मोहाली मौलिक सुसाइड केस, चंडीगढ़ ASI सस्पेंड:परिजनों ने टॉर्चर करने के लगाए थे आरोप; मीम्स केस से जुड़ा था मामला

मोहाली मौलिक सुसाइड केस, चंडीगढ़ ASI सस्पेंड:परिजनों ने टॉर्चर करने के लगाए थे आरोप; मीम्स केस से जुड़ा था मामला

मोहाली के जीरकपुर स्थित शिवालिक विहार के रहने वाले 17 वर्षीय मौलिक वर्मा सुसाइड केस में मृतक के परिजनों ने चंडीगढ़ साइबर सेल के एएसआई गुरदेव सिंह पर टॉर्चर करने के आरोप लगाए थे। जिसे चंडीगढ़ पुलिस विभाग की ओर से सस्पेंड करने के आदेश मंगलवार दोपहर को जारी किए गए। मामले में जो प्रिंसिपल द्वारा बयान सामने आ रहे हैं, वे यह दर्शाते हैं कि केस में कार्रवाई करने के लिए नहीं, बल्कि यह पता लगाने के लिए कहा गया था कि यह हरकत किसने की। दूसरी ओर, प्रिंसिपल द्वारा शिकायत के बाद फोन पर और लिखित में रिमाइंडर कार्रवाई के लिए भेजा गया था। जिसमें सामने आया कि जब चंडीगढ़ साइबर सेल में मीम्स केस को लेकर पूछताछ की गई, उस दौरान सेक्टर-21 के सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल, टीचर, 2 बच्चे और उनके माता-पिता मौजूद थे। पुलिस द्वारा मौलिक को कॉल कर पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया था। आईपी एड्रेस से मोबाइल तक पहुंची पुलिस चंडीगढ़ पुलिस की अब तक की जांच में सामने आया कि साइबर सेल में तैनात जिस एएसआई गुरदेव सिंह पर आरोप लगाए जा रहे हैं, उनके पास यह केस 20 फरवरी को ट्रांसफर होकर आया था। इससे पहले यह केस एएसआई शिवदयाल के पास था, जिनकी दिसंबर में मौत हो गई थी। जब पुलिस ने जांच की तो जिस मोबाइल से स्कूल टीचरों के मीम्स बनाकर सोशल मीडिया पर डाले गए थे, पुलिस ने आईपी एड्रेस ट्रेस कर उसे फोन किया और साइबर सेल आने के लिए कहा। वह अपनी पत्नी, बेटे और एक दूसरे लड़के को साथ लेकर पहुंच गया। उसी दौरान पुलिस ने मौलिक की मां को भी फोन किया, जिसने कहा कि वह जालंधर में है और नहीं आ सकती। कुछ देर बाद मौलिक भी साइबर सेल चंडीगढ़ पहुंच गया, जबकि उसे पुलिस ने बुलाने के लिए फोन नहीं किया था। फिर मौलिक को फोन कर साइबर सेल किसने बुलाया? रिमाइंडर और कार्रवाई के लिए दबाव चंडीगढ़ साइबर सेल को 9 दिसंबर 2024 को स्कूल प्रिंसिपल की ओर से शिकायत भेजी गई थी, जिसके कुछ दिन बाद फिर से प्रिंसिपल की ओर से एक रिमाइंडर भेजा गया। यही नहीं, स्कूल का एक मेल टीचर, जिसका मीम्स बनाकर सोशल मीडिया पर डाला गया था, कई बार साइबर सेल पुलिस को फोन कर रहा था कार्रवाई के लिए और बीते शनिवार को भी वह टीचर साइबर सेल में ही मौजूद था। उस दिन भी उसने कार्रवाई के लिए दबाव डाला। आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल प्रिंसिपल द्वारा साइबर सेल को दी गई शिकायत में सोशल मीडिया पर मीम्स बनाकर डाले गए सभी पोस्ट भी साथ में अटैच किए गए थे। उनमें टीचरों पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। ये था मामला मोहाली के जीरकपुर स्थित शिवालिक विहार निवासी 17 वर्षीय मौलिक वर्मा ने बीते शनिवार पंखे से लटककर सुसाइड किया था। मृतक की मां रीतू वर्मा ने चंडीगढ़ पुलिस पर मानसिक प्रताड़ना और सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए