RJD विधायक पर JDU नेता को बुरी तरह पीटने और पेशाब पिलाने का आरोप, FIR दर्ज

RJD विधायक पर JDU नेता को बुरी तरह पीटने और पेशाब पिलाने का आरोप, FIR दर्ज

<p style=”text-align: justify;”>बिहार के पूर्णिया जिले के बायसी विधानसभा क्षेत्र के आरजेडी विधायक सैयद रुकमुद्दीन पर गंभीर आरोप लगा है. RJD विधायक पर जेडीयू के प्रखंड उपाध्यक्ष रेहान फैजल का आरोप है कि उन्होंने अपने गुंडे भिजवाकर बीती रात बायसी से उठवा लिया. इसके बाद बैरिया स्थित अपने घर के कमरे में बंधक बनाकर लाठी और बाइक के सॉकर से बुरी तरह पीटा. पानी मांगने पर पेशाब पिला दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पिटाई में रेहान फैजल के दाए पैर और बाईं हाथ की हड्डी टूट गई. साथ ही शरीर के दूसरे हिस्सों पर भी गंभीर चोटें आई है. परिजन और जेडीयू कार्यकर्ताओं की मदद से इलाज के लिए GMCH पूर्णिया में एडमिट कराया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’MLA के खिलाफ आवाज उठा रहे थे आवाज'</strong><br />पिटाई में जख्मी जेडीयू प्रखंड उपाध्यक्ष रेहान फैजल और पीरपैंती विधानसभा प्रभारी मो शाहिद रजा के मुताबिक मारपीट की वजह जॉब कार्ड के आवंटन में दुरुपयोग और किसी दलित महिला का जमीन से जुड़ा विवाद है. इसके खिलाफ वे लोग मिलकर बायसी से आरजेडी विधायक सैय्यद रुकुनुद्दीन अहमद के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बर्बरतापूर्ण पिटाई को लेकर जख्मी जेडीयू प्रखंड उपाध्यक्ष रेहान फैजल ने बायसी थाना में बायसी से आरजेडी विधायक सैय्यद रुकुनुद्दीन अहमद समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>घटना की जानकारी देते हुए जख्मी जेडीयू प्रखंड उपाध्यक्ष रेहान फैजल ने बताया कि बायसी विधानसभा से आरजेडी के विधायक सैय्यद रुकुनुद्दीन अहमद ने बायसी के बैरिया में चंपादेवी नामक महिला की जमीन को गलत तरीके से अपने कब्जे में कर लिया. वे इसी मामले में महिला की मदद कर रहे हैं. इसके साथ ही बायसी विधायक ने अपने परिवार के सभी सदस्यों के नाम से मनरेगा का जॉब कार्ड बनवा रखा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’गुंडे के बल पर मुझे वहां से उठवा लिया'</strong><br />उन्होंने इसे लेकर बायसी के वरीय अधिकारियों को भी आवेदन दे रखा था और पिछले सप्ताह भर क्षेत्र में घूम घूमकर जॉब कार्ड को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे थे. साथ ही बायसी विधायक के कारनामों की उजागर कर रहे थे. वे बुधवार (12 फरवरी) शाम 6 से 6:15 के बीच महिला के बुलाने पर बैरिया मार्केट पहुंचे थे. जैसे ही विधायक को बात मालूम पड़ी उन्होंने कुछ गुंडे के बल पर मुझे वहां से उठवा लिया और फिर बैरिया स्थित अपने घर ले आए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’पानी मांगने पर पेशाब पिलाया'</strong><br />रेहान फैजल ने आगे बताया कि यहां उन्हें घर के कमरे में बंधक कर बायसी विधायक सैय्यद रुकुनुद्दीन अहमद और उनके गुंडों ने मिलकर उन्हें बुरी तरह पीटा. बेंत और बाइक के सॉकर से बुरी तरह पीटा गया. पिटाई में दाए पैर और बाईं हाथ की हड्डी टूट गई.