दिल्ली: नवरात्रि पर BJP ने की मांस-मछली बैन की मांग, अब AAP के मुस्लिम विधायक ने उठाई ये आवाज

दिल्ली: नवरात्रि पर BJP ने की मांस-मछली बैन की मांग, अब AAP के मुस्लिम विधायक ने उठाई ये आवाज

<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Non Veg Ban Demand:</strong> आगामी नवरात्रि के पर्व पर दिल्ली में नॉन वेज पर बैन की मांग फिर उठने लगी है. बीजेपी विधायकों ने मांग की है कि नवरात्रि के दिनों में मांस-मछली की बिक्री पर रोक लगनी चाहिए. बीजेपी की इस मांग पर अब विपक्षी दल आम आदमी पार्टी हमलावर है. आप विधायक चौधरी जुबैर अहमद ने मांग रखी है कि नवरात्र के दौरान सरकार को शराब की दुकानें भी बंद करनी चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सीलमपुर से आम आदमी पार्टी के विधायक ज़ुबैर अहमद ने कहा, “रविंदर सिंह नेगी जिस विधानसभा से आते हैं, वहां पर मंगलवार को मीट की दुकानें बंद ही रहती हैं, लेकिन हमारा ये कहना है कि मीट के साथ शराब की दुकानें भी बंद करवाई जाएं. नवरात्र और मंगलवार पर शराब की दुकानें क्यों खुलती हैं?” उन्होंने कहा कि इस तरह की राजनीति से काम नहीं चलेगा, काम की राजनीति करनी चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’नवरात्रि में जानवरों की बलि देने की परंपरा’- अनिल झा</strong><br />वहीं, आम आदमी पार्टी के विधायक अनिल झा ने कहा, “नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानें बंद करने की मांग करने वाले बीजेपी विधायक वही हैं जो खुद मीट खाते हैं और शराब पीते थे. मैं उन्हें 3 दशकों से जानता हूं. इन लोगों को सिर्फ राजनीति करनी आती है. मैं मिथला से आता हूं. हमने नवरात्रि में जानवरों की बलि देने की परंपरा शुरू की.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’ऐसे विधायकों से वापस लिए जाएं PSO’- अनिल झा</strong><br />अनिल झा ने आगे कहा, “रविंदर नेगी उत्तराखंड से आते हैं. उनके इलाकों में भी बलि देने की परंपरा है. रविंदर नेगी पीएसओ के साथ घूमते हैं और दुकानदारों को धमकाते हैं. दिल्ली पुलिस को उन विधायकों से पीएसओ वापस लेना चाहिए जो दुकान मालिकों को धमकाने के लिए उनका इस्तेमाल करते हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-news-bjp-government-to-relocate-tihar-jail-allocates-10-crore-for-survey-budget-updates-anna-2911787″>दिल्ली से बड़ी खबर, शिफ्ट होगी तिहाड़ जेल, जानिए सरकार ने क्यों लिया ये फैसला, खर्च होंगे इतने करोड़</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Non Veg Ban Demand:</strong> आगामी नवरात्रि के पर्व पर दिल्ली में नॉन वेज पर बैन की मांग फिर उठने लगी है. बीजेपी विधायकों ने मांग की है कि नवरात्रि के दिनों में मांस-मछली की बिक्री पर रोक लगनी चाहिए. बीजेपी की इस मांग पर अब विपक्षी दल आम आदमी पार्टी हमलावर है. आप विधायक चौधरी जुबैर अहमद ने मांग रखी है कि नवरात्र के दौरान सरकार को शराब की दुकानें भी बंद करनी चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सीलमपुर से आम आदमी पार्टी के विधायक ज़ुबैर अहमद ने कहा, “रविंदर सिंह नेगी जिस विधानसभा से आते हैं, वहां पर मंगलवार को मीट की दुकानें बंद ही रहती हैं, लेकिन हमारा ये कहना है कि मीट के साथ शराब की दुकानें भी बंद करवाई जाएं. नवरात्र और मंगलवार पर शराब की दुकानें क्यों खुलती हैं?” उन्होंने कहा कि इस तरह की राजनीति से काम नहीं चलेगा, काम की राजनीति करनी चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’नवरात्रि में जानवरों की बलि देने की परंपरा’- अनिल झा</strong><br />वहीं, आम आदमी पार्टी के विधायक अनिल झा ने कहा, “नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानें बंद करने की मांग करने वाले बीजेपी विधायक वही हैं जो खुद मीट खाते हैं और शराब पीते थे. मैं उन्हें 3 दशकों से जानता हूं. इन लोगों को सिर्फ राजनीति करनी आती है. मैं मिथला से आता हूं. हमने नवरात्रि में जानवरों की बलि देने की परंपरा शुरू की.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’ऐसे विधायकों से वापस लिए जाएं PSO’- अनिल झा</strong><br />अनिल झा ने आगे कहा, “रविंदर नेगी उत्तराखंड से आते हैं. उनके इलाकों में भी बलि देने की परंपरा है. रविंदर नेगी पीएसओ के साथ घूमते हैं और दुकानदारों को धमकाते हैं. दिल्ली पुलिस को उन विधायकों से पीएसओ वापस लेना चाहिए जो दुकान मालिकों को धमकाने के लिए उनका इस्तेमाल करते हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-news-bjp-government-to-relocate-tihar-jail-allocates-10-crore-for-survey-budget-updates-anna-2911787″>दिल्ली से बड़ी खबर, शिफ्ट होगी तिहाड़ जेल, जानिए सरकार ने क्यों लिया ये फैसला, खर्च होंगे इतने करोड़</a></strong></p>  दिल्ली NCR दिल्ली को Pollution Free बनाने की तैयारी, सड़कों पर दौड़ेगी 5 हजार नई इलेक्ट्रिक बसें, बजट में बड़े ऐलान