बठिंडा | अलग-अलग सड़क हादसों में जख्मी चार लोगों संस्था ने अस्पताल पहुंचाया । अमरीक सिंह रोड पर अन्नपूर्णा मंदिर के पास एक ई रिक्शा और बाइक की टक्कर में एक घायल हो गया । सहारा वर्कर राजेंद्र कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और घायल बलदेव सिंह को अस्पताल पहुंचाया। बठिंडा गोनियाना रोड पर गिलपत्ती के पास रात 10.30 बजे एक टेंपो और मोटरसाइकिल रेहड़ी की टक्कर हो गई। टेंपो चालक गंभीर घायल हो गया। संस्था के वर्करों ने घायल जगदीश सिंह को अस्पताल में दाखिल करवाया। बठिंडा | अलग-अलग सड़क हादसों में जख्मी चार लोगों संस्था ने अस्पताल पहुंचाया । अमरीक सिंह रोड पर अन्नपूर्णा मंदिर के पास एक ई रिक्शा और बाइक की टक्कर में एक घायल हो गया । सहारा वर्कर राजेंद्र कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और घायल बलदेव सिंह को अस्पताल पहुंचाया। बठिंडा गोनियाना रोड पर गिलपत्ती के पास रात 10.30 बजे एक टेंपो और मोटरसाइकिल रेहड़ी की टक्कर हो गई। टेंपो चालक गंभीर घायल हो गया। संस्था के वर्करों ने घायल जगदीश सिंह को अस्पताल में दाखिल करवाया। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

गुरदासपुर में फायरिंग का VIDEO:युवक गिरफ्तार, शिवसेना नेता समेत दो पर FIR; शिवसेना हिंदुस्तान के नेता का फोटो हथियारों संग वायरल
गुरदासपुर में फायरिंग का VIDEO:युवक गिरफ्तार, शिवसेना नेता समेत दो पर FIR; शिवसेना हिंदुस्तान के नेता का फोटो हथियारों संग वायरल गुरदासपुर में युवक ने हवाई फायरिंग की है, जिसका वीडियो तेजी से ने सोशल मीडिया पर वायरल है। मामले में पुलिस ने शिवसेना नेता रोहित अबरोल और उनके समर्थक रुताश भोला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एसएसपी गुरदासपुर आदित्य ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए रोहित अबरोल को गिरफ्तार कर लिया है। रुताश भोला अभी फरार है। छह-सात महीने पहले धारीवाल निवासी रुताश भोला का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में वह गोलियां चलाते हुए दिख रहा था। एसएसपी आदित्य लगातार कानून व्यवस्था को मजबूत करने में जुटे हैं। वे रात में भी सड़कों पर निकलकर पीसीआर कर्मियों से बातचीत करते हैं। वे पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा और चेकिंग में कोई लापरवाही न बरतने की हिदायत दे रहे हैं। इससे पहले उन्होंने कई सुस्त पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की है। शिवसेना हिंदुस्तान के नेता रोहित अबरोल का भी हथियारों के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुलिस ने इस मामले में भी कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

फाजिल्का में दो हत्यारों को उम्रकैद की सजा:ताश खेलते समय ईंट से हमला कर हत्या की; 10 हजार का जुर्माना भी लगा
फाजिल्का में दो हत्यारों को उम्रकैद की सजा:ताश खेलते समय ईंट से हमला कर हत्या की; 10 हजार का जुर्माना भी लगा फाजिल्का में जिला और सेशन जज मैडम जतिंदर कौर की अदालत ने कत्ल के एक केस में दो दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है l 4 फरवरी 2019 को धारा 302 का पर्चा दर्ज हुआ था l काठगढ़ गांव में ताश खेल रहे नौजवानों में किसी बात को लेकर हुई तू तू मैं मैं के बाद हुए झगड़े दौरान ईंट से वार कर जगदीश सिंह नामक लड़के की हत्या कर दी गई थी l जानकारी के मुताबिक केस में थाना वेरोका में एफआईआर नंबर 15 तारीख 4 फरवरी 2019 अधीन धारा 302 आईपीसी दर्ज की गई थी l जिसके अनुसार दोषी हरजिंदर सिंह और हरमीत सिंह निवासी गांव काठगढ़ तहसील जलालाबाद जिला फाजिल्का ने गांव के ही जगदीश सिंह नाम के लड़के को मार दिया था l सबूत के आधार पर मानयोग जिला और सेशन जज जतिंदर कौर की अदालत ने दोषियों को उम्र कैद की सजा और 10 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है l जुर्माना अदा न करने पर 1 साल और जेल में रहना होगा l गांव में नौजवान ताश खेल रहे थे l जिस दौरान आपस में किसी बात को लेकर तू तू मैं मैं हो गई l जिसके बाद झगड़ा हो गया था l तो दोनों दोषियों द्वारा ईंट से वार कर जगदीश सिंह की हत्या कर दी गई थी l

लुधियाना में धारदार हथियारों से व्यक्ति पर हमला:कटी उंगलियां लेकर अस्पताल पहुंचा,बीड़ी खरीदते समय बदमाशों ने किया अटैक
लुधियाना में धारदार हथियारों से व्यक्ति पर हमला:कटी उंगलियां लेकर अस्पताल पहुंचा,बीड़ी खरीदते समय बदमाशों ने किया अटैक पंजाब के लुधियाना में बीती रात एक व्यक्ति पर कुछ अज्ञात लोगों ने धारदार हथियारों के साथ हमला कर दिया। व्यक्ति पर अटैक इतना जबरदस्त तरीके से किया गया कि उसके सिर की हड्डी बाहर आ गई। वहीं उसकी हाथ की उंगलियां बदमाशों ने काट दी। घायल अवस्था में हाथ में उंगलियां लेकर पीड़ित व्यक्ति अस्पताल पहुंचा। खून से लथपथ हालत में व्यक्ति को देखकर डॉक्टर भी दंग रह गए। घायल को प्राथमिक उपचार देकर तुरंत पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया। घायल की करीब 3 से 4 उंगलियां हाथ से अलग हो गई। काम से घर लौटते समय हुआ हमला जानकारी देते हुए घायल राहुल शर्मा ने कहा कि वह प्रिटिंग का काम करता है। काम से वापस घर लौटते समय शिव पुरी चौक के पास एक पान के खोखे पर बीड़ी का पैकेट खरीदने के लिए वह रुक गया। इतने में कुछ लोगों ने उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। वह जब तक उन लोगों को देख या समझ पाता उन लोगों ने उस पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर दिए। राहुल मुताबिक उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। नशेड़ी और लुटेरों पर हमले का शक राहुल ने कहा कि उसे शक है कि नशेड़ी या लुटेरों ने उस पर लूट की नीयत से हमला किया है। धारदार हथियारों से अपना बचाव करने के लिए उसने अपना हाथ आगे किया लेकिन बदमाशों ने धारदार हथियार से उसकी दाएं हाथ की 4 उंगलियां काट दी। किसी तरह वह कुछ उंगलियां लेकर अस्पताल तक पहुंचा लेकिन हालत गंभीर देख उसे डाक्टरों ने प्राइवेट अस्पताल या पीजीआई जाने के लिए कहा है। जिंदगी भर के लिए हुआ नकारा उंगलियों की हालत से अब लग रहा है कि जिंदगी भर उसका हाथ काम नहीं कर सकेगा। वह पूरी जिंदगी नकारा होकर रह गया है। राहुल ने प्रशासन से मांग की है कि हमला करने वाले लुटेरों को पुलिस प्रशासन जल्द काबू करे। वह हालत स्वस्थ होने पर पुलिस को भी सूचित करेगा।