हरियाणा के सोनीपत में विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में बंद हो चुका है। 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी। इसके लिए सोमवार को प्रशासन की ओर से तैयारी की गई। सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए 14-14 टेबलें लगाई जाएंगी। फिलहाल मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), इंडियन रिजर्व बटालियन (आईआरबी) और पुलिस के त्रिस्तरीय सुरक्षा में रखा गया है। सोनीपत की छह विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम व वीवीपैट मशीन मोहाना स्थित बिट्स कॉलेज में बनाए गए छह स्ट्रॉन्ग रूम में रखवाई गई हैं। दरवाजों और खिड़कियों को भी किया सील डीसी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्ट्रॉन्ग रुम तैयार किए गए हैं। स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को रखने और कमरे को सील करने की पूरी प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी करवाई गई है। सभी दरवाजों और खिड़कियों को सील कर दिया गया है। सभी स्ट्रॉन्ग रूम को डबल लोक किया गया। स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा को त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। 6 क्षेत्रों की मतगणना बिट्स कॉलेज में रूम के परिसर तक आने और जाने वालों के लिए लॉग बुक लगाई गई है, जिसमें उनकी उपस्थिति दर्ज की जाएगी। शनिवार को मतदान संपन्न होने के बाद सभी ईवीएम व वीवीपैट को जीपीएस लगी गाडियों में स्ट्रॉन्ग रूम तक पहुंचाई गई थी। जिला के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना बिट्स कॉलेज मोहाना में की जाएगी। 250 जवान व कर्मी किए तैनात बिट्स में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा को लेकर 250 कर्मी तैनात किए गए है। त्रिस्तरीय घेरा बनाया गया है। पहले घेरे में बीएसएफ के जवान तैनात है। दूसरे घेरे में आईआरबी के जवानों को नियुक्त किया गया है। वहीं तीसरे घेरे में हरियाणा पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। सीसीटीवी से रखी जा रही नजर
स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है। जवानों के साथ ही सभी स्ट्रॉन्ग रूम में सीसीटीवी से पैनी नजर रखी जा रही है। यह ईवीएम 8 अक्तूबर को सोनीपत की छह विधानसभाओं के 65 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगी। केंद्र के 200 मीटर में लगाई धारा 163 नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत आदेश जारी करते हुए मतगणना केंद्र व लघु सचिवालय के 200 मीटर के दायरे में पांच या इससे अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकेंगे। 8 अक्तूबर को मतगणना प्रक्रिया समाप्त होने तक विस्फोटक पदार्थ, आग्नेयास्त्र या किसी अन्य आक्रामक हथियार व अन्य ज्वलनशील सामग्री के प्रयोग पर पाबंदी रहेगी। 14-14 टेबल पर 8 बजे से शुरू होगी मतगणना सभी छह विधानसभाओं के लिए 14-14 टेबल पर मतगणना की जाएगी। मतगणना सुबह आठ बजे ही शुरू कर दी जाएगी। हरियाणा के सोनीपत में विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में बंद हो चुका है। 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी। इसके लिए सोमवार को प्रशासन की ओर से तैयारी की गई। सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए 14-14 टेबलें लगाई जाएंगी। फिलहाल मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), इंडियन रिजर्व बटालियन (आईआरबी) और पुलिस के त्रिस्तरीय सुरक्षा में रखा गया है। सोनीपत की छह विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम व वीवीपैट मशीन मोहाना स्थित बिट्स कॉलेज में बनाए गए छह स्ट्रॉन्ग रूम में रखवाई गई हैं। दरवाजों और खिड़कियों को भी किया सील डीसी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्ट्रॉन्ग रुम तैयार किए गए हैं। स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को रखने और कमरे को सील करने की पूरी प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी करवाई गई है। सभी दरवाजों और खिड़कियों को सील कर दिया गया है। सभी स्ट्रॉन्ग रूम को डबल लोक किया गया। स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा को त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। 6 क्षेत्रों की मतगणना बिट्स कॉलेज में रूम के परिसर तक आने और जाने वालों के लिए लॉग बुक लगाई गई है, जिसमें उनकी उपस्थिति दर्ज की जाएगी। शनिवार को मतदान संपन्न होने के बाद सभी ईवीएम व वीवीपैट को जीपीएस लगी गाडियों में स्ट्रॉन्ग रूम तक पहुंचाई गई थी। जिला के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना बिट्स कॉलेज मोहाना में की जाएगी। 250 जवान व कर्मी किए तैनात बिट्स में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा को लेकर 250 कर्मी तैनात किए गए है। त्रिस्तरीय घेरा बनाया गया है। पहले घेरे में बीएसएफ के जवान तैनात है। दूसरे घेरे में आईआरबी के जवानों को नियुक्त किया गया है। वहीं तीसरे घेरे में हरियाणा पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। सीसीटीवी से रखी जा रही नजर
स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है। जवानों के साथ ही सभी स्ट्रॉन्ग रूम में सीसीटीवी से पैनी नजर रखी जा रही है। यह ईवीएम 8 अक्तूबर को सोनीपत की छह विधानसभाओं के 65 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगी। केंद्र के 200 मीटर में लगाई धारा 163 नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत आदेश जारी करते हुए मतगणना केंद्र व लघु सचिवालय के 200 मीटर के दायरे में पांच या इससे अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकेंगे। 8 अक्तूबर को मतगणना प्रक्रिया समाप्त होने तक विस्फोटक पदार्थ, आग्नेयास्त्र या किसी अन्य आक्रामक हथियार व अन्य ज्वलनशील सामग्री के प्रयोग पर पाबंदी रहेगी। 14-14 टेबल पर 8 बजे से शुरू होगी मतगणना सभी छह विधानसभाओं के लिए 14-14 टेबल पर मतगणना की जाएगी। मतगणना सुबह आठ बजे ही शुरू कर दी जाएगी। हरियाणा | दैनिक भास्कर