<div id=”:143″ class=”Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY” style=”text-align: justify;” tabindex=”1″ role=”textbox” spellcheck=”false” aria-label=”Message Body” aria-multiline=”true” aria-owns=”:1af” aria-controls=”:1af” aria-expanded=”false”>
<p><strong>Delhi Latest News:</strong> दिल्ली के सदर बाजार में आज सुबह से कुछ ठीक नहीं है. दुकानों पर ताले नहीं खुले, व्यापारी एक-दूसरे को फोन मिलाते रहे और हर चेहरे पर एक ही सवाल- अब क्या होगा? वजह है दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का एक बयान जिसमें उन्होंने कहा कि चांदनी चौक और सदर बाजार जैसे पुराने, भीड़भाड़ वाले बाजारों को कहीं और शिफ्ट करने की जरूरत है. बस यही बात व्यापारियों के दिल में आग की तरह फैल गई और मार्केट में दहशत का माहौल बन गया.<br /><br />फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन (फेस्टा) के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, अध्यक्ष राकेश यादव, महासचिव राजेंद्र शर्मा, सतपाल सिंह मांगा और कमल कुमार जैसे बड़े नाम सुबह से ही इस मसले पर बात कर रहे हैं. इनका कहना है कि CM के इस बयान ने व्यापारियों की नींद उड़ा दी है. <br /><br />पम्मा और राकेश यादव ने तो साफ कह दिया, “हमारी दिल्ली की मुख्यमंत्री से गुजारिश है कि वो अपना रुख साफ करें. ये शिफ्टिंग की बात कहकर मार्केट में अफवाहों का बाजार गर्म कर दिया. व्यापारी डरे हुए हैं, उनका रोजगार दांव पर लगा है.” <br /><br /><strong>शिफ्टिंग नहीं, री डेवलपमेंट की जरूरत</strong><br /><br />पम्मा और राकेश यादव का कहना है कि सदर बाजार को शिफ्ट करने की कोई जरूरत नहीं है. ये बाजार दिल्ली की शान है, यहां की रौनक ही इसकी पहचान है. यहां की सड़कें तंग हैं. ट्रैफिक की समस्या है. पार्किंग का इंतजाम नहीं है. ये सब ठीक करने की जरूरत है. <br /><br />फेस्टा के नेता राकेश यादव ने भावुक होते हुए कहा, “सदर बाजार के कारोबारियों का सुझाव है कि सरकार को चाहिए कि बाजार को री डेवलप करे. इंफ्रास्ट्रक्चर को दुरुस्त करे. ताकि व्यापारियों को राहत मिले और ग्राहकों को भी आसानी हो. शिफ्टिंग से क्या हासिल होगा? हमारा कारोबार, हमारी जिंदगी यहां बसी हैं. इसे उजाड़ने की बात कौन बर्दाश्त करेगा?”<br /><br /><strong>क्या है पूरा मामला?</strong><br /><br />दरअसल, 2 मई को प्रगति मैदान के भारत मंडपम में कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के एक कार्यक्रम में CM रेखा गुप्ता ने कहा था कि चांदनी चौक और सदर बाजार जैसे पुराने बाजारों को नई जगहों पर शिफ्ट करके व्यापार को बढ़ावा दिया जा सकता है. इससे व्यापारियों को राहत मिल सकती है. उन्होंने बीजेपी सरकार की ओर से दिल्ली में इंडस्ट्री और व्यापार को मजबूत करने की बात भी कही थी. लेकिन ‘राहत’ वाली बात यहां के व्यापारियों को ‘आफत’ जैसी लग रही है. <br /><br /><strong>CM से मिलेंगे फेस्टा के नेता, सौंपेंगे ज्ञापन</strong><br /><br />फेस्टा के नेता पम्मा ने कहा, “इस मामले को लेकर चुप नहीं बैठने वाले. परमजीत सिंह पम्मा और राकेश यादव ने ऐलान किया कि वो जल्द ही मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात करेंगे. उनका कहना है कि वो न सिर्फ शिफ्टिंग वाले बयान पर सफाई मांगेंगे बल्कि सदर बाजार की ट्रैफिक, पार्किंग, साफ-सफाई को लेकर एक विस्तृत ज्ञापन भी सौंपेंगे. वे चाहते हैं कि सरकार उनकी बात सुने. ये बाजार दिल्ली की धड़कन है, इसे बचाना सबकी जिम्मेदारी है.”</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/oRRntXUMxf4?si=BIDQRLqo_MPzGhB2″ width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
