दान सिंह ने किरण के सिर फोड़ा हार का ठिकरा:भिवानी में बोले- भितरघात की; मीटिंग में समर्थक को बोलने से रोका

दान सिंह ने किरण के सिर फोड़ा हार का ठिकरा:भिवानी में बोले- भितरघात की; मीटिंग में समर्थक को बोलने से रोका

हरियाणा में भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से चुनाव हारे कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह ने अपनी हार का ठीकरा कांग्रेस MLA किरण चौधरी के सिर फोड़ा है। भिवानी में कार्यकर्ता मीटिंग में दान सिंह ने पहले तो उनका नाम नहीं लिया, लेकिन जब कार्यकर्ता नाम लेने लगे तो वे भी किरण चौध पर भितरघात के आरोप लगाने लगे। उनके समर्थकों ने किरण चौधरी के समर्थक को भाषण नहीं देने दिया और इसके बाद हंगामा हुआ। भिवानी में बीती शाम सीआर रिसोर्ट में कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह धन्यवादी दौरे पर वर्करों के बीच पहुंचे थे। मीटिंग में उस समय हंगामा हो गया, जब किरण चौधरी समर्थक देवराज महता को भाषण देने के लिए मंच पर बुलाया गया। भितरघात का लगाया आरोप देवराज महता भाषण देने के लिए उठे तो राव दान सिंह के एक समर्थक हंसराज ने उसका विरोध किया। हंसराज व अन्य कार्यकर्ताओं ने कहा कि किरण के इशारे पर इन्होंने नुकसान पहुंचाया है, तो यहां उनको किस लिए बोलने दें। हालांकि राव दान सिंह ने कहा कि इन्हें बोलने दे। बाद में देवराज महता ने खुद ही मंच पर बोलने से इनकार कर दिया। इसे लेकर काफी देर तक विवाद बना रहा। साथ रहकर पहुंचाया नुकसान: दान सिंह मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह ने कहा कि किरण चौधरी ने खुद तोशाम में चुनाव कार्यालय खुलवाया और फिर भितरघात किया। इसकी वजह से कांग्रेस को नुकसान हुआ है। दान सिंह ने कहा कि किरण को पहले मैंने फोन कर तालमेल करने का प्रयास किया। किरण चौधरी ने जब मुझे फोन किया तो मैं भाषण दे रहा था और फोन नहीं उठा पाया। हरियाणा में भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से चुनाव हारे कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह ने अपनी हार का ठीकरा कांग्रेस MLA किरण चौधरी के सिर फोड़ा है। भिवानी में कार्यकर्ता मीटिंग में दान सिंह ने पहले तो उनका नाम नहीं लिया, लेकिन जब कार्यकर्ता नाम लेने लगे तो वे भी किरण चौध पर भितरघात के आरोप लगाने लगे। उनके समर्थकों ने किरण चौधरी के समर्थक को भाषण नहीं देने दिया और इसके बाद हंगामा हुआ। भिवानी में बीती शाम सीआर रिसोर्ट में कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह धन्यवादी दौरे पर वर्करों के बीच पहुंचे थे। मीटिंग में उस समय हंगामा हो गया, जब किरण चौधरी समर्थक देवराज महता को भाषण देने के लिए मंच पर बुलाया गया। भितरघात का लगाया आरोप देवराज महता भाषण देने के लिए उठे तो राव दान सिंह के एक समर्थक हंसराज ने उसका विरोध किया। हंसराज व अन्य कार्यकर्ताओं ने कहा कि किरण के इशारे पर इन्होंने नुकसान पहुंचाया है, तो यहां उनको किस लिए बोलने दें। हालांकि राव दान सिंह ने कहा कि इन्हें बोलने दे। बाद में देवराज महता ने खुद ही मंच पर बोलने से इनकार कर दिया। इसे लेकर काफी देर तक विवाद बना रहा। साथ रहकर पहुंचाया नुकसान: दान सिंह मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह ने कहा कि किरण चौधरी ने खुद तोशाम में चुनाव कार्यालय खुलवाया और फिर भितरघात किया। इसकी वजह से कांग्रेस को नुकसान हुआ है। दान सिंह ने कहा कि किरण को पहले मैंने फोन कर तालमेल करने का प्रयास किया। किरण चौधरी ने जब मुझे फोन किया तो मैं भाषण दे रहा था और फोन नहीं उठा पाया।   हरियाणा | दैनिक भास्कर