<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और स्पेशल नीड्स बच्चों के एडमिशन की डेडलाइन को बढ़ा दिया गया है. पहले के सर्कुलर में डेडलाइन 31 मई थी जिसे बढ़ाकर अब 31 जुलाई तक कर दिया है. 31 जुलाई दोपहर एक बजे तक आवेदन स्वीकार होंगे.</p> <p style=”text-align: justify;”>दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और स्पेशल नीड्स बच्चों के एडमिशन की डेडलाइन को बढ़ा दिया गया है. पहले के सर्कुलर में डेडलाइन 31 मई थी जिसे बढ़ाकर अब 31 जुलाई तक कर दिया है. 31 जुलाई दोपहर एक बजे तक आवेदन स्वीकार होंगे.</p> दिल्ली NCR फॉलोअर्स की रेस में सीएम सुक्खू या जयराम ठाकुर कौन आगे? हिमाचल के ये नेता भी दे रहे मात
Related Posts
पलवल में एक्सीडेंट में 2 की मौत, तीसरा घायल:रात को सवारियों से भरे ऑटो को ट्रेलर ने मारी टक्कर; ड्राइवर फरार
पलवल में एक्सीडेंट में 2 की मौत, तीसरा घायल:रात को सवारियों से भरे ऑटो को ट्रेलर ने मारी टक्कर; ड्राइवर फरार हरियाणा के पलवल में सोहना रोड पर धतीर गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ऑटो ड्राइवर समेत दो की मौत हो गई। तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रेलर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। गदपुरी थाना पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गदपुरी थाना प्रभारी दिनेश कुमार के अनुसार, जिला बुलंदशहर (यूपी) के अनूप नगर के रहने वाले सोनू मीणा ने शिकायत दी है कि वह और उसका चचेरा भाई सचिन मीणा गुरुग्राम से अपने घर जा रहे थे। वह गुरुग्राम के सोहना मोड़ से ऑटो में बैठ गए। ऑटो में और भी सवारियां बैठी हुई थी। ऑटो को बुलंदशहर के सूरजपुर कलां का रहने वाले गौरव राघव चला रहा था। उसने बताया कि रात के करीब साढ़े 11 बजे एक ट्रेलर तेज गति से आया और उनकी ऑटो में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उसके साथी सचिन व ऑटो चालक गौरव राघव की मौत हो गई। जबकि मेरठ उत्तर प्रदेश के रहने वाले राकेश मीणा को गंभीर चोटें आई हैं। गदपुरी थाना प्रभारी दिनेश कुमार के अनुसार मामले में पुलिस ने ट्रेलर को अपने कब्जे में ले लिया है। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। जल्द ही आरोपित चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
खंड स्तरीय प्रदर्शनी में 44 स्कूलों के विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए मॉडल
खंड स्तरीय प्रदर्शनी में 44 स्कूलों के विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए मॉडल भास्कर न्यूज | सिरसा राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल खैरपुर में बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण लाल ने की। प्रदर्शनी में 44 स्कूलों के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के मॉडल प्रस्तुत किए। छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ाने व छात्रों में छीपी प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई। साइंस एग्जिबिशन में छात्रों ने भोजन, स्वास्थ्य और स्वच्छता, परिवहन एवं संचार, प्राकृतिक खेती, आपदा प्रबंधन, गणितीय मॉडलिंग और कम्प्यूटेशनल सोच, अपशिष्ट प्रबंधन और संसाधन प्रबंधन आदि विषयों पर अपने मॉडल प्रस्तुत किए। बीईओ व अन्य शिक्षकों ने विद्यार्थियों से उनके मॉडलों को लेकर सवाल भी किए। बीआरपी सतविंद्र कौर ने बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली के दिशानिर्देश अनुसार राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) हरियाणा गुरुग्राम के तत्वावधान में बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का किया गया है। जिसमें बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का मुख्य विषय सतत् भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी है। जबकि पांच उपविषय हैं। { भोजन, स्वास्थ्य और स्वच्छता प्रथम: बिंदू रानी, जीएसएसएस पतली डाबर द्वितीय: सुमन, जीएमएसएसएसएस सिरसा तृतीय: हरीश, जीएसएसएस