जीरकपुर पुलिस को शिकायत दी है। मृतक मौलिक की जेब से डॉक्टर को सुसाइड नोट मिला था। मोहाली के जीरकपुर स्थित शिवालिक विहार के रहने वाले 17 वर्षीय मौलिक वर्मा सुसाइड केस में मृतक के परिजनों ने चंडीगढ़ साइबर सेल के एएसआई गुरदेव सिंह पर टॉर्चर करने के आरोप लगाए थे। जिसे चंडीगढ़ पुलिस विभाग की ओर से सस्पेंड करने के आदेश मंगलवार दोपहर को जारी किए गए। मामले में जो प्रिंसिपल द्वारा बयान सामने आ रहे हैं, वे यह दर्शाते हैं कि केस में कार्रवाई करने के लिए नहीं, बल्कि यह पता लगाने के लिए कहा गया था कि यह हरकत किसने की। दूसरी ओर, प्रिंसिपल द्वारा शिकायत के बाद फोन पर और लिखित में रिमाइंडर कार्रवाई के लिए भेजा गया था। जिसमें सामने आया कि जब चंडीगढ़ साइबर सेल में मीम्स केस को लेकर पूछताछ की गई, उस दौरान सेक्टर-21 के सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल, टीचर, 2 बच्चे और उनके माता-पिता मौजूद थे। पुलिस द्वारा मौलिक को कॉल कर पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया था। आईपी एड्रेस से मोबाइल तक पहुंची पुलिस चंडीगढ़ पुलिस की अब तक की जांच में सामने आया कि साइबर सेल में तैनात जिस एएसआई गुरदेव सिंह पर आरोप लगाए जा रहे हैं, उनके पास यह केस 20 फरवरी को ट्रांसफर होकर आया था। इससे पहले यह केस एएसआई शिवदयाल के पास था, जिनकी दिसंबर में मौत हो गई थी। जब पुलिस ने जांच की तो जिस मोबाइल से स्कूल टीचरों के मीम्स बनाकर सोशल मीडिया पर डाले गए थे, पुलिस ने आईपी एड्रेस ट्रेस कर उसे फोन किया और साइबर सेल आने के लिए कहा। वह अपनी पत्नी, बेटे और एक दूसरे लड़के को साथ लेकर पहुंच गया। उसी दौरान पुलिस ने मौलिक की मां को भी फोन किया, जिसने कहा कि वह जालंधर में है और नहीं आ सकती। कुछ देर बाद मौलिक भी साइबर सेल चंडीगढ़ पहुंच गया, जबकि उसे पुलिस ने बुलाने के लिए फोन नहीं किया था। फिर मौलिक को फोन कर साइबर सेल किसने बुलाया? रिमाइंडर और कार्रवाई के लिए दबाव चंडीगढ़ साइबर सेल को 9 दिसंबर 2024 को स्कूल प्रिंसिपल की ओर से शिकायत भेजी गई थी, जिसके कुछ दिन बाद फिर से प्रिंसिपल की ओर से एक रिमाइंडर भेजा गया। यही नहीं, स्कूल का एक मेल टीचर, जिसका मीम्स बनाकर सोशल मीडिया पर डाला गया था, कई बार साइबर सेल पुलिस को फोन कर रहा था कार्रवाई के लिए और बीते शनिवार को भी वह टीचर साइबर सेल में ही मौजूद था। उस दिन भी उसने कार्रवाई के लिए दबाव डाला। आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल प्रिंसिपल द्वारा साइबर सेल को दी गई शिकायत में सोशल मीडिया पर मीम्स बनाकर डाले गए सभी पोस्ट भी साथ में अटैच किए गए थे। उनमें टीचरों पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। ये था मामला मोहाली के जीरकपुर स्थित शिवालिक विहार निवासी 17 वर्षीय मौलिक वर्मा ने बीते शनिवार पंखे से लटककर सुसाइड किया था। मृतक की मां रीतू वर्मा ने चंडीगढ़ पुलिस पर मानसिक प्रताड़ना और सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए जीरकपुर पुलिस को शिकायत दी है। मृतक मौलिक की जेब से डॉक्टर को सुसाइड नोट मिला था।   पंजाब | दैनिक भास्कर