दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष आतिशी ने स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को लिखी चिट्ठी, जानें क्या कहा?

दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष आतिशी ने स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को लिखी चिट्ठी, जानें क्या कहा?

<p><strong>Atishi Letter To Vijendra Gupta:</strong> दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने शुक्रवार (28 फरवरी) को स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को चिट्ठी लिखी. उन्होंने अपनी चिट्ठी में कहा है कि विधानसभा में विपक्ष के विधायकों के साथ अन्याय हुआ है.&nbsp;</p>
<p>नेता प्रतिपक्ष <a title=”आतिशी” href=”https://www.abplive.com/topic/atishi” data-type=”interlinkingkeywords”>आतिशी</a> ने अपनी चिट्ठी में बताया है, “विपक्ष को जय भीम के नारे लगाने पर सदन से बाहर किया गया. बीजपी के विधायक मोदी-मोदी के नारे लगाते रहे, उन्हें सदन में बैठने दिया गया. विपक्ष के विधायकों को विधानसभा परिसर के बाहर रोक देना, लोकतंत्र का अपमान है.”</p>
<p><strong>यह भी पढ़ें: </strong><a title=”विधानसभा में दूसरी CAG रिपोर्ट आज होगी पेश, स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मनजिंदर ​सिरसा ने क्या कहा?” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-assembly-session-second-cag-report-presented-in-house-today-on-health-sector-manjinder-sirsa-rekha-gupta-2893916″ target=”_blank” rel=”noopener”><strong>विधानसभा में दूसरी CAG रिपोर्ट आज होगी पेश, स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मनजिंदर ​सिरसा ने क्या कहा?</strong></a></p> <p><strong>Atishi Letter To Vijendra Gupta:</strong> दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने शुक्रवार (28 फरवरी) को स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को चिट्ठी लिखी. उन्होंने अपनी चिट्ठी में कहा है कि विधानसभा में विपक्ष के विधायकों के साथ अन्याय हुआ है.&nbsp;</p>
<p>नेता प्रतिपक्ष <a title=”आतिशी” href=”https://www.abplive.com/topic/atishi” data-type=”interlinkingkeywords”>आतिशी</a> ने अपनी चिट्ठी में बताया है, “विपक्ष को जय भीम के नारे लगाने पर सदन से बाहर किया गया. बीजपी के विधायक मोदी-मोदी के नारे लगाते रहे, उन्हें सदन में बैठने दिया गया. विपक्ष के विधायकों को विधानसभा परिसर के बाहर रोक देना, लोकतंत्र का अपमान है.”</p>
<p><strong>यह भी पढ़ें: </strong><a title=”विधानसभा में दूसरी CAG रिपोर्ट आज होगी पेश, स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मनजिंदर ​सिरसा ने क्या कहा?” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-assembly-session-second-cag-report-presented-in-house-today-on-health-sector-manjinder-sirsa-rekha-gupta-2893916″ target=”_blank” rel=”noopener”><strong>विधानसभा में दूसरी CAG रिपोर्ट आज होगी पेश, स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मनजिंदर ​सिरसा ने क्या कहा?</strong></a></p>  दिल्ली NCR 23 साल पुरानी घटना का जिक्र कर राजा भैया ने मिलाए सीएम योगी से सुर, कहा- ‘याद रहे जुड़ेंगे तभी बचेंगे’