बठिंडा | अलग-अलग सड़क हादसों में जख्मी चार लोगों संस्था ने अस्पताल पहुंचाया । अमरीक सिंह रोड पर अन्नपूर्णा मंदिर के पास एक ई रिक्शा और बाइक की टक्कर में एक घायल हो गया । सहारा वर्कर राजेंद्र कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और घायल बलदेव सिंह को अस्पताल पहुंचाया। बठिंडा गोनियाना रोड पर गिलपत्ती के पास रात 10.30 बजे एक टेंपो और मोटरसाइकिल रेहड़ी की टक्कर हो गई। टेंपो चालक गंभीर घायल हो गया। संस्था के वर्करों ने घायल जगदीश सिंह को अस्पताल में दाखिल करवाया। बठिंडा | अलग-अलग सड़क हादसों में जख्मी चार लोगों संस्था ने अस्पताल पहुंचाया । अमरीक सिंह रोड पर अन्नपूर्णा मंदिर के पास एक ई रिक्शा और बाइक की टक्कर में एक घायल हो गया । सहारा वर्कर राजेंद्र कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और घायल बलदेव सिंह को अस्पताल पहुंचाया। बठिंडा गोनियाना रोड पर गिलपत्ती के पास रात 10.30 बजे एक टेंपो और मोटरसाइकिल रेहड़ी की टक्कर हो गई। टेंपो चालक गंभीर घायल हो गया। संस्था के वर्करों ने घायल जगदीश सिंह को अस्पताल में दाखिल करवाया। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

फतेहगढ़ साहिब में ट्रक और बाइक की टक्कर:हादसे में एएसआई की मौत, ड्यूटी से घर लौट रहा था पुलिसकर्मी
फतेहगढ़ साहिब में ट्रक और बाइक की टक्कर:हादसे में एएसआई की मौत, ड्यूटी से घर लौट रहा था पुलिसकर्मी फतेहगढ़ साहिब में हिट एंड रन केस में एएसआई की जान चली गई। गुनिया माजरी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक पर जा रहे एएसआई को टक्कर मारी। हादसे में एएसआई गुरमेल सिंह (55) की मौत हो गई। वहीं आरोपी ट्रक समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। ड्यूटी से घर जा रहा था एएसआई जानकारी के अनुसार गांव गुनिया माजरी के रहने वाले गुरमेल सिंह फतेहगढ़ साहिब में एमटी ब्रांच में तैनात था। ड्यूटी खत्म करने के बाद बाइक पर घर जा रहा था। गांव के पास ही ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में गुरमेल सिंह की मौत हो गई। बस्सी पठाना के डीएसपी मोहित सिंगला ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अज्ञात ट्रक चालक खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुटी है।

खन्ना में फौजी और उसकी पत्नी का हंगामा:इंस्पेक्टर को दी गालियां, एएसआई की फाड़ी वर्दी, बेटे का चालान काटने पर भड़के
खन्ना में फौजी और उसकी पत्नी का हंगामा:इंस्पेक्टर को दी गालियां, एएसआई की फाड़ी वर्दी, बेटे का चालान काटने पर भड़के खन्ना के समराला में भारतीय सेना के एक जवान ने अपनी पत्नी संग हंगामा खड़ा कर दिया। इस फौजी और उसकी पत्नी ने पुलिस पार्टी से बहसबाजी की। नाके पर तैनात इंस्पेक्टर और अन्य पुलिस कर्मियों को गालियां दीं। एएसआई से धक्का मुक्की करते हुए वर्दी फाड़ दी। घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है। इसे लेकर समराला थाने में फौजी गुरप्रीत सिंह निवासी गांव खैहरा हाल निवासी हरनाम नगर समराला और उसकी पत्नी कुलदीप कौर के खिलाफ केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने लगाया था स्पेशल नाका ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज इंस्पेक्टर कुलजीत सिंह के अनुसार उन्होंने अपनी टीम समेत समराला के मैन चौक पर स्पेशल नाकाबंदी की थी। शुक्रवार की रात सवा 8 बजे का समय था कि जश्नप्रीत सिंह को रोका गया। बाइक की नंबर प्लेट आधी टूटी थी। उसके पास कोई कागजात नहीं था। पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 207 के तहत बाइक को जब्त कर लिया। जश्नप्रीत सिंह ने अपने घर फोन किया। जिसके बाद अल्टो कार में उसका पिता गुरप्रीत सिंह और माता कुलदीप कौर आए। गुरप्रीत सिंह ने शराब पी रखी थी। उसने पुलिस को बुरा भला बोलना शुरू कर दिया। एएसआई के साथ की धक्का मुक्की कुलदीप कौर ने अपने पति को रोकने की बजाय उसका साथ दिया। दोनों पुलिस को गालियां देने लगे। इंस्पेक्टर के मुताबिक उन्होंने दोनों को काफी समझाने की कोशिश की। लेकिन वे नहीं माने और गलत व्यवहार जारी रखा। इसी बीच गुरप्रीत सिंह और उसकी पत्नी ने नाके पर तैनात एएसआई तेजिंदर सिंह से धक्का मुक्की करते हुए उसकी वर्दी के बटन तोड़ दिए। इसके बाद समराला थाने से फोर्स बुलाई गई और पति पत्नी को मौके पर ही पकड़ लिया गया। अदालत ने दोनों को जेल भेजा समराला थाना एसएचओ दविंदरपाल सिंह ने बताया कि इंस्पेक्टर कुलजीत सिंह के बयानों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 132, 221 के तहत गुरप्रीत सिंह और कुलदीप कौर के खिलाफ केस दर्ज करके दोनों को गिरफ्तार किया गया। शनिवार को दोनों को समराला की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने दोनों को लुधियाना जेल भेजने के आदेश जारी किए। इन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। एसएचओ ने बताया कि गुरप्रीत सिंह ने भारतीय सेना में अपनी सर्विस पूरी होने के बाद 2 साल की एक्सटेंशन ली है। इन दिनों वह 1 महीने की छुट्टी पर आया हुआ था। पुलिस सेना के अधिकारियों को भी सूचित करेगी और फौजी की यूनिट में सूचना दी जाएगी। ताकि उसके खिलाफ सेना में भी एक्शन लिया जाए।

फाजिल्का में कार की टक्कर से महिला की मौत:दादा और पौता गंभीर घायल, बाइक सवार होकर जा रहे थे तीनों
फाजिल्का में कार की टक्कर से महिला की मौत:दादा और पौता गंभीर घायल, बाइक सवार होकर जा रहे थे तीनों फाजिल्का में लाधुका के नजदीक शनिवार देर शाम एक सड़क हादसा हो गया। बाइक पर सवार होकर अपने पोते सहित जा रहे पति पत्नी को पीछे से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी l हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि महिला का पति और पौता जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है l हादसे में घायल हुए नौजवान अजय सिंह ने बताया कि वह ईंट भट्ठे पर काम करते हैं l आज भट्ठे पर मिट्टी आई थी l इसी के तहत वह अपने दादा और दादी के साथ बाइक पर सवार होकर ईंट भट्ठे पर जा रहे थे। गांव लधुका के नजदीक पीछे से आई एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे उसकी दादी प्रीतो बाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वह और उसका दादा बुध सिंह जख्मी हो गए l दोनों घायलों को इलाज के लिए फाजिल्का की सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है l सूचना पुलिस को दी गई है l अजय सिंह का कहना है कि जहां इस हादसे में उसकी दादी की मौत हुई है l वहीं उसे और उसके दादा को काफी छोटे आई हैं l