यूपी उपचुनाव में तस्वीर अब पूरी तरह से साफ हो चुकी है। सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच में 149 में से 54 प्रत्याशियों के पर्चे खारिज हो गए। सबसे ज्यादा मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर 22 नामांकन रद्द हुए। इधर, बस्ती से भाजपा के पूर्व सांसद और असम प्रभारी हरीश द्विवेदी ने दीपावली के पहले सनातनियों से अपील की। कहा- दीपावली में कट्टरपंथियों से खरीदारी ने करें। हरीश द्विवेदी पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री और असम के प्रभारी हैं। वे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में भी हैं। फूलपुर विधान सभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी मुजतबा सिद्दीकी के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट में एफआईआर लिखी गई है। बसपा के विधान सभा अध्यक्ष राजकुमार गौतम की शिकायत पर सराय इनायत थाने में केस दर्ज किया गया। यूपी उपचुनाव से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए नीचे दिए ब्लॉग से गुजर जाइए… यूपी उपचुनाव में तस्वीर अब पूरी तरह से साफ हो चुकी है। सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच में 149 में से 54 प्रत्याशियों के पर्चे खारिज हो गए। सबसे ज्यादा मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर 22 नामांकन रद्द हुए। इधर, बस्ती से भाजपा के पूर्व सांसद और असम प्रभारी हरीश द्विवेदी ने दीपावली के पहले सनातनियों से अपील की। कहा- दीपावली में कट्टरपंथियों से खरीदारी ने करें। हरीश द्विवेदी पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री और असम के प्रभारी हैं। वे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में भी हैं। फूलपुर विधान सभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी मुजतबा सिद्दीकी के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट में एफआईआर लिखी गई है। बसपा के विधान सभा अध्यक्ष राजकुमार गौतम की शिकायत पर सराय इनायत थाने में केस दर्ज किया गया। यूपी उपचुनाव से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए नीचे दिए ब्लॉग से गुजर जाइए… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
जान देने से पहले पत्नी को किए थे चार फोन:कानपुर में सर्राफा कारोबारी ने किया था सुसाइड; पुलिस इन पॉइंट पर कर इंवेस्टिगेशन
जान देने से पहले पत्नी को किए थे चार फोन:कानपुर में सर्राफा कारोबारी ने किया था सुसाइड; पुलिस इन पॉइंट पर कर इंवेस्टिगेशन कानपुर में सर्राफा कारोबारी ने बुधवार तड़के अपने बेडरूम में फंदा लगाकर जान दे दी थी। सुसाइड की पूरी घटना रूम में लगे CCTV में कैद हो गई। फुटेज में दिख रहा था कि कारोबारी आनंद उर्फ शेर सिंह ने एक बार फंदा लगाया तो जान बच गई। फिर दोबारा फंदा कसकर बनाया, थोड़ी देर खूब रोया और लटक गया। सुसाइड के करने के पीछे आखिर क्या कारण था? घर पर सब कुछ ठीक तो चल रहा था? परिवार में किसी से कोई अनबन तो नहीं थी? सुसाइड करने से पहले आखिर पत्नी को चार बार फोन क्यू किया था? इन सभी सवालों का जवाब पुलिस तलाश रही है। क्यों फूट-फूटकर रोया शेरा
सुसाइड करने का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शेरा कमरे में कुछ गंभीर मुद्रा में सोचते हुए इधर-उधर टहलते दिखाई देते है। इसके बाद गले में फंदा डालने से पहले भी वह फंदे को पकड़ कर फूट-फूटकर रोते है। इसके बाद भी जब कुछ समझ नहीं आता है तो फंदा गले में डालकर फांसी पर झूल जाते है और तड़प-तड़प कर तोड़ देते हैं। कुछ देर पहले पत्नी से की थी बातचीत
आनंद के घर वालों के मुताबिक मंगलवार रात फांसी पर झूलने से पहले उसने अपनी पत्नी प्रीति से फोन पर बातचीत भी की थी, तब तक भी सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था। घटना वाले दिन प्रीति अपनी बेटी ऐश्वर्या के साथ मायके में थी। इस पूरे घटना क्रम से हालांकि परिजन भी बोलने से कतरा रहे हैं। तीसरी मंजिल में जाकर की थी खुदकुशी