साथ ही शरीर के दूसरे हिस्सों पर भी गंभीर चोटें आई है. इसके बाद पानी मांगने पर उन्हें मानव मूत्र पिलाया गया. वे चाकू से मारने चाहते थे. मगर तब तक उन्हें पीटने की बात आसपास में इलाके में फैल गई. पत्नी, घरवालों के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए. इसके बाद किसी तरह घरवालों और ग्रामीणों ने उन्हें बचाया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’जॉब कार्ड पर बड़े पैमाने पर किया है भ्रष्टाचार’&nbsp;</strong><br />वहीं पीरपैंती विधानसभा प्रभारी मो शाहिद रजा ने बताया कि बायसी विधानसभा से आरजेडी के विधायक सैय्यद रुकुनुद्दीन अहमद ने मनरेगा के तहत आर्थिक रूप से निर्बल लोगों की मदद के लिए बनने वाले जॉब कार्ड पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया है. पद का दुरुपयोग करते हुए उन्होंने भाई और रिश्तेदारों के नाम से जॉब कार्ड बनवा लिया है और रुपए की निकासी की गई है. इसी को लेकर वे लोग आवाज उठा रहे थे. इसी को लेकर विधायक ने रेहान फैजल के साथ मारपीट की है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस को दी घटना की जानकारी&nbsp;</strong><br />जैसे ही उन्हें जेडीयू प्रखंड उपाध्यक्ष रेहान फैजल के साथ हुई बर्बरतापूर्ण पिटाई की बात मालूम चली वे जेडीयू कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे. बायसी पुलिस को घटना की जानकारी दी. बायसी विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ बायसी थाना में FIR दर्ज कराया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”18 साल से अधिक है उम्र फिर भी फ्री में होगा दिल में छेद वाले मरीजों का इलाज, नीतीश सरकार का ऐलान” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/patients-more-than-18-years-having-hole-in-heart-will-get-free-treatment-announced-by-nitish-government-2883843″ target=”_self”>18 साल से अधिक है उम्र फिर भी फ्री में होगा दिल में छेद वाले मरीजों का इलाज, नीतीश सरकार का ऐलान</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”>बिहार के पूर्णिया जिले के बायसी विधानसभा क्षेत्र के आरजेडी विधायक सैयद रुकमुद्दीन पर गंभीर आरोप लगा है. RJD विधायक पर जेडीयू के प्रखंड उपाध्यक्ष रेहान फैजल का आरोप है कि उन्होंने अपने गुंडे भिजवाकर बीती रात बायसी से उठवा लिया. इसके बाद बैरिया स्थित अपने घर के कमरे में बंधक बनाकर लाठी और बाइक के सॉकर से बुरी तरह पीटा. पानी मांगने पर पेशाब पिला दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पिटाई में रेहान फैजल के दाए पैर और बाईं हाथ की हड्डी टूट गई. साथ ही शरीर के दूसरे हिस्सों पर भी गंभीर चोटें आई है. परिजन और जेडीयू कार्यकर्ताओं की मदद से इलाज के लिए GMCH पूर्णिया में एडमिट कराया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’MLA के खिलाफ आवाज उठा रहे थे आवाज'</strong><br />पिटाई में जख्मी जेडीयू प्रखंड उपाध्यक्ष रेहान फैजल और पीरपैंती विधानसभा प्रभारी मो शाहिद रजा के मुताबिक मारपीट की वजह जॉब कार्ड के आवंटन में दुरुपयोग और किसी दलित महिला का जमीन से जुड़ा विवाद है. इसके खिलाफ वे लोग मिलकर बायसी से आरजेडी विधायक सैय्यद रुकुनुद्दीन अहमद के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बर्बरतापूर्ण पिटाई को लेकर जख्मी जेडीयू प्रखंड उपाध्यक्ष रेहान फैजल ने बायसी थाना में बायसी से आरजेडी विधायक सैय्यद रुकुनुद्दीन अहमद समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>घटना की जानकारी देते हुए जख्मी जेडीयू प्रखंड उपाध्यक्ष रेहान फैजल ने बताया कि बायसी विधानसभा से आरजेडी के विधायक सैय्यद रुकुनुद्दीन अहमद ने बायसी के बैरिया में चंपादेवी नामक महिला की जमीन को