<p><strong>Delhi High Court News:</strong> दिल्ली हाई कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की पत्नी सुनीता केजरीवाल को शराब नीति से जुड़े मामले में अदालती सुनवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया मंच से हटाने का निर्देश दिया है. </p> <p><strong>Delhi High Court News:</strong> दिल्ली हाई कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की पत्नी सुनीता केजरीवाल को शराब नीति से जुड़े मामले में अदालती सुनवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया मंच से हटाने का निर्देश दिया है. </p> दिल्ली NCR ‘अगर वो कह रहे हैं तो…’, RSS इंद्रेश कुमार के बयान पर ओम प्रकाश राजभर ने दिया जवाब
Related Posts
सोलन में पिकअप से लटक रहा युवक नीचे गिरा, मौत:पीछे के टायर से कुचलता गया चालक; CCTV से आरोपी तक पहुंची पुलिस
सोलन में पिकअप से लटक रहा युवक नीचे गिरा, मौत:पीछे के टायर से कुचलता गया चालक; CCTV से आरोपी तक पहुंची पुलिस सोलन जिले में तेज रफ्तार पिकअप की खिड़की से लटक रहा युवक नीचे गिर गया। जिसके बाद उसी पिकअप का पिछला टायर कुचलता हुआ निकल गया। जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पिकअप चालक को गिरफ्तार करते हुए उसके वाहन को भी जब्त कर लिया है। मृतक की पहचान हैप्पी निवासी पुरला गांव के रूप में हुई है। एसपी गौरव सिंह के मुताबिक 11 अगस्त को परवाणू के एक उद्योग के सुरक्षाकर्मी अमर सिंह ने पुलिस थाना परवाणू में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि सायं साढ़े पांच बजे वह अपनी ड्यूटी पर मौजूद था। उसी समय एक सफेद रंग की पिकअप सेब मण्डी की तरफ से बहुत तेज रफ्तार में आई व मुख्य मार्ग सेक्टर-6 की तरफ चली गई । सुरक्षाकर्मी ने पहुंचाया अस्पताल इसी दौरान उसने देखा कि पिकअप की खिड़की से एक व्यक्ति लटका हुआ था। जो देखते ही देखते सड़क पर गिर गया व पिकअप के पिछले टायर के नीचे आ गया। उसका कहना था कि इसके बावजूद पिकअप चालक रुका नहीं उसने वाहन को उसी रफ्तार में चलाना जारी रखा और कुछ ही देरी में आखों से ओझल हो गया। इसके बाद उसने घायल व्यक्ति को लोगों की सहायता से ESI अस्पताल परवाणु पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। CCTV फुटेज की मदद से आरोपी तक पहुंची पुलिस जांच के के दौरान पुलिस थाना परवाणू की टीम ने 14 अगस्त को CCTV फुटेज के आधार पर इस वारदात में संलिप्त आरोपी कांगड़़ा जिले के ज्वाली तहसील के डेहरी गांव निवासी राकेश कुमार(29) को शिमला के फागू से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अपराध में प्रयुक्त पिकअप नंबर TO724HP-2695G को भी जब्त कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हैप्पी उसके वाहन की खिड़की से क्यों लटका था।
मोहाली से लापता दो बच्चे दिल्ली में मिले:पांच बच्चों के मुंबई में होने की खबर, पुलिस टीम मौके के लिए रवाना
मोहाली से लापता दो बच्चे दिल्ली में मिले:पांच बच्चों के मुंबई में होने की खबर, पुलिस टीम मौके के लिए रवाना पिछले रविवार मोहाली के कस्बा डेरा बस्सी से लापता हुए साथ बच्चों में से दो बच्चे दिल्ली से मिल गए हैं। जबकि पांच बच्चों के मुंबई में होने की सूचना है। मोहाली पुलिस ने मुंबई पुलिस के साथ बातचीत की है और एक टीम को मुंबई के लिए रवाना कर दिया गया है। डेराबस्सी के ASP वैभव यादव ने बताया कि लापता हुए सात बच्चों में से गौरव यादव (14 साल) ज्ञानचंद (10 साल) को दिल्ली से पुलिस ने ट्रेस कर लिया है। उनको पुलिस डेराबस्सी लेकर आ चुकी है। बाकी पांच बच्चे मुंबई में है। उनको लाने के लिए पुलिस की एक टीम मुंबई भेज दी गई है। भास्कर इस खबर को अपडेट कर रहा है…
पुलिस भर्ती का आखिरी दिन, सख्ती बढ़ी:चोट पर लगे बैंडेंड को भी हटाकर देखा, चेन-कुंडल उतरवाए; अब तक 409 संदिग्ध पकड़े गए
पुलिस भर्ती का आखिरी दिन, सख्ती बढ़ी:चोट पर लगे बैंडेंड को भी हटाकर देखा, चेन-कुंडल उतरवाए; अब तक 409 संदिग्ध पकड़े गए यूपी पुलिस भर्ती का शनिवार को आखिरी दिन है। परीक्षा केंद्र पर सख्ती और ज्यादा बढ़ा दी गई। कानपुर में चोट पर लगे बैंडेंड को भी हटाकर देखा गया। चेन-कुंडल तक उतरवाए गए। रूमाल और रुपए तक अंदर नहीं ले जाने दिए गए। सिर्फ पेन के साथ केंद्र के अंदर एंट्री दी गई। आधी रात को प्रयागराज, आगरा, वाराणसी समेत बड़े शहरों में अभ्यर्थियों की भारी भीड़ नजर आई। कानपुर रेलवे स्टेशन पर तो पैर रखने तक की जगह नहीं थी। प्लेटफॉर्म के अलावा ट्रैक पर भी परीक्षार्थी खड़े हो गए। परीक्षा के चौथे दिन शुक्रवार को कुल 9 लाख 63 हजार 613 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी। लेकिन, 6 लाख 91 हजार 936 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी। यानी 28% अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी। भर्ती एग्जाम में 4 दिनों में अब तक 409 संदिग्ध पकड़े गए हैं। शुक्रवार को मेरठ में 3 फर्जी कैंडिडेट अरेस्ट हुए। तीनों उम्र छिपाकर पेपर देने आए थे। एटा में अपने भाइयों की जगह पेपर दे रहे 2 युवकों को पकड़ा गया। सहारनपुर में एक युवक को अरेस्ट किया गया है। जौनपुर से भी दो सॉल्वर गिरफ्तार किए गए। प्रदेश के 67 जिलों में 1154 सेंटर पर परीक्षा हो रही है। यूपी पुलिस भर्ती से जुडे़ अपडेट्स जानने के लिए नीचे के ब्लॉग से गुजर जाइए…