आनंद के परिवार में पत्नी प्रीति, बेटा राजवीर और बेटी ऐश्वर्या है। साथ में छोटा भाई अमन सिंह और मां मंजू सिंह रहती हैं। घटना वाले दिन प्रीति बेटी के साथ मायके में थी। घर में आनंद और बेटा राजवीर ही था। बिरहाना रोड स्थित मकान में सबसे नीचे गोकुल ज्वैलर्स और दो-तीन दुकानें छोड़कर दीप ज्वैलर्स के नाम से आनंद के दो शोरूम है। गोकुल में वह खुद बैठते थे और दीप में छोटा भाई अमन सिंह बैठता है। मकान की दूसरी मंजिल पर पूरा परिवार रहता है। जानकारी के मुताबिक रात में आनंद ने खाना खाने के बाद फोन पर पत्नी से बात करते हुए ऊपर चले गए। रात करीब सवा एक बजे आनंद ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह बेटा राजवीर पिता को जगाने पहुंचा तो कमरे का नजारा देख उसके होश उड़ गए। घर वाले भी बोलने को तैयार नहीं
कलेक्टरगंज इंस्पेक्टर ललित कुमार ने बताया कि जांच में प्रथम दृष्ट्या मामला घरेलू विवाद का लग रहा है। हालांकि घर वाले कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। अंतिम संस्कार होने के बाद घर वालों से बातचीत की जाएगी। आखिर ऐसा क्या हुआ जिसको लेकर अचानक से आनंद इतने तनाव में चले गए। सर्राफा कारोबारी के सुसाइड करने के बाद उनके द्वारा उठाए गए इस कदम ने सभी को चौंका दिया। हर किसी ने एक ही बात कही शेरा ऐसा कमजोर तो नहीं था, फिर आखिर ऐसी क्या मजबूरी आई जो उसने इतना बड़ा कदम उठाया। पोस्टमॉर्टम हाउस में भी सभी इसी बात में आपस में चर्चा करते दिखे। नहीं मिले पुलिस को इन 5 सवालों के जवाब
Meerut News: सांसद कंगना रनौत के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन, मुकदमा दर्ज कराने को लेकर थाने का किया घेराव
Meerut News: सांसद कंगना रनौत के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन, मुकदमा दर्ज कराने को लेकर थाने का किया घेराव <p style=”text-align: justify;”><strong>Meerut News:</strong> बीजेपी सांसद कंगना रनौत की किसानों पर की गई टिप्पणी का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है. किसान संगठन कंगना रनौत के बयान को लेकर बेहद गुस्से में हैं और लगातार आंदोलन भी कर रहें हैं. मेरठ में भारतीय किसान यूनियन किसान क्रांति संगठन के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने कंकरखेड़ा थाने का घेराव कर दिया और जमकर नारेबाजी भी की. कंगना रनौत की गिरफ्तारी की मांग की गई और पूरी न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दे डाली गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>भारतीय किसान यूनियन किसान क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन मलिक के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर कंकरखेड़ा थाने पहुंचे थे. किसानों ने थाने के बाहर ही ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी कर डाली और रास्ता जाम कर दिया. ट्रैक्टर-ट्रॉली की वजह से मेन रोड पर भी जाम लग गया. किसान हंगामा करते हुए थाने में दाखिल हो गए, जबकि बाकी किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली पर ही बैठे रहे और कुछ अन्य किसान थाना परिसर में नारेबाजी करने लगे. कंगना रनौत को गिरफ्तार करो गिरफ्तार करो के नारे लगाए जा रहे थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>उन्हें किसानों से माफी मागना चाहिए</strong><br />किसान बेहद गुस्से में भी नजर आ रहे थे कि किसान देश की रीढ़ है, लेकिन सांसद कंगना रनौत ने किसानों को लेकर फिर भी गलत बयान दे डाला. बता दें कि भाकयू किसान क्रांति संगठन लगातार बीजेपी सांसद कंगना रनौत के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन कर रहा है और कंगना रनौत की गिरफ्तारी की मांग भी. भाकयू किसान क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन मलिक ने कहा कि कंगना रनौत ने किसानों को आतंकवादी तक कह डाला और उन पर कई और गंभीर आरोप लगाए. उन्हें किसानों से माफी