<p style=”text-align: justify;”>केंद्र सरकार ने सोमवार (7 अप्रैल) को आम आदमी को झटका दे दिया. घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि यह इजाफा उज्ज्वला योजना और सामान्य उपभोक्ताओं दोनों के लिए लागू होगी। आम ग्राहकों के लिए रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी। वहीं उज्ज्वला योजना के तहत 14.2 किलोग्राम वाले एक सिलेंडर के लिए 503 रुपये की जगह 553 रुपये देने होंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आज 12 बजे रात के बाद लागू होगी नई कीमत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली में गैस सिलेंडर की पुरानी कीमत 803 रुपये थी, अब इसके लिए 853 रुपये देने होंगे<br />पटना में 901 रुपये कीमत थी अब 951 रुपये देने होंगे <br />जयपुर में 806.50 रुपये की जगह 856.50 रुपये देने होंगे<br />भोपाल में अब 858.50 रुपये देने होंगे, पुरानी कीमत 808.50 रुपये थी<br />मुंबई में 802.50 रुपये की जगह 852.50 रुपये देने होंगे</p>
<p style=”text-align: justify;”>(खबर में विस्तार जारी है…)</p> <p style=”text-align: justify;”>केंद्र सरकार ने सोमवार (7 अप्रैल) को आम आदमी को झटका दे दिया. घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि यह इजाफा उज्ज्वला योजना और सामान्य उपभोक्ताओं दोनों के लिए लागू होगी। आम ग्राहकों के लिए रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी। वहीं उज्ज्वला योजना के तहत 14.2 किलोग्राम वाले एक सिलेंडर के लिए 503 रुपये की जगह 553 रुपये देने होंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आज 12 बजे रात के बाद लागू होगी नई कीमत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली में गैस सिलेंडर की पुरानी कीमत 803 रुपये थी, अब इसके लिए 853 रुपये देने होंगे<br />पटना में 901 रुपये कीमत थी अब 951 रुपये देने होंगे <br />जयपुर में 806.50 रुपये की जगह 856.50 रुपये देने होंगे<br />भोपाल में अब 858.50 रुपये देने होंगे, पुरानी कीमत 808.50 रुपये थी<br />मुंबई में 802.50 रुपये की जगह 852.50 रुपये देने होंगे</p>
<p style=”text-align: justify;”>(खबर में विस्तार जारी है…)</p> दिल्ली NCR महंगा होने के बाद मुंबई में अब कितने में मिलेगा LPG सिलेंडर? पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं
दिल्ली, पटना, भोपाल, मुंबई और जयपुर, अब कितने में मिलेगा सिलेंडर? जानें नया रेट