गलत तरीके से अपने कब्जे में कर लिया. वे इसी मामले में महिला की मदद कर रहे हैं. इसके साथ ही बायसी विधायक ने अपने परिवार के सभी सदस्यों के नाम से मनरेगा का जॉब कार्ड बनवा रखा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’गुंडे के बल पर मुझे वहां से उठवा लिया'</strong><br />उन्होंने इसे लेकर बायसी के वरीय अधिकारियों को भी आवेदन दे रखा था और पिछले सप्ताह भर क्षेत्र में घूम घूमकर जॉब कार्ड को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे थे. साथ ही बायसी विधायक के कारनामों की उजागर कर रहे थे. वे बुधवार (12 फरवरी) शाम 6 से 6:15 के बीच महिला के बुलाने पर बैरिया मार्केट पहुंचे थे. जैसे ही विधायक को बात मालूम पड़ी उन्होंने कुछ गुंडे के बल पर मुझे वहां से उठवा लिया और फिर बैरिया स्थित अपने घर ले आए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’पानी मांगने पर पेशाब पिलाया'</strong><br />रेहान फैजल ने आगे बताया कि यहां उन्हें घर के कमरे में बंधक कर बायसी विधायक सैय्यद रुकुनुद्दीन अहमद और उनके गुंडों ने मिलकर उन्हें बुरी तरह पीटा. बेंत और बाइक के सॉकर से बुरी तरह पीटा गया. पिटाई में दाए पैर और बाईं हाथ की हड्डी टूट गई.साथ ही शरीर के दूसरे हिस्सों पर भी गंभीर चोटें आई है. इसके बाद पानी मांगने पर उन्हें मानव मूत्र पिलाया गया. वे चाकू से मारने चाहते थे. मगर तब तक उन्हें पीटने की बात आसपास में इलाके में फैल गई. पत्नी, घरवालों के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए. इसके बाद किसी तरह घरवालों और ग्रामीणों ने उन्हें बचाया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’जॉब कार्ड पर बड़े पैमाने पर किया है भ्रष्टाचार’&nbsp;</strong><br />वहीं पीरपैंती विधानसभा प्रभारी मो शाहिद रजा ने बताया कि बायसी विधानसभा से आरजेडी के विधायक सैय्यद रुकुनुद्दीन अहमद ने मनरेगा के तहत आर्थिक रूप से निर्बल लोगों की मदद के लिए बनने वाले जॉब कार्ड पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया है. पद का दुरुपयोग करते हुए उन्होंने भाई और रिश्तेदारों के नाम से जॉब कार्ड बनवा लिया है और रुपए की निकासी की गई है. इसी को लेकर वे लोग आवाज उठा रहे थे. इसी को लेकर विधायक ने रेहान फैजल के साथ मारपीट की है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस को दी घटना की जानकारी&nbsp;</strong><br />जैसे ही उन्हें जेडीयू प्रखंड उपाध्यक्ष रेहान फैजल के साथ हुई बर्बरतापूर्ण पिटाई की बात मालूम चली वे जेडीयू कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे. बायसी पुलिस को घटना की जानकारी दी. बायसी विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ बायसी थाना में FIR दर्ज कराया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”18 साल से अधिक है उम्र फिर भी फ्री में होगा दिल में छेद वाले मरीजों का इलाज, नीतीश सरकार का ऐलान” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/patients-more-than-18-years-having-hole-in-heart-will-get-free-treatment-announced-by-nitish-government-2883843″ target=”_self”>18 साल से अधिक है उम्र फिर भी फ्री में होगा दिल में छेद वाले मरीजों का इलाज, नीतीश सरकार का ऐलान</a></strong></p>  बिहार ममता कुलकर्णी का यूटर्न, महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा लिया वापस, नया वीडियो संदेश किया जारी