<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Metro Phase 4:</strong> दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी है. दिल्ली मेट्रो का फेज-4 जल्द ही नया रंग लाने वाला है. पिंक लाइन का मजलिस पार्क से जगतपुर गांव तक का हिस्सा अब खुलने को तैयार है. पिछले हफ्ते मेट्रो सेफ्टी कमिश्नर ने इस रूट का जायजा लिया और कुछ छोटे-मोटे सुधारों के बाद ये सेक्शन बस कुछ ही दिनों में यात्रियों के लिए खुल जाएगा. यानी बुराड़ी, झड़ौदा और जगतपुर जैसे दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों में रहने वालों का मेट्रो का सपना अब हकीकत बनने जा रहा है !</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पिंक लाइन का नया रंग </strong><br />पिंक लाइन को पहले मजलिस पार्क से मौजपुर और शिव विहार तक बनाया गया था. अब फेज-4 में इसे और बढ़ाया जा रहा है. आपको बता दें कि मजलिस पार्क से जगतपुर तक तीन नए स्टेशन – बुराड़ी, झड़ौदा माजरा और जगतपुर विलेज – बनकर तैयार हैं. ये तीनों स्टेशन ऊंचे (एलिवेटेड) हैं और दिल्ली के उन इलाकों को जोड़ेंगे, जहां लोग घंटों ट्रैफिक में फंसते हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आगे का प्लान क्या है?</strong><br />जगतपुर से मेट्रो यमुना नदी को पार करेगी और सूरघाट, सोनिया विहार, खजूरी खास, भजनपुरा और यमुना विहार होते हुए मौजपुर-बाबरपुर तक जाएगी. इस हिस्से को पूरा होने में अभी 6 महीने और लग सकते हैं. खास बात ये है कि भजनपुरा और यमुना विहार के बीच वजीराबाद रोड पर एक “डबल डेकर फ्लाईओवर” भी बन रहा है. इसकी खासियत ? नीचे रोड, उसके ऊपर फ्लाईओवर और फ्लाईओवर के ऊपर मेट्रो लाइन! यानी ट्रैफिक और मेट्रो का डबल फायदा!</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मजलिस पार्क बनेगा बड़ा हब</strong><br />फेज-4 में जनकपुरी वेस्ट से आरके आश्रम तक की नई लाइन बनने के बाद मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन एक बड़ा “इंटरचेंज स्टेशन” बन जाएगा. इससे नॉर्थ दिल्ली से वेस्ट दिल्ली, सेंट्रल दिल्ली और नई दिल्ली तक का सफर और आसान हो जाएगा. साथ ही वजीराबाद रोड और रिंग रोड पर ट्रैफिक का बोझ भी कम होगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पिंक लाइन बनेगी रिंग लाइन</strong><br />इस साल के अंत तक जब मजलिस पार्क से मौजपुर तक का पूरा हिस्सा बन जाएगा, तो पिंक लाइन एक गोल रिंग का शक्ल ले लेगी. ये मौजपुर से शुरू होकर मौजपुर पर ही खत्म होगी, बिल्कुल रिंग रोड की तरह. ये दिल्ली मेट्रो की पहली ऐसी लाइन होगी, जो अपने आप में एक पूरा चक्कर लगाएगी. इससे कनेक्टिविटी इतनी शानदार होगी कि आप बिना रुकावट के दिल्ली के कई हिस्सों में घूम सकेंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कितनी लंबी होगी पिंक लाइन?</strong><br />पहले पिंक लाइन 57.49 किलोमीटर लंबी थी, जिसमें 38 स्टेशन थे. इसमें 11 इंटरचेंज स्टेशन थे, जो इसे दिल्ली मेट्रो की सबसे लंबी लाइन बनाते थे. अब फेज-4 के एक्सटेंशन के बाद इसमें 12.32 किलोमीटर और 8 नए स्टेशन जुड़ेंगे. यानी कुल लंबाई होगी करीब 70 किलोमीटर और स्टेशनों की संख्या 46 होगी. ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है!</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या होगा फायदा?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>- बुराड़ी, झड़ौदा, जगतपुर जैसे घनी आबादी वाले इलाकों में रहने वालों को मेट्रो की सुविधा मिलेगी. <br />- ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी.<br />- दिल्ली के एक कोने से दूसरे कोने तक सफर आसान और तेज होगा.<br />- पर्यावरण को भी फायदा, क्योंकि गाड़ियों का इस्तेमाल कम होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दिल्ली के मंत्री और सांसद लेंगे तैयारियों का जायजा</strong><br />इस हफ्ते दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी खुद इस रूट पर जाकर तैयारियों को देखेंगे. डीएमआरसी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. विकास कुमार ने भी मुख्यमंत्री और चीफ सेक्रेटरी के साथ मीटिंग की है. सब कुछ ठीक रहा तो अप्रैल के आखिर तक आप इस नए रूट पर मेट्रो में सफर कर पाएंगे. </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Metro Phase 4:</strong> दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी है. दिल्ली मेट्रो का फेज-4 जल्द ही नया रंग लाने वाला है. पिंक लाइन का मजलिस पार्क से जगतपुर गांव तक का हिस्सा अब खुलने को तैयार है. पिछले हफ्ते मेट्रो सेफ्टी कमिश्नर ने इस रूट का जायजा लिया और कुछ छोटे-मोटे सुधारों के बाद ये सेक्शन बस कुछ ही दिनों में यात्रियों के लिए खुल जाएगा. यानी बुराड़ी, झड़ौदा और जगतपुर जैसे दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों में रहने वालों का मेट्रो का सपना अब हकीकत बनने जा रहा है !