</div> <div id=”:143″ class=”Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY” style=”text-align: justify;” tabindex=”1″ role=”textbox” spellcheck=”false” aria-label=”Message Body” aria-multiline=”true” aria-owns=”:1af” aria-controls=”:1af” aria-expanded=”false”>
<p><strong>Delhi Latest News:</strong> दिल्ली के सदर बाजार में आज सुबह से कुछ ठीक नहीं है. दुकानों पर ताले नहीं खुले, व्यापारी एक-दूसरे को फोन मिलाते रहे और हर चेहरे पर एक ही सवाल- अब क्या होगा? वजह है दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का एक बयान जिसमें उन्होंने कहा कि चांदनी चौक और सदर बाजार जैसे पुराने, भीड़भाड़ वाले बाजारों को कहीं और शिफ्ट करने की जरूरत है. बस यही बात व्यापारियों के दिल में आग की तरह फैल गई और मार्केट में दहशत का माहौल बन गया.<br /><br />फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन (फेस्टा) के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, अध्यक्ष राकेश यादव, महासचिव राजेंद्र शर्मा, सतपाल सिंह मांगा और कमल कुमार जैसे बड़े नाम सुबह से ही इस मसले पर बात कर रहे हैं. इनका कहना है कि CM के इस बयान ने व्यापारियों की नींद उड़ा दी है. <br /><br />पम्मा और राकेश यादव ने तो साफ कह दिया, “हमारी दिल्ली की मुख्यमंत्री से गुजारिश है कि वो अपना रुख साफ करें. ये शिफ्टिंग की बात कहकर मार्केट में अफवाहों का बाजार गर्म कर दिया. व्यापारी डरे हुए हैं, उनका रोजगार दांव पर लगा है.” <br /><br /><strong>शिफ्टिंग नहीं, री डेवलपमेंट की जरूरत</strong><br /><br />पम्मा और राकेश यादव का कहना है कि सदर बाजार को शिफ्ट करने की कोई जरूरत नहीं है. ये बाजार दिल्ली की शान है, यहां की रौनक ही इसकी पहचान है. यहां की सड़कें तंग हैं. ट्रैफिक की समस्या है. पार्किंग का इंतजाम नहीं है. ये सब ठीक करने की जरूरत है. <br /><br />फेस्टा के नेता राकेश यादव ने भावुक होते हुए कहा, “सदर बाजार के कारोबारियों का सुझाव है कि सरकार को चाहिए कि बाजार को री डेवलप करे. इंफ्रास्ट्रक्चर को दुरुस्त करे. ताकि व्यापारियों को राहत मिले और ग्राहकों को भी आसानी हो. शिफ्टिंग से क्या हासिल होगा? हमारा कारोबार, हमारी जिंदगी यहां बसी हैं. इसे उजाड़ने की बात कौन बर्दाश्त करेगा?”<br /><br /><strong>क्या है पूरा मामला?</strong><br /><br />दरअसल, 2 मई को प्रगति मैदान के भारत मंडपम में कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के एक कार्यक्रम में CM रेखा गुप्ता ने कहा था कि चांदनी चौक और सदर बाजार जैसे पुराने बाजारों को नई जगहों पर शिफ्ट करके व्यापार को बढ़ावा दिया जा सकता है. इससे व्यापारियों को राहत मिल सकती है. उन्होंने बीजेपी सरकार की ओर से दिल्ली में इंडस्ट्री और व्यापार को मजबूत करने की बात भी कही थी. लेकिन ‘राहत’ वाली बात यहां के व्यापारियों को ‘आफत’ जैसी लग रही है. <br /><br /><strong>CM से मिलेंगे फेस्टा के नेता, सौंपेंगे ज्ञापन</strong><br /><br />फेस्टा के नेता पम्मा ने कहा, “इस मामले को लेकर चुप नहीं बैठने वाले. परमजीत सिंह पम्मा और राकेश यादव ने ऐलान किया कि वो जल्द ही मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात करेंगे. उनका कहना है कि वो न सिर्फ शिफ्टिंग वाले बयान पर सफाई मांगेंगे बल्कि सदर बाजार की ट्रैफिक, पार्किंग, साफ-सफाई को लेकर एक विस्तृत ज्ञापन भी सौंपेंगे. वे चाहते हैं कि सरकार उनकी बात सुने. ये बाजार दिल्ली की धड़कन है, इसे बचाना सबकी जिम्मेदारी है.”</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/oRRntXUMxf4?si=BIDQRLqo_MPzGhB2″ width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
</div> दिल्ली NCR Bihar Weather: बिहार के 7 जिलों में बारिश का अलर्ट, तेज गति से चलेगी हवा, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली की CM के बयान ने सदर बाजार के व्यापारियों की उड़ाई नींद, फेस्टा की मांग- ‘रेखा गुप्ता बताएं क्या है फ्यूचर प्लान?’