मांगनी चाहिए और कंगना की जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>थाने में किसानों ने दिया शिकायती पत्र</strong><br />किसान आर पार की लड़ाई के मूड में नजर आ रहे थे. भारतीय किसान यूनियन किसान क्रांति के लेटर पेड पर शिकायत की है और बीजेपी सांसद कंगना रनौत पर मुकदमे की मांग कर डाली है. किसानों ने कंकरखेड़ा थाना प्रभारी योगेश शर्मा से बातचीत कर शिकायती पत्र दिया. किसानों ने साफ कह दिया कि आज तभी घर जाएंगे जब कंगना रनौत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा, वर्ना ट्रैक्टर ट्रॉली भी थाने में और बाहर ही खड़े रहेंगे और किसान भी थाने में ही जमे रहेंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने शिकायत मुंबई भेजने की कही बात</strong><br />कंकरखेड़ा थाना पुलिस लगातार किसानों को समझाने में जुटी हुई थी, लेकिन किसान कंगना रनौत के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने की मांग पर अड़े थे और तभी थाने से जाने की बात कह रहे थे. सीओ दौराला शुचिता सिंह भी मौके पर पहुंची और किसानों को समझाया कि मुंबई में कंगना रनौत के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है और आप लोगों का शिकायती पत्र भी वहीं भेज दिया जाएगा. ये आश्वासन मिलने के बाद किसान शांत हो गए और ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर वापिस चले गए. किसानों के जाने के बाद पुलिस अधिकारियों और थाने के स्टाफ ने राहत की सांस ली.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-politics-samajwadi-party-chief-akhilesh-yadav-vs-cm-yogi-adityanath-on-bulldozer-2776483″>अखिलेश यादव ने एक तीर से किए कई निशाने! बुलडोजर के बहाने CM योगी पर कर दिया बड़ा जुबानी हमला</a></strong></p>
हिसार लोकसभा क्षेत्र में 35.3% ने नहीं डाली वोट:प्रत्याशियों को छूटे पसीने; दुष्यंत के उचाना में संख्या ज्यादा, आदमपुर में सबसे कम
हिसार लोकसभा क्षेत्र में 35.3% ने नहीं डाली वोट:प्रत्याशियों को छूटे पसीने; दुष्यंत के उचाना में संख्या ज्यादा, आदमपुर में सबसे कम हरियाणा के हिसार लोकसभा सीट पर 25 मई शनिवार को 64.7 प्रतिशत मतदान हुआ है। पिछले चुनावों को देखें तो ये 20 साल के इतिहास में सबसे कम है। 2019 में इस सीट पर 72.43 प्रतिशत मतदान हुआ था। पांच साल बाद इस बार मतदान में 7.73 प्रतिशत की गिरावट हुई है। इसी प्रकार वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां मतदान का प्रतिशत 76.17 रहा था। इस बार यहां 35.3% मतदाता वोट डालने ही नहीं पहुंचे। हिसार क्षेत्र में अब मतदान कम होने से राजनीतिक दलों के पसीने छूट गए हैं। मतदान कम होने का कारण गर्मी को भी माना जा रहा है। हिसार में शनिवार को तापमान 44.8 डिग्री तक पहुंच गया था। इसके साथ ही लोगों का घर से निकलने का जोश कम रहा। ग्रामीण क्षेत्र में इस बार स्थिति खराब रही और वोटर ज्यादा बाहर नहीं निकले। यही चिंता कांग्रेस, जजपा और इनेलो को हो रही है। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार हिसार लोकसभा सीट में 6 लाख 31 हजार 329 मतदाता वोट डालने ही नहीं गए। पूर्व डिप्टी सीएम के हलके उचाना कलां में 79 हजार 346 लोगों ने वोट नहीं डाला। वहीं आदमपुर हलके में वोट न डालने वालों की संख्या सबसे कम 56921 रही। देखें कहां-कितने वोट नहीं पड़े किस विधानसभा में कितने वोट पोल हुए ऐसे बढ़ता गया मतदान
सुबह 9 बजे : 7.44 प्रतिशत
सुबह 11 बजे : 22.18 प्रतिशत
दोपहर 1 बजे : 34.99 प्रतिशत
दोपहर तीन बजे : 46.26 प्रतिशत
शाम पांच बजे : 53 प्रतिशत
फाइनल : 64.7 प्रतिशत शाम छह बजे के बाद 3300 वोट डले
हिसार लोकसभा सीट पर शाम छह बजे मतदान खत्म हो गया था, लेकिन छह बजे के बाद करीब 3300 वोट हिसार जिले की 7 विधानसभा में पोल हुए। उनके वोट डलवाने के बाद पोलिंग पार्टियां ईवीएम जमा करवाने के लिए रवाना हुई। इस दौरान कोई विवाद नहीं हुआ। पुलिस कर्मचारियों ने गेट को छह बजे बंद कर दिया था।