दिल्ली में भी दही हांडी का कार्यक्रम, बच्चों ने लिया हिस्सा, सिंगर कैलाश खेर ने बांधा समां दिल्ली में भी दही हांडी का कार्यक्रम, बच्चों ने लिया हिस्सा, सिंगर कैलाश खेर ने बांधा समां दिल्ली NCR Bihar News: मोतिहारी में देसी कट्टा लेकर स्कूल पहुंचा आठवीं का छात्र, जांच हुई तो पुलिस भी रह गई हैरान
Related Posts
बरवाला सड़क हादसे में चिनाई मिस्त्री की मौत:ऑटो-कार व बाइक की हुई टक्कर; दोस्त ने मौके पर तोड़ दिया था दम
बरवाला सड़क हादसे में चिनाई मिस्त्री की मौत:ऑटो-कार व बाइक की हुई टक्कर; दोस्त ने मौके पर तोड़ दिया था दम हिसार जिले के बरवाला में सड़क हादसे में घायल हुए युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसा सोमवार शाम को हुआ था। ऑटो कार और बाइक की टक्कर हो गई थी। जिसमें बनभौरी निवासी भूपेंद्र की सोमवार को मौत हो गई थी। जबकि बधावड़ निवासी 27 वर्षीय राहुल की आज मौत हो गई। हादसे में मारने वालों की संख्या अब दो हो गई। बरवाला से गांव जा रहे थे दोनों जानकारी के अनुसार राहुल चिनाई मिस्त्री का काम करता था। सोमवार शाम को राहुल अपने दोस्त बनभौरी निवासी भूपेंद्र के साथ बाइक पर सवार होकर बरवाला से गांव की तरफ जा रहा था। जब वे जींद मार्ग पर पहुंचे तो दो-तीन वाहनों की टक्कर हो गई। जिस कारण बाइक पर सवार भूपेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई थी। राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजन राहुल को उपचार के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उपचार के दौरान राहुल की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मुख्तार अंसारी के बेटे पर आज आएगा फैसला:इलाहाबाद हाईकोर्ट में फैसला सुरक्षित है, जबरन बैनामा कराने से जुड़े केस पर सबकी नजरें
मुख्तार अंसारी के बेटे पर आज आएगा फैसला:इलाहाबाद हाईकोर्ट में फैसला सुरक्षित है, जबरन बैनामा कराने से जुड़े केस पर सबकी नजरें इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज शुक्रवार को मुख्तार अंसारी के बेटे विधायक अब्बास अंसारी की जमानत पर फैसला आएगा। मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी पर जबरन जमीन का बैनामा कराने के मामले में हाईकोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। अब्बास अंसारी के साथ ही आतिफ रजा की जमानत याचिका पर भी आज फ़ैसले की उम्मीद है। इलाहाबाद हाईकोर्ट में दोपहर 1 बजे तक जस्टिस राजबीर सिंह की सिंगल बेंच अपना फैसला सुनाएगी। साल 2023 में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी समेत अन्य के खिलाफ गाजीपुर कोतवाली में फखर नाम के व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़ित का आरोप है कि साल 2012 में अब्बास अंसारी और उनके साथियों ने पिस्टल सटाकर जमीन का बैनामा करा लिया था। सभी पक्षों की दलील सुनने के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 1 अगस्त को इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। जस्टिस राजबीर सिंह की सिंगल बेंच ने पूरे प्रकरण में सुनवाई की है। अब इस मामले में फैसला सुनाया जााना है।
Govt medical staff in Tamil Nadu helps mentally ill man to reunite with family: A fascinating story
Govt medical staff in Tamil Nadu helps mentally ill man to reunite with family: A fascinating story In April 2023, Dharmapuri Medical College Hospital health staff rescued a 30 years- old mentally ill person found wandering listlessly (identity not revealed). The team was challenged by his violent, aggressive behaviour and lack of cooperation to treatment. He could not recall anything about himself including even his name.