</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पिंक लाइन का नया रंग </strong><br />पिंक लाइन को पहले मजलिस पार्क से मौजपुर और शिव विहार तक बनाया गया था. अब फेज-4 में इसे और बढ़ाया जा रहा है. आपको बता दें कि मजलिस पार्क से जगतपुर तक तीन नए स्टेशन – बुराड़ी, झड़ौदा माजरा और जगतपुर विलेज – बनकर तैयार हैं. ये तीनों स्टेशन ऊंचे (एलिवेटेड) हैं और दिल्ली के उन इलाकों को जोड़ेंगे, जहां लोग घंटों ट्रैफिक में फंसते हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आगे का प्लान क्या है?</strong><br />जगतपुर से मेट्रो यमुना नदी को पार करेगी और सूरघाट, सोनिया विहार, खजूरी खास, भजनपुरा और यमुना विहार होते हुए मौजपुर-बाबरपुर तक जाएगी. इस हिस्से को पूरा होने में अभी 6 महीने और लग सकते हैं. खास बात ये है कि भजनपुरा और यमुना विहार के बीच वजीराबाद रोड पर एक “डबल डेकर फ्लाईओवर” भी बन रहा है. इसकी खासियत ? नीचे रोड, उसके ऊपर फ्लाईओवर और फ्लाईओवर के ऊपर मेट्रो लाइन! यानी ट्रैफिक और मेट्रो का डबल फायदा!</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मजलिस पार्क बनेगा बड़ा हब</strong><br />फेज-4 में जनकपुरी वेस्ट से आरके आश्रम तक की नई लाइन बनने के बाद मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन एक बड़ा “इंटरचेंज स्टेशन” बन जाएगा. इससे नॉर्थ दिल्ली से वेस्ट दिल्ली, सेंट्रल दिल्ली और नई दिल्ली तक का सफर और आसान हो जाएगा. साथ ही वजीराबाद रोड और रिंग रोड पर ट्रैफिक का बोझ भी कम होगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पिंक लाइन बनेगी रिंग लाइन</strong><br />इस साल के अंत तक जब मजलिस पार्क से मौजपुर तक का पूरा हिस्सा बन जाएगा, तो पिंक लाइन एक गोल रिंग का शक्ल ले लेगी. ये मौजपुर से शुरू होकर मौजपुर पर ही खत्म होगी, बिल्कुल रिंग रोड की तरह. ये दिल्ली मेट्रो की पहली ऐसी लाइन होगी, जो अपने आप में एक पूरा चक्कर लगाएगी. इससे कनेक्टिविटी इतनी शानदार होगी कि आप बिना रुकावट के दिल्ली के कई हिस्सों में घूम सकेंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कितनी लंबी होगी पिंक लाइन?</strong><br />पहले पिंक लाइन 57.49 किलोमीटर लंबी थी, जिसमें 38 स्टेशन थे. इसमें 11 इंटरचेंज स्टेशन थे, जो इसे दिल्ली मेट्रो की सबसे लंबी लाइन बनाते थे. अब फेज-4 के एक्सटेंशन के बाद इसमें 12.32 किलोमीटर और 8 नए स्टेशन जुड़ेंगे. यानी कुल लंबाई होगी करीब 70 किलोमीटर और स्टेशनों की संख्या 46 होगी. ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है!</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या होगा फायदा?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>- बुराड़ी, झड़ौदा, जगतपुर जैसे घनी आबादी वाले इलाकों में रहने वालों को मेट्रो की सुविधा मिलेगी. <br />- ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी.<br />- दिल्ली के एक कोने से दूसरे कोने तक सफर आसान और तेज होगा.<br />- पर्यावरण को भी फायदा, क्योंकि गाड़ियों का इस्तेमाल कम होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दिल्ली के मंत्री और सांसद लेंगे तैयारियों का जायजा</strong><br />इस हफ्ते दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी खुद इस रूट पर जाकर तैयारियों को देखेंगे. डीएमआरसी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. विकास कुमार ने भी मुख्यमंत्री और चीफ सेक्रेटरी के साथ मीटिंग की है. सब कुछ ठीक रहा तो अप्रैल के आखिर तक आप इस नए रूट पर मेट्रो में सफर कर पाएंगे. </p> दिल्ली NCR महिपालपुर में पति ने पत्नी की हत्या कर सुसाइड दिखाने की कोशिश, फिर ऐसे हुआ खुलासा
दिल्ली मेट्रो का नया तोहफा: बुराड़ी और जगतपुर अब पिंक लाइन से जुड़ेंगे!
