबीगा फोगाट का टिकट कटने पर कांग्रेस ने तंज किया. कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बिना नाम लिए हुए कहा, “हक़ की लड़ाई लड़ते हुए किसानों को फेसबुकिया और विपक्षी बताया. न्याय मांगते साथी पहलवानों को कांग्रेस की कठपुतली बुलाया. अपनी बहन, अपने किसान, अपने लोगों का जिसने साथ ना दिया. उसके साथ कौन है. BJP काम निकाल कर दूध की मक्खी की तरह फेंक देती है. हरियाणा में किसी को ये खूब समझ आया.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>चार साल में कई बार जेल से बाहर आ चुका है राम रहीम</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>राम रहीम को पिछले महीने ही 21 दिन की फर्लो दी गई थी. चार साल में यह राम रहीम को दी गई 10वीं पैरोल या फर्लो थी. &nbsp;ऐसा देखा गया है कि चुनाव से पहले राम रहीम को फर्लो दिया गया है. उन्हें जनवरी में ही 50 दिन की पैरोल दी गई थी. इसके बाद पिछले साल राजस्थान चुनाव से पहले नवंबर में तीन सप्ताह की पैरोल दी गई थी. 2022 में उन्हें तीन पर पैरोल दी गई थी. पहले पंजाब चुनाव से पहले फरवरी में 21 दिन के लिए, फिर हरियाणा स्थानीय निकाय चुनाव में जून के महीने में, और फिर हरियाणा के उपचुनाव से पहले अक्टूबर में पैरोल दी गई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”BJP की पहली लिस्ट के बाद नेताओं के इस्तीफे पर CM नायब सैनी बोले, ‘किसी ने पार्टी…” href=”https://www.abplive.com/states/haryana/nayab-singh-saini-cm-on-bjp-candidates-list-haryana-assembly-elections-2024-2776925″ target=”_self”>BJP की पहली लिस्ट के बाद नेताओं के इस्तीफे पर CM नायब सैनी बोले, ‘किसी ने पार्टी…</a></strong></p>  हरियाणा दो ज्योतिर्लिंगों के लिए चलने जा रही Vande Bharat Express, जानें- रूट और टाइमिंग