दिल्ली से करनाल बेटे को ढूंढने पहुंचा परिवार:सोनीपत के हॉस्टल से तीन माह पहले हुआ लापता, पिता का हो चुका देहांत

दिल्ली से करनाल बेटे को ढूंढने पहुंचा परिवार:सोनीपत के हॉस्टल से तीन माह पहले हुआ लापता, पिता का हो चुका देहांत

हरियाणा में सोनीपत के प्राइवेट स्कूल से संदिग्ध हालातों में लापता हुए 17 वर्षीय छात्र वंश को ढूंढने के लिए उसका परिवार करनाल पहुंचा। दिल्ली का वंश शहरावत सोनीपत के एसएम हिंदू स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र था और स्कूल के हॉस्टल में ही रहता था। वह बीती 22 अक्तूबर को हॉस्टल में अपने बैड पर नहीं मिला। वंश स्कूल में नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों को कॉल किया गया, उसके बाद वंश के लापता होने का खुलासा हुआ। परिजनों ने आसपास के एरिया व रिश्तेदारियों में भी पता किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस को भी शिकायत दी गई, उसके बावजूद वंश का कुछ पता नहीं चल पा रहा है और उसके परिजन उसको ढूंढने के लिए लिए भटक रहे हैं। पिता नहीं है चाचा करते थे देखरेख वंश के पिता का 2015 में देहांत हो चुका है और उसकी देखरेख का जिम्मा उनके चाचा उदित के पास ही था। चाचा उदित ने बताया कि 9वीं कक्षा से वंश सोनीपत में ही पढ़ता था और अब वह 11वीं में था और हॉस्टल में रहता था। मेरा बेटा अंश भी वंश साथ ही पढ़ता था। 22 अक्तूबर को मेरे पास कॉल आया कि वंश स्कूल में नहीं है। जिसके बाद मैं और वंश की मम्मी स्कूल में पहुंचे। हमने हॉस्टल में भी चेक किया, वहां पर भी नहीं मिला। बेटे ने बताया वंश बैड पर नहीं मिला उदित ने बताया कि मैंने अपने बेटे से भी वंश के बारे में पूछा था। जिसमें अंश ने बताया था कि वंश ने अपनी स्टडी खत्म करने की और उसके बाद हम दोनों सो गए थे। सुबह जब मैं उठा तो वंश बैड पर नहीं था। मैंने सोचा कि भैया ग्राउंड में गए होंगे। मैं रेडी होकर स्कूल के लिए चला गया। उसका सारा सामान कमरे में ज्यों का त्यों था। मां और बहन की बिगड़ती जा रही है तबीयत ​​​​​​​उदित ने बताया कि तीन महीने से वंश का कुछ भी नहीं पता चल पाया है। जिसकी वजह से वंश की मां की तबीयत बिगड़ती जा रही है, वही वंश की बहन की भी तबीयत खराब है। उदित ने बताया कि स्कूल वालों से भी बातचीत की गई है तो वे किसी तरह की कोई जिम्मेदारी नहीं ले रहे है। पुलिस को शिकायत दी हुई है। पुलिस ने मामला भी दर्ज किया हुआ है। हरियाणा में सोनीपत के प्राइवेट स्कूल से संदिग्ध हालातों में लापता हुए 17 वर्षीय छात्र वंश को ढूंढने के लिए उसका परिवार करनाल पहुंचा। दिल्ली का वंश शहरावत सोनीपत के एसएम हिंदू स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र था और स्कूल के हॉस्टल में ही रहता था। वह बीती 22 अक्तूबर को हॉस्टल में अपने बैड पर नहीं मिला। वंश स्कूल में नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों को कॉल किया गया, उसके बाद वंश के लापता होने का खुलासा हुआ। परिजनों ने आसपास के एरिया व रिश्तेदारियों में भी पता किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस को भी शिकायत दी गई, उसके बावजूद वंश का कुछ पता नहीं चल पा रहा है और उसके परिजन उसको ढूंढने के लिए लिए भटक रहे हैं। पिता नहीं है चाचा करते थे देखरेख वंश के पिता का 2015 में देहांत हो चुका है और उसकी देखरेख का जिम्मा उनके चाचा उदित के पास ही था। चाचा उदित ने बताया कि 9वीं कक्षा से वंश सोनीपत में ही पढ़ता था और अब वह 11वीं में था और हॉस्टल में रहता था। मेरा बेटा अंश भी वंश साथ ही पढ़ता था। 22 अक्तूबर को मेरे पास कॉल आया कि वंश स्कूल में नहीं है। जिसके बाद मैं और वंश की मम्मी स्कूल में पहुंचे। हमने हॉस्टल में भी चेक किया, वहां पर भी नहीं मिला। बेटे ने बताया वंश बैड पर नहीं मिला उदित ने बताया कि मैंने अपने बेटे से भी वंश के बारे में पूछा था। जिसमें अंश ने बताया था कि वंश ने अपनी स्टडी खत्म करने की और उसके बाद हम दोनों सो गए थे। सुबह जब मैं उठा तो वंश बैड पर नहीं था। मैंने सोचा कि भैया ग्राउंड में गए होंगे। मैं रेडी होकर स्कूल के लिए चला गया। उसका सारा सामान कमरे में ज्यों का त्यों था। मां और बहन की बिगड़ती जा रही है तबीयत ​​​​​​​उदित ने बताया कि तीन महीने से वंश का कुछ भी नहीं पता चल पाया है। जिसकी वजह से वंश की मां की तबीयत बिगड़ती जा रही है, वही वंश की बहन की भी तबीयत खराब है। उदित ने बताया कि स्कूल वालों से भी बातचीत की गई है तो वे किसी तरह की कोई जिम्मेदारी नहीं ले रहे है। पुलिस को शिकायत दी हुई है। पुलिस ने मामला भी दर्ज किया हुआ है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर