दिल्ली में विकास लगरपुरिया गिरोह का शूटर गिरफ्तार, नजफगढ़ फायरिंग मामले में चार महीने से थी तलाश

दिल्ली में विकास लगरपुरिया गिरोह का शूटर गिरफ्तार, नजफगढ़ फायरिंग मामले में चार महीने से थी तलाश

<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Crime News:</strong> दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने विकास लगरपुरिया गिरोह के शार्पशूटर को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया. शूटर की पहचान रोहित गहलोत के रूप में हुई है. रोहित गहलोत चार महीने से फरार चल रहा था. पुलिस भी शार्पशूटर के पीछे लगी हुई थी. उसने सहयोगियों के साथ मिलकर पिछले साल बर्थडे पार्टी में फायरिंग की थी. घटना 30 अक्टूबर को नजफगढ़ की है.&nbsp;डीसीपी क्राइम सतीश कुमार ने बताया कि रोहित गहलोत को गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एसीपी नरेश कुमार, इंस्पेक्टर पवन कुमार की टीम ने हरियाणा के मुरथल से शूटर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि पिछले साल 30 अक्टूबर को नजफगढ़ में हिमांशु चचेरे भाई रोहित के बर्थडे का जश्न मना रहा था. बर्थडे पार्टी में हिमांशु के दोस्त और रिश्तेदार भी मौजूद थे. आधी रात को बर्थडे का केक काटा जा रहा था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विकास लगरपुरिया गिरोह का शूटर गिरफ्तार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आरोपी धारा उर्फ धारे तीन-चार साथियों के साथ सफेद स्कॉर्पियो में पहुंचा. बर्थडे पार्टी में लोगों से धारे का विवाद हो गया. हिमांशु ने साथियों के साथ गाली-गलौज का विरोध किया. रोहित गहलोत ने फायरिंग कर दी. गोली रोहित भारद्वाज के कमर में लगी. फायरिंग को अंजाम देकर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए.&nbsp;पुलिस ने बताया कि वारदात विकास लगरपुरिया गिरोह के सदस्य धारा उर्फ धारे, अमित उर्फ मित्ता, संदीप उर्फ बिल्ला और रोहित गहलोत की आपसी सांठगांठ का नतीजा थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दबदबा कायम रखने के लिए की थी फायरिंग</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बदमाशों ने इलाके में दबदबा कायम करने के लिए हमले को अंजाम दिया था. गोलीकांड के बाद से पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी. पुलिस को रोहित गहलोत के हरियाणा में छिपे होने की सूचना मिली. टीम का गठन कर गुप्त ऑपरेशन में शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया. डीसीपी क्राइम ने विकास लगरपुरिया गिरोह के शार्पशूटर को गिरफ्तार करने वाली टीम की सराहना की है.&nbsp;</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/gjeTjoeHnzg?si=-TS4lUBoBN32RSko” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”होली से अर्थव्यवस्था को मिलेगा बूस्ट, CAIT का अनुमान- 60 हजार करोड़ का होगा कारोबार” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/holi-2025-cait-predicts-60-thousand-crore-business-will-boost-economy-in-delhi-ann-2900523″ target=”_self”>होली से अर्थव्यवस्था को मिलेगा बूस्ट, CAIT का अनुमान- 60 हजार करोड़ का होगा कारोबार</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Crime News:</strong> दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने विकास लगरपुरिया गिरोह के शार्पशूटर को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया. शूटर की पहचान रोहित गहलोत के रूप में हुई है. रोहित गहलोत चार महीने से फरार चल रहा था. पुलिस भी शार्पशूटर के पीछे लगी हुई थी. उसने सहयोगियों के साथ मिलकर पिछले साल बर्थडे पार्टी में फायरिंग की थी. घटना 30 अक्टूबर को नजफगढ़ की है.&nbsp;डीसीपी क्राइम सतीश कुमार ने बताया कि रोहित गहलोत को गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एसीपी नरेश कुमार, इंस्पेक्टर पवन कुमार की टीम ने हरियाणा के मुरथल से शूटर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि पिछले साल 30 अक्टूबर को नजफगढ़ में हिमांशु चचेरे भाई रोहित के बर्थडे का जश्न मना रहा था. बर्थडे पार्टी में हिमांशु के दोस्त और रिश्तेदार भी मौजूद थे. आधी रात को बर्थडे का केक काटा जा रहा था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विकास लगरपुरिया गिरोह का शूटर गिरफ्तार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आरोपी धारा उर्फ धारे तीन-चार साथियों के साथ सफेद स्कॉर्पियो में पहुंचा. बर्थडे पार्टी में लोगों से धारे का विवाद हो गया. हिमांशु ने साथियों के साथ गाली-गलौज का विरोध किया. रोहित गहलोत ने फायरिंग कर दी. गोली रोहित भारद्वाज के कमर में लगी. फायरिंग को अंजाम देकर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए.&nbsp;पुलिस ने बताया कि वारदात विकास लगरपुरिया गिरोह के सदस्य धारा उर्फ धारे, अमित उर्फ मित्ता, संदीप उर्फ बिल्ला और रोहित गहलोत की आपसी सांठगांठ का नतीजा थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दबदबा कायम रखने के लिए की थी फायरिंग</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बदमाशों ने इलाके में दबदबा कायम करने के लिए हमले को अंजाम दिया था. गोलीकांड के बाद से पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी. पुलिस को रोहित गहलोत के हरियाणा में छिपे होने की सूचना मिली. टीम का गठन कर गुप्त ऑपरेशन में शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया. डीसीपी क्राइम ने विकास लगरपुरिया गिरोह के शार्पशूटर को गिरफ्तार करने वाली टीम की सराहना की है.&nbsp;</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/gjeTjoeHnzg?si=-TS4lUBoBN32RSko” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”होली से अर्थव्यवस्था को मिलेगा बूस्ट, CAIT का अनुमान- 60 हजार करोड़ का होगा कारोबार” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/holi-2025-cait-predicts-60-thousand-crore-business-will-boost-economy-in-delhi-ann-2900523″ target=”_self”>होली से अर्थव्यवस्था को मिलेगा बूस्ट, CAIT का अनुमान- 60 हजार करोड़ का होगा कारोबार</a></strong></p>  दिल्ली NCR बस्तर में सरकारी अधिकारियों और व्यापारियों के ठिकानों पर छापा, ACB और EOW की संयुक्त कार्रवाई