सिकंदरपुर { परिवहन एवं संचार प्रथम : यशिका, जीएसएसएस दड़बी द्वितीय : हर्ष, श्रीराम न्यू सतलुज स्कूल सिरसा तृतीय : सुभाष, जीएसएसएस खैरपुर { प्राकृतिक खेती प्रथम : परमप्रीत, जीजीएसएसएस मेला ग्राउंड द्वितीय : राजन, जीएचएस बरुवाली तृतीय : प्रतीभा, श्रीराम एसएस मेमोरियल स्कूल { आपदा प्रबंधन प्रथम : मनीष, श्रीराम न्यू सतलुज स्कूल सिरसा द्वितीय : मोहित, जीएसएसएस केलनियां तृतीय : तमन्ना, जीजीएसएसएस मेला ग्राउंड सिरसा { गणितीय मॉडलिंग और कम्प्यूटेशनल सोच प्रथम : जन्नत, जीएचएस बरुवाली प्रथम द्वितीय : सिमरन, जीएसएसएस चत्तरगढ़पट्टी तृतीय : ज्ञानदीप, जीएसएसएस मंगाला { अपशिष्ट प्रबंधन प्रथम : हरप्रीत, जीएमएसएसएसएस सिरसा द्वितीय : वंशप्रीत, जीएचएस बरुवाली प्रथम तृतीय : हर्षदीप, जीएसएसएस झोरड़नाली { संसाधन प्रबंधन प्रथम : तनीश, जीएचएस बरुवाली प्रथम द्वितीय : प्रांचल, जीएसएसएस पतली डाबर तृतीय : हेमंत, जीएसएसएसएस अनाज मंडी सिरसा सिरसा। खैरपुर स्कूल में खंड स्तरीय प्रदर्शनी दौरान मॉडल प्रस्तुत करते विद्यार्थी।
Pune Rains Live Updates: पुणे में भारी बारिश से बिगड़े हालात, महाराष्ट्र के मुंबई सहित इन जिलों में भी हाल बेहाल
Pune Rains Live Updates: पुणे में भारी बारिश से बिगड़े हालात, महाराष्ट्र के मुंबई सहित इन जिलों में भी हाल बेहाल <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Pune Rains Live Updates:</strong> देश के कई राज्यों में बीते कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. महाराष्ट्र के पुणे में भी बारिश ने हाल बेहाल कर दिया है और जनजीवन अस्त-व्यस्त है. ऐसे में पुणे प्रशासन ने लोगों से यह अपील की है कि अनावश्यक घर से बाहर न निकलें. पुणे में 3 लोगों की मौत हो चुकी है. दो जगहों पर लैंडस्लाइड हुआ है. पुणे और रायगढ़ के बीच तम्हिनी घाट में मलबा गिरा है, उसमें एक की मौत हुई है और एक घायल है. राहत और बचाव कार्य चल रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुणे-रायगढ़ मार्ग पर तम्हिनी घाट में मलबा गिरने के कारण घाट से यातायात रोक दिया गया है. घाट लगभग 4-5 घंटे तक बंद रहने की उम्मीद है. पुणे में पर्यटकों के पर्यटन स्थलों पर जाने के लिए पाबंदी लगा दी गई है. 4 दिनों के लिए रोक लगाई गई है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे स्थिति का लगातार जायजा ले रहे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>पुणे में भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में पानी घुस गया है. सिंहगढ़ रोड इलाके की 25 सोसाइटियों में एक हजार से अधिक लोग पानी के कारण फंसे हुए हैं. बताया जा रहा है कि भारी बारिश के चलते 40 दोपहिया वाहन और पांच कारें भी बह गईं. इसके अलावा ठाणे जिला प्रशासन ने भारी बारिश की स्थिति को देखते हुए गुरुवार को सभी स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा रायगढ़ में भारी बारिश के कारण स्टेट हाईवे पर लंबा जाम लग गया है. रायगढ़ जिले में पिछले पांच दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिससे यहां की नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. पाली-खोपोली राज्य राजमार्ग पर बाढ़ का पानी आ गया है. इसके कारण स्टेट हाईवे पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई और लोगों को कई घंटों तक परेशानी का सामना करना पड़ा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि पाली अंबा नदी पर स्थित पुराने पुल पर भारी बारिश के बाद हर साल पानी भर जाता है. इस वजह से सरकार की ओर से नए पुल का निर्माण कराया गया. हालांकि, ये समस्या अभी भी बरकरार है. पाली अंबा नदी पुल मुंबई-गोवा, मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे को जोड़ता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा मुंबई में हो रही भारी बारिश से फ्लाइट सेवा प्रभावित है. भारी बारिश के चलते पुणे के अलावा रायगढ़, पालघर और ठाणे के स्कूलों में भी छुट्टी की घोषणा कर दी गई है.</p>